देश में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. हमारे भारत देश में त्योहारों के दौरान सोना खरीदने का पुराना रिवाज है. अक्सर लोग त्योहारों के दौरान सोने के आभूषण, सिक्के और सोने से बने अन्य सामानों की खरीद में निवेश करते हैं. ऐसे में यह ध्यान रखना जरूरी है कि हमें सोने में निवेश के लिए कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए. अगर सोने के निवेश में सावधानी नहीं बरती गई तो यह फायदे की जगह घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
डिजिटल गोल्ड खरीदने में अधिक लाभ
मौजूदा समय में लोगों की दिलचस्पी फिजिकल गोल्ड की जगह डिजिटल गोल्ड में बढ़ रही है. डिजिटल गोल्ड में निवेश करने से टैक्स संबंधी कुछ फायदे भी मिलते हैं, इसलिए यह निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित होता है. इन दिनों डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश करने से निवेशक इलेक्ट्रॉनिक रूप से सोना खरीद और बेच सकते हैं. इससे वे सोने के दाम बढ़ने पर मुनाफा कमा सकते हैं और उन्हें कोई मेकिंग चार्ज नहीं देना होगा. ईटीएफ के माध्यम से सोना खरीदना उन इकाइयों में किया जाता है जहां एक इकाई एक ग्राम की होती है.
कैरेट का रखें ध्यान
कैरेट सोने की शुद्धता मापने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है. कैरेट जितना अधिक होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा. अधिक कैरेट का अर्थ है अधिक कीमत. इसी तरह, कैरेट जितना कम होगा, सोना उतना ही सस्ता होगा. कई बार ज्वैलर्स सोने के गहने खरीदते वक्त ग्राहकों से 24 कैरेट चार्ज करते हैं.
सम्बंधित : – जानिए इंडियन डिजिटल करेंसी के बारे में, कब हो सकती है ये लांच
कम रकम में भी SIP के जरिए की जा सकती है सोने की खरीदारी
SIP की सुविधा से भी कोई डिजिटल सोना खरीद सकता है. आप 500 रुपए की राशि से भी आप सोना खरीद सकते हैं. ऐसी खरीदारी करने पर आपके खाते से SIP राशि काट ली जाती है. गोल्ड एसआईपी में निवेश करने के लिए किसी डीमैट खाते की आवश्यकता नहीं है. इसमें कई कंपनियां गोल्ड फंड ऑफ फंड्स इश्यू करती हैं. इनमें आप SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. कई भुगतान ऐप भी वर्तमान में डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा प्रदान करते हैं.
सम्बंधित : – क्यों होता है बैंकों का लाइसेंस रद्द, क्या है RBI की Guideline
हॉलमार्क ज्वैलरी ही सिर्फ खरीदें
हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा निर्धारित की जाती है. यह संगठन उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही गुणवत्ता के स्तर की जाँच करता है. अगर गहनों पर सोने की हॉलमार्क लगी हो तो इसका मतलब है कि इसकी शुद्धता प्रमाणित है, लेकिन कई जौहरी बिना जांच प्रक्रिया पूरी किए हॉलमार्क लगाते हैं. ऐसे में यह देखना जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजिनल है या नहीं?