ग्रहों के आधार पर सप्ताह के सातों दिनों का नामकरण किया गया है. सात दिन विभिन्न देवताओं को समर्पित हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक दिन किसी न किसी ग्रह के लिए होता है और इसी के अनुसार देवताओं की पूजा की जाए तो भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में भगवान की कृपा बनी रहे, तो आपको पता होना चाहिए कि सप्ताह का कौन सा दिन किसी देवी-देवता को समर्पित है और उस दिन किसी न किसी भगवान की पूजा अवश्य की जाती है. आज हम आपको शुक्रवार को किस देवता की पूजा करनी चाहिए बताएंगे.
शुक्रवार के दिन करें इनकी पूजा
शुक्रवार का दिन संतोषी मां को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ज्योतिषियों के अनुसार अगर इस दिन घर की महिलाएं पूजा करती हैं तो यह शुभ होता है और धन-धान्य से भरपूर होता है. इसके साथ ही शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों का कारक भी माना जाता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
आपको बता दें मान्यताओं के मुताबिक अगर आप लगातार 16 शुक्रवार के दिन व्रत रखेंगे, तो ये आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. साथ ही आपको इस दिन गुलाबी, लाल व श्वेत वस्त्र पहनने चाहिए, क्योंकि इन रंगों के वस्त्र पहनना शुक्रवार के दिन शुभ माना जाता है. यह दिन देवी लक्ष्मी के अलावा शक्ति की देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भी बेहद खास माना गया है.
व्रत करने से मिलेंगे लाभ
शुक्रवार का व्रत कई कारणों से मनाया जाता है. इसमें जहां कोई सुखी जीवन के लिए व्रत रखता है तो कोई संतान प्राप्ति के लिए तो कोई विवाह की आशा से व्रत रखता है. मान्यता के अनुसार विघ्नों को दूर करने के लिए शुक्रवार का व्रत करना अत्यंत लाभकारी होता है.
शुक्रवार को क्या काम नहीं करना चाहिए?
यदि आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का व्रत रखे हैं, तो इस दिन आपको भूल कर भी किसी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए और साथ ही यदि आप महालक्ष्मी की पूजा करते हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि शुक्रवार के दिन आपको भूल कर भी किसी महिला, कन्या या किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए. क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि महिलाओं का अपमान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण आप माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से वंचित हो सकते हैं. और यदि आप शुक्रवार का व्रत रखते हैं तो आपको मास या मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है, और घर में दरिद्रता आती है.
शुक्रवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए?
शुक्रवार का दिन मां भगवती और शुक्र ग्रह का दिन होता है, इस दिन सिंगार का सामान और घर का डेकोरेशन से जुड़ी किसी भी वस्तु को खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन पूजा–पाठ का सामान, वाहन, भूमि–भवन आदि खरीदने से बचना चाहिए.