SDM Full Form In Hindi – एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने?

आज हम आपको SDM Full Form In Hindi – एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

एसडीएम(SDM) एक उच्च रैंक का सरकारी अधिकारी होता है. राज्य प्रशासनिक सेवा में एसडीएम (SDM) का पद सबसे ऊपर होता है. हम आपको बता दें कि भारत के प्रत्येक राज्यों के जिले को कई उपखंड में बांटा गया है. प्रत्येक जिलों के उपखंड का नेतृत्व एसडीएम (SDM) अधिकारी ही करते हैं, साथ ही हम बता दें कि प्रत्येक उपखंड के आकार के ऊपर यह निर्भर करता है, कि उस जिले में एक से अधिक तहसील हो सकते हैं. प्रत्येक उपखंड के तहसीलदारों का सीधा नियंत्रण एसडीएम (SDM) के पास होता है, और प्रत्येक जिले का जिला अधिकारी और उसके उपखंड के तहसीलदारों के बीच पत्राचार का एक माध्यम एसडीएम (SDM) ही होता है.

एसडीएम (SDM) कैसे बने ? (SDM kaise bane)

प्रत्येक राज्य प्रशासनिक सेवा में जो कुछ उच्च पद होते हैं, उन पदों में से एसडीएम भी एक उच्च पद है, और यही कारण है, कि समाज में SDM को सम्मान के साथ ही एक प्रतिष्ठित जीवन मिलता है, भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एसडीएम चयन के लिए प्रशासनिक सेवा द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, साथ ही हम आपको बता दें, कि एसडीएम का पद पाने के लिए 2 तरीके होते हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. 

State PSC exam

PSC के एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्नातक की परीक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होगा. जिसके बाद अगर आप PSC की परीक्षा में top ranks में आते है, तो आपको ट्रेनिंग के बाद SDM का पद प्राप्त होता, और कुछ वर्षों प्रमोशन के बाद आप DM भी बन सकते है.

Union Service Public Commission (UPSC)

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं, कि UPSC की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने बाद आप UPSC की परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें सफलता प्राप्त करने के बाद IAS officer (SDM) बन सकते है, और प्रमोशन के बाद आपको DM का पद प्राप्त हो सकता है.

एक जिले में कितने एसडीएम होते हैं?

1 जिले में मुख्य रूप से जितने तहसील होते हैं उसी अनुसार उतने ही एसडीएम अधिकारी हो सकते हैं.

SDM की भी एग्जाम को तीन भागों में बाँटा गया है?

Preliminary Exam

अगर आप PCS की प्रीलिम्स परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप इसके अगले Mains Exam (मुख्य परीक्षा) के लिए तैयारी कर सकते हैं, प्रीलिम्स एग्जाम में आपके अधिकतर प्रश्न General Studies, GK, History जैसे विशेष से पूछे जाते हैं, साथ ही आप जिस राज्य में PCS की परीक्षा देते हैं, आपको उसी राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, यह एग्जाम स्टेट लेवल एग्जाम होते हैं, यह परीक्षा Objective Type की होती है. जो कि लिखित पेपर में होता है.

Mains Exam

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आपको Mains Exam में बैठने दिया जाता है, यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है, इसमें आपके Objective प्रश्न नहीं होते हैं. Mains Exam प्रारंभिक परीक्षा से अधिक कठिन होती है. इस एग्जाम में भी General Studies, Gk, Hindi एवं अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट प्रश्न ही पूछे जाते हैं. साथ ही इस परीक्षा में आपसे कई प्रकार के निबंध भी पूछे जा सकते हैं.

अगर आप Mains की परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

Interview

अगर आप Mains Exam में पास हो जाते हैं तो आपको इसके अगले भाग यथार्थ Interview के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में आपको बहुत से सवाल पूछे जाते हैं, जो आपके आस-पास आदि से संबंधित हो सकते हैं, तो आपको उसमें भी पास होना पड़ता है. इंटरव्यू एक मौखिक टेस्ट के जैसा ही होता है, यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं, तो आप आगे एसडीएम बन सकते हैं.

एसडीएम (SDM) बनने के लिए योग्यता (sdm banne ke liye yogyata)

एसडीएम बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(Graduation) की डिग्री प्राप्त करनी होगी. उसके बाद ही आप एसडीएम के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एसडीएम (SDM) बनने के लिए आयु सीमा (sdm banne ke liye age limit)

हम आपको बता दें कि एसडीएम की परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है.

  • एसडीएम बनने के लिए सामान्य वर्ग की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
  • एसडीएम बनने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
  • वही अनुसूचित जाति (SC) और जन जाति (ST) के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

एसडीएम (SDM) की सैलरी कितनी होती है? (sdm ki salary kitni hoti hai)

एसडीएम(SDM) की सैलरी प्रतिमाह 56,100 रुपये होती है, और इसके अलावा एसडीएम को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे रहने के लिए घर, पुलिस सिक्योरिटी (Police Security), फ्री इंटरनेट कनेक्शन (Free Internet Connection), चिकित्सा (Medical Allowances) और साथ ही चलाने के लिए एक मुफ्त गाड़ी भी उपलब्ध कराई जाती है.

एसडीएम (SDM) के क्या कार्य होते हैं? (sdm ke karya kya hai)

एसडीएम(SDM) ऑफिसर अपने निर्धारित क्षेत्र में आने वाले सभी भूमिगत कार्यों को करता है, और इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां एसडीएम ऑफिसर का कार्य करने का अधिकार होता है, जैसे कि राजस्व समारोह, हथियारों का लाइसेंस देना, विवाह का पंजीकरण, वाहनों का पंजीकरण, चुनाव के काम, राजस्व कामकाज, ओबीसी, डोमिसाइल और प्रमाण पत्र जारी करना आदि एसडीएम के मुख्य कार्य होते हैं, यह सभी कार्य एसडीएम द्वारा ही कराए जाते हैं.

FAQ

1. SDM का फुल फॉर्म क्या होता है ? (sdm ka full form kya hota hai)

एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate जिस का हिंदी में अर्थ उप प्रभागीय न्यायाधीश होता है.

2. SDM बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ? (sdm banne ke liye kya qualification chahiye)

एसडीएम बनने के लिए न्यूनतम योग्यता Graduation/ स्नातक निर्धारित की गयी है.

3. SDM बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? (sdm banne ke liye kya age limit)

21 वर्ष 

4. एसडीएम बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है ? (sdm banne ke liye kaun sa exam dena padta hai)

एसडीएम बनने के लिए UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) या PCS दोनों में से किसी एक परीक्षा को पास करना होता है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको SDM Full Form In Hindi – एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

भारत के 7 नाम कौन-कौन से हैं?

सूरज धरती से कितना दूर है?

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?

बायोडाटा किसे कहते हैं?

वायु प्रदूषण क्या है? वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी।

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

निःशुल्क सिलाई मशीन योजना 2023 – Haryana Free Sewing Machine Scheme 2023

फ्री सिलाई मशीन योजना 2023:- फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत...

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना 2023 – Haryana Free Scooty Scheme 2023

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना:- हरियाणा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों/कॉलेज में...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

आज हम आपको SDM Full Form In Hindi - एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

एसडीएम(SDM) एक उच्च रैंक का सरकारी अधिकारी होता है. राज्य प्रशासनिक सेवा में एसडीएम (SDM) का पद सबसे ऊपर होता है. हम आपको बता दें कि भारत के प्रत्येक राज्यों के जिले को कई उपखंड में बांटा गया है. प्रत्येक जिलों के उपखंड का नेतृत्व एसडीएम (SDM) अधिकारी ही करते हैं, साथ ही हम बता दें कि प्रत्येक उपखंड के आकार के ऊपर यह निर्भर करता है, कि उस जिले में एक से अधिक तहसील हो सकते हैं. प्रत्येक उपखंड के तहसीलदारों का सीधा नियंत्रण एसडीएम (SDM) के पास होता है, और प्रत्येक जिले का जिला अधिकारी और उसके उपखंड के तहसीलदारों के बीच पत्राचार का एक माध्यम एसडीएम (SDM) ही होता है.

एसडीएम (SDM) कैसे बने ? (SDM kaise bane)

प्रत्येक राज्य प्रशासनिक सेवा में जो कुछ उच्च पद होते हैं, उन पदों में से एसडीएम भी एक उच्च पद है, और यही कारण है, कि समाज में SDM को सम्मान के साथ ही एक प्रतिष्ठित जीवन मिलता है, भारत के प्रत्येक राज्य के लिए एसडीएम चयन के लिए प्रशासनिक सेवा द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है, साथ ही हम आपको बता दें, कि एसडीएम का पद पाने के लिए 2 तरीके होते हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. 

State PSC exam

PSC के एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्नातक की परीक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण करना होगा. जिसके बाद अगर आप PSC की परीक्षा में top ranks में आते है, तो आपको ट्रेनिंग के बाद SDM का पद प्राप्त होता, और कुछ वर्षों प्रमोशन के बाद आप DM भी बन सकते है.

Union Service Public Commission (UPSC)

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं, कि UPSC की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने बाद आप UPSC की परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें सफलता प्राप्त करने के बाद IAS officer (SDM) बन सकते है, और प्रमोशन के बाद आपको DM का पद प्राप्त हो सकता है.

एक जिले में कितने एसडीएम होते हैं?

1 जिले में मुख्य रूप से जितने तहसील होते हैं उसी अनुसार उतने ही एसडीएम अधिकारी हो सकते हैं.

SDM की भी एग्जाम को तीन भागों में बाँटा गया है?

Preliminary Exam

अगर आप PCS की प्रीलिम्स परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप इसके अगले Mains Exam (मुख्य परीक्षा) के लिए तैयारी कर सकते हैं, प्रीलिम्स एग्जाम में आपके अधिकतर प्रश्न General Studies, GK, History जैसे विशेष से पूछे जाते हैं, साथ ही आप जिस राज्य में PCS की परीक्षा देते हैं, आपको उसी राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, यह एग्जाम स्टेट लेवल एग्जाम होते हैं, यह परीक्षा Objective Type की होती है. जो कि लिखित पेपर में होता है.

Mains Exam

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आपको Mains Exam में बैठने दिया जाता है, यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है, इसमें आपके Objective प्रश्न नहीं होते हैं. Mains Exam प्रारंभिक परीक्षा से अधिक कठिन होती है. इस एग्जाम में भी General Studies, Gk, Hindi एवं अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट प्रश्न ही पूछे जाते हैं. साथ ही इस परीक्षा में आपसे कई प्रकार के निबंध भी पूछे जा सकते हैं.

अगर आप Mains की परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

Interview

अगर आप Mains Exam में पास हो जाते हैं तो आपको इसके अगले भाग यथार्थ Interview के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में आपको बहुत से सवाल पूछे जाते हैं, जो आपके आस-पास आदि से संबंधित हो सकते हैं, तो आपको उसमें भी पास होना पड़ता है. इंटरव्यू एक मौखिक टेस्ट के जैसा ही होता है, यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं, तो आप आगे एसडीएम बन सकते हैं.

एसडीएम (SDM) बनने के लिए योग्यता (sdm banne ke liye yogyata)

एसडीएम बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(Graduation) की डिग्री प्राप्त करनी होगी. उसके बाद ही आप एसडीएम के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एसडीएम (SDM) बनने के लिए आयु सीमा (sdm banne ke liye age limit)

हम आपको बता दें कि एसडीएम की परीक्षा देने के लिए प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है.

  • एसडीएम बनने के लिए सामान्य वर्ग की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
  • एसडीएम बनने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
  • वही अनुसूचित जाति (SC) और जन जाति (ST) के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

एसडीएम (SDM) की सैलरी कितनी होती है? (sdm ki salary kitni hoti hai)

एसडीएम(SDM) की सैलरी प्रतिमाह 56,100 रुपये होती है, और इसके अलावा एसडीएम को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे रहने के लिए घर, पुलिस सिक्योरिटी (Police Security), फ्री इंटरनेट कनेक्शन (Free Internet Connection), चिकित्सा (Medical Allowances) और साथ ही चलाने के लिए एक मुफ्त गाड़ी भी उपलब्ध कराई जाती है.

एसडीएम (SDM) के क्या कार्य होते हैं? (sdm ke karya kya hai)

एसडीएम(SDM) ऑफिसर अपने निर्धारित क्षेत्र में आने वाले सभी भूमिगत कार्यों को करता है, और इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां एसडीएम ऑफिसर का कार्य करने का अधिकार होता है, जैसे कि राजस्व समारोह, हथियारों का लाइसेंस देना, विवाह का पंजीकरण, वाहनों का पंजीकरण, चुनाव के काम, राजस्व कामकाज, ओबीसी, डोमिसाइल और प्रमाण पत्र जारी करना आदि एसडीएम के मुख्य कार्य होते हैं, यह सभी कार्य एसडीएम द्वारा ही कराए जाते हैं.

FAQ

1. SDM का फुल फॉर्म क्या होता है ? (sdm ka full form kya hota hai)

एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate जिस का हिंदी में अर्थ उप प्रभागीय न्यायाधीश होता है.

2. SDM बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ? (sdm banne ke liye kya qualification chahiye)

एसडीएम बनने के लिए न्यूनतम योग्यता Graduation/ स्नातक निर्धारित की गयी है.

3. SDM बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? (sdm banne ke liye kya age limit)

21 वर्ष 

4. एसडीएम बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है ? (sdm banne ke liye kaun sa exam dena padta hai)

एसडीएम बनने के लिए UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) या PCS दोनों में से किसी एक परीक्षा को पास करना होता है.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको SDM Full Form In Hindi - एसडीएम कौन होता है एवं कैसे बने की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

आधार PVC कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

भारत के 7 नाम कौन-कौन से हैं?

सूरज धरती से कितना दूर है?

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?

बायोडाटा किसे कहते हैं?

वायु प्रदूषण क्या है? वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी।