सर्दियों की शुरुआत हो गई है, और कुछ जगहों पर तो कड़ाके की सर्दी का दौर भी शुरू हो गया है, ऐसे में सर्दी से बचना और अपने रूम को गर्म रखना चाहते हैं, तो रूम हीटर इसके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हैं, Room Heater से पूरा कमरा गर्म हो जाता है, और इनमें काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं, यहां आपको इसी तरह के 5 बेस्ट रूम हीटर की जानकारी देंगे.
यह रूम हीटर जाने-माने ब्रांड्स के हैं, इनमें ब्लोअर, हैलोजन और क्वार्ट्ज सभी तरह के रूम हीटर हैं, आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक चुन सकते हैं, इन रूम हीटर पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है.
ग्रीनशेफ फ्लेयर हलोजन रूम हीटर
यह हैलोजन हीटर है, यह सामने बैठ कर हाथ-पैरों को गर्म करने या फिर पूरे रूम को ही गर्म करने के लिए काफी बढ़िया है, इसमें हाई ग्रेड रिफ्लेक्टर के साथ एक्स्ट्रा लॉन्ग हैलोजन ट्यूब्स और तीन हीट सेटिंग्स दी गई हैं, यह 1200 वॉट इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है, सेफ्टी के लिए इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और टिप ओवर सेफ्टी स्विच दिए गए हैं.
उषा (3002) 800-वाट क्वार्ट्ज रूम हीटर
यह रूम हीटर खासतौर पर स्पॉट हीटिंग के लिए बनाए जाते हैं, और इसी वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है, यह रूम हीटर छोटे साइज के रूम में भी परफेक्ट आ जाता है, इसमें सेफ्टी टिप ओवर स्विच कट ऑफ दिया गया है, जो इसके गिरने या टेढ़ा होने की स्थिति में इसे बंद कर देता है.
बजाज ब्लो हॉट रूम हीटर
यह काफी पॉवरफुल ब्लोअर रूम हीटर है, और छोटे या मीडियम साइज के रूम को गर्म रखने के लिए काफी बढ़िया है, इसमें 2000 watt का हीटिंग एलिमेंट दिया जाता है, जिसमें 1,000 वॉट और 2,000 वॉट की दो हीट सेटिंग्स मिलती हैं, इससे आप रूम को कम या ज्यादा गर्म रख सकते हैं, सेफ्टी के लिए इसमें थर्मल कटआउट दिया गया है.
Orpat OEH-1260 2000-वॉट फैन हीटर
यह स्टाइलिश और लाइटवेट 2000 watt का रूम हीटर है, यह छोटे रूम के लिए काफी अच्छे होते हैं, इसमें दो हीट सेटिंग्स हैं और इससे रूम में इतनी गर्माहट बनी रहती है जिसमें आप कंफर्टेबल रह सकें, इसमें टच सेंसर, ओवर हीट प्रोटेक्शन, थर्मल कट ऑफ जैसे फीचर्स भी हैं, इसके फैन में कॉपर मोटर है, जो सालों-साल चलता है.
महाराजा व्हाइटलाइन लावा नियो 1200-वाट हैलोजन हीटर
यह हाई पर्फॉर्मिंग हैलोजन हीटर है, जो स्पॉट हीटिंग के लिए बेस्ट रहेगा, 150 स्क्वॉयर फीट तक के रूम में यह अच्छी तरह से काम करता है, जरूरत के मुताबिक इसे 180 डिग्री तक रोटैट कर सकते हैं, इसमें 1200 वॉट इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होती है, शॉक प्रूफ कूल टच बॉडी, टिप ओवर सेफ्टी प्रोटेक्शन जैसे फंक्शन भी हैं, यह बिना आवाज के रूम को गर्म रखता है.