ऐसा माना जाता है कि रेलवे की नौकरी कई मायनों में अन्य सरकारी नौकरियों से बेहतर होती है और लोग बहुत खुश होते हैं. रेलवे में काम करने का सपना अधिकतर सभी का होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से भर्ती नहीं निकल रही थी. हजारों की तादाद में युवा वर्ग नौकरी का इंतजार कर रहे थे. उन्हीं युवाओं के लिए रेलवे ने नौकरी का एक शानदार मौका निकाला है. ईस्टर्न रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
जल्द करें अप्लाई रेलवे की निकली भर्ती
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक यह भर्ती अपरेंटिस के आधार पर होगी. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://rrcrecruit.co.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके तहत हावड़ा संभाग में 659, लिलुआ कार्यशाला में 612 और सियालदह संभाग में 440 पद भरे जाएंगे. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2022 है. इससे पहले निर्धारित नियम व शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं.
ये होंगी शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आवेदक के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु निर्धारित की गई है. यदि उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होगी तभी वो अप्लाई कर सकता है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले आवेदकों को डीवी के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद उनका चयन आईटीआई में योग्यता और औसत अंकों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rrcrecruit.co.in/ पर जाना होगा.
फिर उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद उम्मीदवार विवरण दर्ज करें
फिर उम्मीदवार को ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर आदि सहित अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंद चुनें
उसके बाद उम्मीदवार को स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और आय दस्तावेज अपलोड करना होगा
फिर उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
उसके बाद उम्मीदवार को फॉर्म जमा करना होगा
अंत में उम्मीदवार को फॉर्म डाउनलोड करके और उसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा.