आज हम आप को अपनी इस खास रिपोर्ट में कैसे होगी Fastag की झंझट खत्म और कैसे होगी नंबर प्लेट रीडर से toll टैक्स की वसूली के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसके लिए आप को रिपोर्ट के अंत तक बने रहना होगा.
Toll टैक्स के नियमों में बदलाव
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन (Nitin) गडकरी (Gadkari) ने ऐलान किया है कि जल्द ही Fastag की झंझट से लोगों को छुटकारा मिलने वाला है, और नंबर प्लेट रीडर कैमरे से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी.नितिन गडकरी ने बताया कि अब टोल प्लाजा हटाने और नए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है जो Fastag के बिना वाहन चालकों से टोल टैक्स की वसूली करेगा. यानि जो आप को टोल टैक्स प्लाजा पर गाडियों की लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता था उससे जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है और समय की भी बचत होगी.
FASTag का झंझट होगा खत्म
आप को बात दें ये ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट को ऑटोमेटिक तरीके से स्कैन करेगा और फोटो कैप्चर करेगा जिसके बाद आप के अकाउंट से सीधे toll टैक्स कट जाएगा. यानि की बहुत जल्द आप की गाड़ी का नंबर प्लेट आप के बैंक खाते से लिंक होने वाला है. इस नई टेक्नोलॉजी को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारियों में सरकार लगी हुई है.सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस योजना पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम हो रहा है आगे उन्होंने बताया कि इस योजना को लागू करने के लिए कानूनी संशोधन पर भी विचार किया जाएगा.
संबंधित : – एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10
क्या होंगे इसके फायदे
ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर टेक्नोलॉजी से टोल प्लाजा पर जो लंबी कतारें लगी थीं वो नहीं लगेंगी. जो गाडियां चोरी हो जाती हैं इस टेक्नोलॉजी के जरिए पुलिस को उस गाड़ी को ट्रेक में आसानी होगी. लेकिन इससे कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं जैसे की कैमरा एक मशीन है इसमें कभी खराबी भी आ सकती है हो सकता है ये ठीक ढंग से काम ना करे. एक बात और जैसा की नितिन गडकरी ने बताया कि 2019 में एक नियम लागू हुआ था जिसमें नंबर प्लेट जो होंगे वे कंपनी फीटेड होंगे. अब जो चार साल में नंबर प्लेट आए होंगे वो तो इसके अनुसार बने होंगे, लेकिन जो चार साल पहले के नंबर प्लेट हैं उन्हें इसके अनुसार बदलना एक मुश्किल भरा काम होगा.
आप को क्या लगता है ये तकनीक कैसे काम करेगी क्या इसके फायदे होने वाले हैं या नुकसान हमें कमेंट कर के जरूर बताइए और इसी तरह की नई नई जानकारियों के लिए बने रहिए नवजगत के साथ..