आज हम आपको सर्दी में फटे होठों को कोमल बनाने के लिए करें ये घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
सर्दियों में होठों का फटना या रुखा होना एक मामूली बात है। सर्दियों में होंठ फटने के कारण कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे कि सर्दियों के दिनों में होठों को चूसने या निर्जलीकरण के कारण होंठ सूखने लगते हैं। इसीलिए होठों में लिप बाम या नारियल के तेल को लगाने से होठ सूखते नहीं है। मौसम के बदलाव के कारण ही होठ रूखे होने लगते हैं। जिस वजह से होंठ के ऊपरी परत धीरे-धीरे फटने लगती है। अधिक समय तक बीमार होने पर भी होंठ सूखने लगते हैं। किसी बीमारी के संक्रमण के कारण भी हमारे होंठ किनारे से फटने लगते हैं।
रूखे होठों को ठीक करने के उपाय
बादाम का तेल :-
बादाम के तेल को रात के समय सोने से पहले होठों मे लगाने से रूखे होठों से राहत मिलता है। बादाम के तेल को उंगलियों की सहायता से होठों में हल्के हाथों से मसाज करें। इससे होठ की ऊपर की परत जो फट जाती है। उसमें धीरे-धीरे नमी पैदा होने लगती है। जिस कारण होठ मुलायम हो जाते हैं। साथ ही होठों के रंग गुलाबी होने लगते हैं।
हल्दी :-
अगर आपके होंठ ज्यादा ही फटने लगते हैं। और होंठ फटने के कारण आपके उनमें से खून निकलने लगता है। तो एक चम्मच दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। फिर उस पेस्ट को हल्के हाथों से रात के समय सोने से पहले होठों पर लगाएं। अगर हल्दी कच्ची होगी तो, और भी ज्यादा फायदा करती है।
नारियल का तेल :-
नारियल का तेल हमारी त्वचा और हमारे होठों के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। दिन कम से कम 3 से 4 बार होठों में नारियल का तेल लगाने से हमारे होंठ में नमी बनी रहती है। जिससे हमारे होठों में रूखापन नहीं हो पाता है। जल्द ही आराम पाने के लिए आप नारियल के तेल का उपयोग शाम और रात के समय भी कर सकते हैं। सोने से पहले नारियल के तेल को अच्छी तरह से होठों में लगाकर 3 से 4 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इससे होठों की त्वचा में सूखने से बचेगी। साथ ही दर्द और कालेपन से भी राहत मिलता है।
दूध की मलाई :-
दूध की मलाई का इस्तेमाल हम ना सिर्फ रूखी त्वचा के लिए करते हैं। बल्कि सर्दियों के समय होठों के फट जाने पर भी हम दूध की मलाई का उपयोग कर सकते हैं। रूखी त्वचा पर दूध की मलाई लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है। और त्वचा रूखी होने से बची रहती है। ठीक उसी प्रकार सर्दियों में रोजाना रात को सोने से पहले होठों पर दूध की मलाई को लगाकर 2 से 3 मिनट तक होठों की मसाज करें। मलाई होठों के दरार को भी भरने का काम करती है। और यह होठों को मुलायम कर देती है। जिससे हमारे होंठ रूखे नहीं हो पाते हैं।
चीनी और शहद :-
शहद रूखी त्वचा के लिए और चेहरे के निखार के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। होठों के दरारों को भरने के लिए आधे चम्मच शक्कर में चार से पांच बूंद शहद डाल दें। और इसका इस्तेमाल स्क्रब की तरह करें। ऐसा करने से होठों से निकलने वाले डेड स्किन से राहत मिलेगी। साथ ही होंठ मुलायम होंगे।
शहद :-
शहद का इस्तेमाल होठों के रूखे पन को दूर करने के लिए और उनके दरारों को भरने के लिए किया जा सकता है। इससे होठ मुलायम होते हैं। साथ ही होठों में दरार के वजह से होने वाले दर्द को से भी राहत मिलता है।
होठों में पकड़ी जमने का कारण
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि होठों की त्वचा सबसे पहली त्वचा होती है यार शरीर के दूसरे हिस्सों के मुकाबले सबसे पतली त्वचा होती है यहां नमी कम होने के कारण यह सूखने लगते हैं और जिसके बाद होठों में पपड़ी जैसी जम जाती है और होठ फटने लगते हैं मौसम के बदलते ही शरीर में जिंक, विटामिन बी और आयरन की कमी होने लगती है जिसके कारण होठों में पपड़ी जमने लगती है.
होंठ सूखने के लक्षण
कभी-कभी सूखे होंठ सूज जाते हैं और पीड़ादायक महसूस होने लगते हैं। चिकित्सीय भाषा में सूजे हुए होठों को चीलाइटिस कहते हैं। आमतौर पर होंठों का इस तरह सूजना संक्रमण के चलते होता है। यह तब होता है जब होंठों की त्वचा की दरारों में धूल, बैक्टीरिया या फंगस घुस जाती है।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको सर्दियों में ओंठों को फटने से बचाने के घरेलू उपाय की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Read more – पढ़ाई में मन लगाने के उपाय
Read more – मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार
Read more – रूसी हटाने के कुछ घरेलू उपाय जिनसे आपके सिर से रूसी छूमंतर हो जाएगा।
Read more – बालों को झड़ने से रोकने व मजबूत बनाने के घरेलू उपाय
Read more – चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
Read more – अच्छी नींद आने के लिए घरेलू उपाय
Read more – सर्दी जुकाम के घरेलू उपचार
Read more – सिर दर्द है तो इन 6 घरेलू उपाय से हो जाएगा छूमंतर
Read more – 10वीं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की आसान तरीके
Read more – टॉप 10 व्यवसाय जिससे बने आसानी से करोड़पति
Read more – पैसा इन्वेस्ट करने के आसान तरीके
Read more – कोरोना से बचने के घरेलू व सरल उपाय
Read more – विटामिन ए की कमी के लक्षण और उपाय
Read more – वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय
Read more – सर्दी में रूखी त्वचा की देखभाल करने के घरेलू उपाय