चेहरे को गोरा, चमकदार और स्किन को बेहतर बनाने के लिए आप हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ रोजाना इन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनको लगाने से स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स भी काफी हद तक ठीक हो जाते हैं.
ये क्रीम पिगमेंटेशन को भी कम कर सकती हैं, इनमें आपको कई सारे नेचुरल और विटामिन-सी एक्सट्रैक्ट्स भी मिल रहे हैं, आइए आपको इन चेहरे की क्रीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं.
ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम, विटामिन सी
यह क्रीम रोजाना इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल विटामिन सी युक्त फेस क्रीम होती है, जो हमारी त्वचा की रंगत को निकालने में मददगार हो सकती है, इसमें मौजूद इनग्रेडिएंट्स आपको बढ़ती उम्र के साथ साइन्स से छुटकारा दिला सकते है, जिससे आपकी एज कम लग सकती है, इस फेस क्रीम को हर तरह की स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, ये स्किनटोन को भी बेहतर बना सकता है.
मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिश फेस क्रीम
या क्रीम बिना किसी हानिकारक केमिकल वाली नेचुरल इनग्रेडिएंट से बनी हुई विटामिन-सी युक्त फेस क्रीम होती है, इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन कम हो जाते हैं, और निखार भी बेहतर हो सकता है, इन फेस स्क्रीन में आपको विटामिन सी एक्सट्रैक्ट भी मिल रहे हैं,यह 30 मिलीलीटर वाली फेस क्रीम मलबेरी एक्सट्रैक्ट का अच्छा स्रोत है,और हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल होता है.
हिमालया नॉरिशिंग स्किन क्रीम, 200 मि.ली.
यह 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग वाली नरिशिंग स्किन क्रीम होती है, ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में और सेल रीजनरेशन में भी काफी सहायता करती है, जिससे आपको पुरानी और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा मिल सकता है, और आपका चेहरा ग्लोइंग बन सकता है, बेहतर इफेक्ट के लिए इसे रोजाना चेहरे और गर्दन पर दो बार लगाना चाहिए.
लोटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग जेल
यह जेल वाली फेस क्रीम होती है, और रोजाना लगाने के लिए सूटेबल होती है, यह स्किन को गोरा और चमकदार बनाने के साथ ही सूर्य की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षा दे सकती है, इसमें आपको मलबेरी, सेक्सीफ्रेग और ग्रेप्स एक्सट्रैक्ट्स मिल रहे हैं, यह आपकी स्किन को UVA और UVB किरणों से पूरी सुरक्षा देगी.
आयुर्वेदिक फेस क्रीम
रोजाना इस्तेमाल के लिए सुटेबल ये एक आयुर्वेदिक फेस क्रीम है, इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है, इस फेस क्रीम को लगाने से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट और ब्लेमिश कम हो सकते हैं, वहीं ये आपके चेहरे की चमक और खूबसूरती को बढ़ाने में काफी मददगार मानी जाती हैं, इन फेस क्रीम को अब तक 8 यूजर्स ने 5 स्टार रेटिंग दी हुई है.