आज हम आपको आरटीजीएस (RTGS) क्या है? RTGS का फुल फॉर्म क्या होता है? RTGS ट्रांजेक्शन के फीस क्या है? RTGS ट्रांजेक्शन के फीस क्या है? RTGS ट्रांजेक्शन के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
RTGS शब्द एक फंड ट्रांसफर सिस्टम होता है जो कि धन या प्रतिभूतियों के तात्कालिक हस्तांतरण की अनुमति देता है. इसमे फंड ट्रांसफर या सेटलमेंट के आपके अनुरोध को तुरंत ही पूरा किया जाता है. जैसे कि रीयल टाइम’ इंगित करता है, कि इसमे मनी ट्रांसफर कुछ समय के बाद के बजाय रियल टाइम में ही होता है, जिस टाइम में RTGS की जाती है. आरटीजीएस के माध्यम से जो भी भुगतान किया जाता है वह अंतिम और अपरिवर्तनीय है, इसमे “रियल टाइम” का अर्थ ही है, कि RTGS में भुगतान लेनदेन किसी भी प्रतीक्षा अवधि के अनुसार नहीं होता है.
RTGS Kya Hai और इसका फुल फॉर्म क्या होता है?
आरटीजीएस की फुल फॉर्म “रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट” होता है:-
R: Real
T: Time
G: Gross
S: Settlement
RTGS ट्रांजेक्शन के फीस क्या है?
इस प्रक्रिया में recipient bank को RTGS transaction के लिए कोई भी charge नहीं देना पड़ता है, परंतु sender (जो पैसे भेजता है), इन्हें bank को कुछ चार्ज देना पड़ता है, पैसों के Transfer के लिए जो की कुछ इस प्रकार है :-
Amount RTGS Fee
Rs. 2 lakh से Rs.5 lakh तक Rs. 30 per transaction
Above Rs.5 lakh तक Rs.55 per transaction
RTGS के माध्यम से पैसा किस किस तरीके से ट्रांसफर हो सकता है?
यह सवाल आपके मन में जरूर उठता होगा, कि RTGS के सहायता से पैसों का transfer कैसे करते हैं. तो हम आपको बता दें, कि RTGS से पैसों का ट्रांसफर करने के 2 तरीके होते हैं, एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप RTGS के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
RTGS ट्रांजेक्शन के फीचर्स
RTGS ट्रांजेक्शन के कुछ मुख्य फीचर्स होते हैं जो कि नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
1. इसमें रियल टाइम ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जाता है.
2. इसे मुख्यतः हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए इस्तमाल किया जाता है
3. ये बहुत ही सेव और सिक्योर होता है
4. ये बहुत ज्यादा Reliable है क्यूंकि इसके पीछे RBI का हाथ होता है
5. इसमें Immediate clearing हो जाती है
6. इसके साथ इसमें Funds को one-on-one basis में credit किया जाता है
7. इसमें Transactions को individual और gross basis में execute किया जाता है
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको RTGS क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के टॉप 50 प्रश्न
टैली क्या है? टैली करने के फायदे
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रशन्न