दुनिया भर में सबसे अच्छी और अधिक फीचर्स वाली लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) ने इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में अपना पहला कदम बुधवार के दिन रख दिया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम स्पेक्टर (Rolls-Royce Spectre) है, उसको दुनिया के सामने ला दिया है. यह कार डिजाइन और फीचर्स के मामले में सभी इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़ रही है. क्योंकि यह एक प्रकार की ‘अल्ट्रा-लक्ज़री इलेक्ट्रिक सुपर कूपे’ कार है.रॉयल रॉयस कंपनी का 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लाइन-अप की पेशकश करने की दिशा में इस कंपनी का पहला कदम माना जा रहा है. रोल्स-रॉयस कंपनी के अनुसार, डबल डोर वाली ईवी फास्टबैक फैंटम कूपे से प्रेरित है, और इसके 2023 की चौथी तिमाही में सड़कों पर उतरने की आशा है.
520 किलोमीटर है रेंज, जानिए फीचर्स
रोल्स-रॉयस कंपनी ने अभी तक इस कार के सभी फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, परंतु कंपनी ने यह कहा है कि रोल्स रॉयस की स्पेक्टर में आपको शानदार रेंज देखने को मिलेगा. रोल्स रॉयस की यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 520 किलोमीटर (Rolls-Royce Spectre Range) तक की दूरी तय कर सकेगी. साथ ही रोल्स रॉयस कंपनी ने यह बताया कि कार के अंदर लगा हुआ मोटर 576bhp का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है और 900Nm का पीक टॉर्क को भी जनरेट करता है. और यही कारण है कि यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि रोल्स रॉयस की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग पूरी दुनिया में चालू है. रोल्स रॉयस कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार की 25 लाख किलोमीटर तक की टेस्टिंग की है. और कंपनी ने इस कार की कीमत 3 करोड से लेकर 4 करोड़ के बीच रखी है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि रोल्स-रॉयस आमतौर पर रूफ के नीचे अपने स्टारलाइट हेडलाइनर के लिए प्रख्यात है, अब स्पेक्टर में भी डोर पैनल पर शाइनिंग स्टार जैसा इफेक्ट देखा जा सकता है. रॉल्स-रॉयस कि यह इलेक्ट्रिक कार 4,796 LEDs स्टारलाइट से डोर लैस है, इस कार के फ्रंट पैसेंजर के डैशबोर्ड सेक्शन में Spectre नेम प्लेट के साथ 5,500 से ज्यादा इलुमिनेटेड LED क्लस्टर से बना एक स्टार-स्टडेड डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा.
कार के माध्यम से कर सकते हैं कस्टमर दूर से बातचीत
कंपनी का यह कहना है, कि स्पेक्टर इस कंपनी की सबसे कनेक्टेड कार है, क्योंकि रोल्स रॉयस की इलेक्ट्रिक कार स्पिरिट (Spirit) नाम से डिजिटल आर्किटेक्चर से लैस है. इस कार में व्हिस्पर एप्लिकेशन लगाया गया है जिससे कस्टमर दूर से अपनी कार से बातचीत बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं, और साथ ही कंपनी की मदद से लाइव इन्फॉर्मेशन ले सकते हैं. और अगर हम बात करें फ्रंट सीट की तो इसका डिजाइन लैपल सेक्शन के साथ ब्रिटिश टेलरिंग से प्रेरित है.