लोगों के मन में यह सवाल अक्सर होता है कि कौन सी राशि उनकी है? कुछ राशियाँ जन्मदिन से ही निकलती हैं, जबकि कुछ राशियों को नाम, जन्म स्थान, जन्म समय से जाना जाता है? ज्योतिष के अनुसार राशि, जिसे अंग्रेजी में राशि चक्र भी कहा जाता है, का मनुष्य के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. अगर हम अपने भारत की बात करें तो हर दिन लाखों लोग जो हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं और हिंदू धर्म में अटूट आस्था रखते हैं, उनका दिन बिना राशिफल देखे शुरू नहीं होता है. तो चलिए आज पता करिए कि आखिर आपकी राशि कौन सी है.
नाम से राशि क्या है?, ऐसे पता करें
1.मेष (Aries)
जिसके नाम का भी पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, ए से शुरू होता है, वे सभी लोग मेष राशि के होते हैं, इसका राशि चिन्ह भेड़ होता है.
2.वृषभ (Taurus)
वृषभ जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो है, उनकी राशि वृषभ है, इसका राशि चिन्ह ऑक्स है.
3.मिथुन (Gemini)
जिन लोगों का नाम का, की, कू, घ, ड़,छ, के, को, ह से पहले अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. इसका प्रतीक नर और नारी की जोड़ी है.
4.कर्क (Cancer)
जिन लोगों का नाम ह, हू, हे, हो, द, डी, डु, द, दो से शुरू होता है. उन सभी लोगों की राशि कर्क होती है. इसका प्रतीक केकड़े के समान है.
5.सिंह (Leo)
सिंह जिन लोगों का नाम मा, मी, मू, मे, मो, ता, थी, तू, ते से शुरू होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
6.कन्या (Virgo)
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ड़, पे, पो होता है, उनकी राशि कन्या होती है, इसका चिन्ह नाव में बैठी लड़की होती है
7.तुला (Libra)
जिसका भी पहला अक्षर रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते है होता है उनकी राशि तुला होती है, इसका चिन्ह हाथ में तराजू पकड़े हुए पुरुष है.
8.वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक जिन लोगों का नाम तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू से शुरू होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.
9.धनु (Sagittarius)
यदि नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे है तो इन लोगों की राशि धनु होती है, इसकी राशि धनुष लिए हुए एक पुरुष और घोड़े के साथ है.
10.मकर (Capricorn)
यदि आपके नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी है – तो आपकी राशि मकर है, इसकाराशि चिन्ह हिरण या हिरण है.
11.कुंभ (Aquarius)
जिसका नाम नाम गु, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, द से शुरू होता है, उनकी राशि कुंभ होती है. इसका प्रतीक एक कलश लिए हुए एक आदमी है.
12.मीन (Pisces)
जिन लोगों का नाम भी दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची से शुरू होता है, उनकी राशि मीन है. इसकी राशि का चिन्ह दो मछलियां हैं.
जन्मतिथि से राशि ऐसे चेक करें?
21 मार्च से 20 अप्रैल मेष राशि
21 अप्रैल से 21 मई वृषभ राशि
22 मई से 21 जून मिथुन राशि
22 जून 22 जुलाई कर्क राशि
23 जुलाई से 21 अगस्त सिंह राशि
22 अगस्त से 23 सितंबर कन्या राशि
24 सितंबर से 23 अक्टूबर तुला राशि
24 अक्टूबर से 22 नवंबर वृश्चिक राशि
23 नवंबर से 22 दिसंबर धनु राशि
23 दिसंबर से 20 जनवरी मकर राशी
21 जनवरी से 19 फरवरी कुंभ राशि
20 फरवरी से 20 मार्च मीन राशि