1- राजस्थान का स्थापना दिन कौन सा है?
30 मार्च 1949 को।
2- राजस्थान की राजधानी कौन सी है?
जयपुर।
3- राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
श्री हीरालाल शास्त्री जी।
4- राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
श्री सरदार गुरुमुख निहाल सिंह जी।
5- राजस्थान का राजकीय पशु कौन है?
चिंकारा।
6- राजस्थान का राजकीय फूल कौन सा है?
रोहिडा।
7- राजस्थान का राजकीय पक्षी कौन सा है?
गोढवान।
8- राजस्थान का राजकीय पेड़ कौन सा है?
खेजरी।
9- राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?
342239 वर्ग किलोमीटर
10- राजस्थान का सबसे बड़ा नगर कौन सा है?
जयपुर
11- राजस्थान का लोक नृत्य कौनसा है?
धूमल, धापाल, फुन्दि, पनिहारि, आदि
12- राजस्थान की प्रमुख नदियां कौन सी है?
चंबल, बेडज, लनी, गंघर्, बनास, आदि
13 – राजस्थान का प्रमुख कृषि उत्पादक कौन सा है?
बाजरा, जवाहर, मक्का, गेहूं, चना, जो, चावल इत्यादि
14 – राजस्थान के प्रमुख उद्योग कौन से हैं?
वस्त्र, सीमेंट, शीशा, चीनी, कीटनाशक इत्यादि
15- राजस्थान के जिले की संख्या कितनी है?
33
17 – राजस्थान में लोकसभा की सीटें कितनी है?
25
18- राजस्थान में राज्यसभा की सीटें कितनी है?
10
19- महाराणा प्रताप एयरपोर्ट राजस्थान के कौन से शहर में है?
उदयपुर
20- सवाई मानसिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कौन से शहर में है?
जयपुर शहर में
21- सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष राजस्थान में कहां पर प्राप्त हुआ?
कालीबंगा
22 आर्य सभ्यता के अवशेष( 1000 ईसा से 500 ईसा पूर्व) के परिणाम राजस्थान में कहां प्राप्त हुए?
अनूपगढ़ और नवलखा डेरा
23- राजस्थान में कौन से शहर को टाटानगर कहा जाता है?
टोंक
24 – 1113 ई मैं अजमेर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
अजय राज चौहान
25 – गुप्तकालीन सोने के 48 सिक्के राजस्थान के किस स्थान पर प्राप्त हुए?
अहेड़ा
26 – शादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र क्या कहलाता था?
राजपूताना
27 – कौन राजस्थान के प्रिनेता कहे जाते हैं?
कर्नल टोंड
28 – राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोग करता थे?
जॉर्ज तमार्
29 – राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
गुरु शिखर
30 – राजस्थान का कौनसा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा?
धौलपुर
31- राजस्थान का कौनसा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
जैसलमेर
32 – कि राज्य से राजस्थान की सबसे अधिक सीमा लगती है?
मध्य प्रदेश
33- मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह कहां स्थित है?
अजमेर
34- राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्त उजवलित खनिज कौन सा है?
अभ्रक
35 – राजस्थान में कौन से क्षेत्र में तांबे की खान है?
मकराना, खेत्री
36 – कौन सी नदी राजस्थान की सबसे लंबी नदी है, जयपुर से राजस्थान मैं बहती है?
बनास
37- राजस्थान में कौन सी झील खारे पानी की झीलें?
सांभर
38 – खान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
जयसमन्द
39 – कौन सी झील राजस्थान की सबसे प्राचीन प्रकृति झील है?
पुष्कर
40 – इंदिरा गांधी नहर का प्रारंभ कब हुआ था?
31 मार्च 1958
41- रेगिस्तान का कल्पवृक्ष कौन सा है?
खेजरी
42 – राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष कौन सी प्रजाति की मिलते हैं?
खेजरी
43- राजस्थान के किस क्षेत्र मे गौडावांन पक्षी पाया जाता है?
पश्चिमी मरुस्थल
44 – विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट कहां पाया जाता है?
पलाना
45 – राजस्थान का 96% फैलस्प्रकिस जिले में प्राप्त होती है?
अजमेर
46 – राजस्थान का देश मैं कांच बालुक के उत्पादन मैं कौन सा स्थान है?
दूसरा
47 – राजस्थान के प्रसिद्ध उत्सव कौन से है?
गणगोर महोत्सव, और कजरी तीज
48 – राजस्थान का पारंपरिक भोजन कौन सा है?
दाल बाटी चूरमा
49 – राजस्थान की पारंपरिक पोशाक क्या है?
धोती, कुर्ता, चूड़ीदार पजामा, घाघरा, काचलि
50 – राजस्थान के कौन से शहर को”भारत का वेनिस” भी कहा जाता है?
उदयपुर
RELATED – भारत के आयात और निर्यात