जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि पहले के लोग रेडियो के कितना शौकीन हुआ करते थे. क्योंकि और रेडियो के माध्यम से लोगों में दूर-दूर तक की सूचनाएं आदान-प्रदान होती थी. उस समय रेडियो का ज्यादा चलन हुआ करता था. परंतु जब से टीवी और स्मार्ट फोन आ गए हैं. तब से रेडियो का उपयोग बहुत कम हो चुका है. बता दें, रेडियो एक ऐसा उपकरण था, जिसके माध्यम से सभी प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता था.
रेडियो तरंगों को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने के लिए चुंबकीय ऊर्जा तरंगों का उपयोग किया जाता है. बता दें यदि रेडियो प्रसारण में चुंबकीय ऊर्जा तरंगों की सहायता ना ली जाए तो सूचनाओं का आदान प्रदान नहीं किया जा सकता है. तो आज हम आपको रेडियो से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि रेडियो का आविष्कार किसने और कब किया था?
रेडियो का आविष्कार किसने किया था?
रेडियो का आविष्कार महान वैज्ञानिक गूल्येलमो मार्कोनी (Guglielmo Marconi) द्वारा किया गया था. बता दे, कि रेडियो का अविष्कारक मुख्य रूप से तीन वैज्ञानिकों को माना जाता है. Guglielmo Marconi, Reginald Fessenden और William Dubilier इन तीनों वैज्ञानिको ने मिलकर रेडियो का आविष्कार किया था. महान वैज्ञानिक James Clerk Maxwell ने सन 1864 में खुले आसमान में चुंबकीय ऊर्जा तरंगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने की पुष्टि की. और कुछ परेशानियों के कारण बस यह पुष्टि नहीं कर पाए. इसके बाद इस अधूरी थ्योरी को वैज्ञानिक Heinrich Hertz अपना पूरा सहयोग और योगदान देते हुए इस बात की पुष्टि की, और यह पाया कि चुंबकीय तरंगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसमान में भेजा जा सकता है. इसके पश्चात सन 1895 में वैज्ञानिकों गुल्येल्मो मार्कोनी ने टेलीग्राम की खोज की और फिर रेडियो का सिग्नल भेजा.
रेडियो का आविष्कार कब हुआ?
रेडियो का आविष्कार सन 1880 के दशक में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंग के माध्यम से किया गया था. इसके बाद इसके अविष्कार के बारे में किताब में लिखा गया और इस किताब को दुनिया के कई महान वैज्ञानिक और महान लोगों ने पढ़ा जिसमें से जगदीश चंद्र बसु भी एक थे. और वासु जी ने बहुत ध्यान पूर्वक इस किताब को पढ़ने के बाद इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों पर आधारित एक उपकरण का निर्माण किया. वैज्ञानिक प्रदर्शन के दौरान दूर रखी घंटी को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों से बजाया जा सकता था, यह बात मार्कोनी द्वारा रेडियो आविष्कार की पहल बनी. और मार्कोनी ने 1890 के दशक में रेडियो का आविष्कार किया. परंतु USA पेटेंट के रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि गूल्येलमो मार्कोनी ने 1896 में रेडियो का अविष्कार किया था.
भारत में Radio का अविष्कार कब हुआ?
भारत में रेडियो का आविष्कार 1920 के दशक में हुआ था. और इसके पश्चात रेडियो पर पहला कार्यक्रम की शुरुआत सन 1923 को मुंबई के रेडियो क्लब से की गई थी. इसके बाद 1927 में मुंबई और कोलकाता के दो निजी ट्रांसमीटरों से रेडियो का प्रसारण किया गया था. भारत में 1936 में सरकारी रेडियो स्टेशन का शुरू किया गया. और इसी रेडियो स्टेशन को भारत के आजाद होने के बाद आकाशवाणी का नाम दिया गया. भारत में कुल 223 रेडियो स्टेशन है.
FAQ:-
विश्व का सबसे पहला रेडियो स्टेशन किस शहर में बनाया गया था?
विश्व का सबसे पहला रेडियो स्टेशन New York शहर में बना गया था.
भारत का सबसे पसंदीदा रेडियो चैनल कौन सा है?
भारत का सबसे पसंदीदा रेडियो चैनल 93.5 fm है.
भारत में रेडियो प्रसारण कब हुआ था?
भारत में रेडियो का प्रसारण सन 1927 में मुंबई और कोलकाता के बिच में हुआ था और 8 जून 1936 के बाद पुरे देश में रेडियो का प्रसारण शुरू हुआ था.
भारत में रेडियो को किस नाम से जाना जाता है?
भारत में रेडियो को आकाशवाणी के नाम से जाना जाता है.
भारत में कुल कितने रेडियो स्टेशन है?
भारत में कुल 223 रेडियो स्टेशन है.