PWD Full Form In Hindi | PWD क्या है कार्य और कैसे बने

आज हम आपको PWD Full Form In Hindi, PWD क्या है कार्य और कैसे बने के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.

PWD का फुल फॉर्म Public Work Development होता है, जिसे हिंदी में “लोक निर्माण विभाग” कहां जाता है, यह विभाग शहर से संबंधित सड़के, पुल, सरकारी इमारते, नालियाँ, आदि बनाने एवं उनका रखरखाव करने के लिए बनाया गया है. सरकार ने इन कार्यों के लिए इस विभाग का गठन साल 1854 में किया था, जिसे वर्तमान में PWD के नाम से जाना जाता है.

पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारी कैसे बने? (PWD adhikari kaise bane)

पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारी की पोस्ट के लिए पीडब्ल्यूडी से संबंधित विभाग द्वारा समय-समय पर समाचार पत्रों, कॉम्पिटीटिव मैगजीन और इंटरनेट के द्वारा पीडब्ल्यूडी के पोस्ट के नोटिफिकेशन आते रहते हैं . इसमें आपको योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, भर्ती प्रक्रिया, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाती है, उसके अनुसार आप अपनी योग्यता के आधार पर सम्बंधित फॉर्म भरकर परीक्षा दे सकते है, और अगर आप परीक्षा को अच्छे अंको से पास कर लेते हैं, तो फिर परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों के आधार पर आपको PWD अधिकारी की किसी पोस्ट पर पदोन्नित कर दिया जाता है.

PWD अधिकारी की चयन प्रक्रिया

पीडब्ल्यूडी अधिकारी बनने के लिए आपको आवेदन करना पड़ता है आवेदन के बाद आपको सबसे पहले इस की चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है, इसकी चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आप पीडब्ल्यूडी अधिकारी के रूप में अपना कैरियर उज्जवल कर सकते हैं, पीडब्ल्यूडी अधिकारी के चयन की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रुप में कुछ इस प्रकार दी हुई है:-

प्रारंभिक परीक्षा जब आप पीडब्ल्यूडी अधिकारी की पोस्ट के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी प्रारंभिक परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा 100 अंकों की होती है और इस परीक्षा में सभी आवेदनकर्ता सम्मिलित होते हैं,  इस चरण में आपको सफल होने के बाद ही अगले चरण में भेजा जाता है, इसलिए इस परीक्षा की तयारी अच्छे से करनी चाहिए.

मुख्य परीक्षा जब आपकी प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण हो जाती है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें केवल वो ही कैंडिडेट हिस्सा लेते है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा को उतीर्ण कर लिया हो व इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी आप इस परीक्षा में सफल हो पायेगे.

इंटरव्यूलिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, इसमें आपको एक पैनल के सामने इंटरव्यू देना होता है, और इसमें आपकी योग्यता पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए अंक दिए जाते हैं.

जब आप इन तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते हैं, इसके बाद एक मेरिट जारी होती है, उसमे सभी कैंडिडेट को प्राप्त अंको के आधार पर उन्हें अलग अगल रैंक दी जाती है, तथा इसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है, और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति कर दिया जाता है.

PWD के अंतर्गत आने वाले पद

PWD में कई अलग अलग तरह के पद होते है जिसके बारे में जानकारी होना हर व्यक्ति के लिए बेहद ही अहम् है, हम आपको कुछ पदों के नाम बता रहे है जो PWD के अंतर्गत आते है

  • Engineer in chief
  • Chief Engineer
  • Superintendent Engineer
  • Executive Engineer
  • Assistant Engineer
  • Junior Engineer
  • Director
  • Deputy Director
  • Chief Architect
  • Assistance Architect
  • Assistance Geologist
  • Assistant Research Officer

निम्न प्रकार से PWD में अलग अलग तरह की पोस्ट होती है, और इसमें सबसे बड़ी पोस्ट इंजिनियर इन चीफ की होती है, उसके बाद दुसरे नंबर पर चीफ इंजिनियर का पद आता है.

पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारी का क्या कार्य होता है? (pwd adhikari ka kya karya hota hai)

पीडब्ल्यूडी के कुछ मुख्य कार्य होते हैं, इसके बारे में नीचे निम्नलिखित रूप में बताया गया है, जो इस प्रकार है:-

  • पीडब्ल्यूडी का मुख्य कार्य होता है, कि वह सरकार के अधीन विभिन्न प्रकार के भवनों का निर्माण कराएं जैसे:- अस्पताल, सरकारी स्कूल, सरकारी कॉलेज, सरकारी कार्यालय आदि.
  • पीडब्ल्यूडी का कार्य यह भी होता है, कि वह विभिन्न प्रकार के परिवहन के लिए सड़कों, पुल, राजमार्गों आदि का निर्माण कराएं.
  • और साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी का कार्य यह भी होता है, कि वह विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यों के डिजाइन को तैयार करें और उस पर कार्य कराए.

पीडब्ल्यूडी (PWD) ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (pwd adhikari banne ke liye qualification)

अगर आप भी पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर यह योग्यताएं होना आवश्यक होता है, जो नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई है:-

ग्रेजुएशन (graduation)

अगर आप भी पीडब्ल्यूडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बारवी कक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करनी होगी. और साथ ही किसी अच्छे विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी तभी आप पी डब्लू डी ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (age limit)

पी डब्लू डी ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए.

पीडब्ल्यूडी (PWD) की पोस्ट  (pwd ki post)

देश में पीडब्ल्यूडी को दो भागों में बाँटा गया है- CPWD और SPWD. इन दोनों विभागों का कार्य लगभग समान ही होता है, परन्तु इनके कार्य सीमा में बहुत बड़ा अंतर होता है. इन दोनों विभागों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. जो इस प्रकार है:-

CPWD (Central Public Works Department)

CPWD का फुल फॉर्म Central Public Works Department होता है और इसे हिंदी में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कहां जाता है. इसका प्रत्येक कार्य केंद्र सरकार के अधीन होता है.  इस विभाग के कार्य नीचे निम्नलिखित रूप में दिए गए हैं:-

CPWD केन्द्रीय स्तर पर कार्य करता है जैसे प्राथमिक सड़क व्यवस्था के लिए राष्ट्रिय राजमार्गो (National Highways) आदि का निर्माण और रखरखाव (Repair and Maintenance) CPWD के अंतर्गत ही किया जाता है.

SWPD (State Public Works Department)

SWPD का फुल फॉर्म State Public Works Department होता है, इसे हिंदी में राज्य लोक निर्माण विभाग कहा जाता है.  इसका कार्य राज्य से सम्बंधित होता है, और राज्य तक ही सीमित होता है. जैसे- स्टेट हाईवे का निर्माण और रखरखाव का कार्य SPWD के अंतर्गत ही होता है.

पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारी की सैलरी कितनी होती है? (pwd adhikari ki salary kitni hoti hai)

पीडब्ल्यूडी अधिकारी की सैलरी प्रतिमाह 35,000 से लेकर 1,20,000 रुपए तक होती है.इसके साथ उनको कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जैसे रहने के लिए घर, निशुल्क चिकित्सा, पीएफ, पेंशन आदि.

आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको PWD Full Form In Hindi, PWD क्या है कार्य और कैसे बने की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.

आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –

पैन कार्ड कैसे चेक करें?

सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने

डीएसपी कैसे बने?

भारत के 7 नाम कौन-कौन से हैं?

सूरज धरती से कितना दूर है?

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?

बायोडाटा किसे कहते हैं?

वायु प्रदूषण क्या है? वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी।

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Sixer App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Sixer App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने क्रिकेट की...

Kathmandu Connection Review : काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज समीक्षा|| Kathmandu Connection Web Series Review in Hindi

"काठमांडू कनेक्शन" SonyLIV पर उपलब्ध हिंदी भाषा की वेब सीरीज है।...

भारत के पास कितने परमाणु बम हैं|Bharat Ke Paas Kitne Parmanu Bam Hai

भारत के पास वर्तमान समय में कुल 160 परमाणु बम हैं....

Poison Review : पॉइज़न वेब सीरीज समीक्षा || Poison Web Series Review in Hindi

"पॉइज़न" एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर ZEE5...

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...