प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल मैच 17 दिसंबर 2022 को इंदौर के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच में खेला जाएगा. इन दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी विरोधी टीम से अधिक अंकों के अंतराल से मुकाबले को हराकर अपने नाम किया है. ऐसे में फाइनल के मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपने सबसे बेहतरीन 7 खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगी. ऐसे में सभी दर्शकों के मन में यह प्रश्न बना होगा, कि आखिरकार इन दोनों ही टीमों की प्लेइंग 7 क्या होगी. तो अब हम आपको इन दोनों ही टीमों के प्लेइंग 7 के बारे में बताएंगे.
प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला कब और कहां देखें लाइव एक्शन
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल मुकाबला में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में 17 दिसंबर 2022 को रात 8:00 बजे खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2HD टीवी चैनल पर किया जाएगा. साथ ही इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर भी देखा जा सकता है.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल मैच
जयपुर पिंक पैंथर प्लेइंग सेवन –
- अजीत वी कुमार
- अर्जुन देशवाल
- राहुल चौधरी
- सुनील कुमार
- रेजा मिरगभेरी
- साहुल कुमार
- अंकुश राठी
पुणेरी पलटन प्लेइंग सेवन –
- असलम इनामदार
- आकाश शिंदे
- सोमबीर
- संकेत सावंत
- अबिनेश नादराजन
- मोहम्मद नबीबख्श
- फजल अत्राचली