आज हम आपको PPT Kya Hai – पीपीटी(PPT) क्या है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
पीपीटी की फुलफॉर्म “पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन” होता है, जिसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट है, यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसकी सहायता से आप एक बहुत अच्छी पावरफुल और अट्रैक्टिव प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं, पॉवर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किया गया है, ये हमारे डाटा (Text, Audio) को स्लाइड के रूप में तैयार करने एवं उससे create, edit, format, share और present करने का काम करता है, पॉवर पॉइंट प्रोग्राम में आप एनिमेशन, फोटो गाने ग्रैफिक्स पीपीटी वीडियो बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं, इस प्रोग्राम में आपको कई प्रकार के अलग-अलग टूल्स मिलते हैं, जिसकी सहायता से आप एक बहुत अच्छी प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं, इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रेजेंटेशन तैयार करके आप दूसरों तक अपनी बात बहुत ही कम समय में ओर अच्छे तरीके से समझा सकते हैं.
पीपीटी (PPT) की खोज कब और किसने की थी?
पावर पॉइंट की खोज सॉफ्टवेयर कंपनी में रॉबर्ट गैस्किंस और डेनिस ऑस्टिन द्वारा की गई थी, इस सॉफ्टवेयर को 20 अप्रैल 1987 को लॉन्च किया गया था. इसके निर्माण के 3 महीने बाद ही इसे Microsoft कंपनी द्वारा खरीद लिया गया और तभी से इसके नाम Microsoft Power Point हुआ.
सम्बन्धित: OTP (ओटीपी) क्या है? OTP Kya Hai
पीपीटी(PPT) का उपयोग किस किस चीजों के लिए किया जाता है? (powerpoint presentation ka kya upyog hai)
- Powerpoint का उपयोग अधिकतर ऑफिशियल वर्ग के लिए किया जाता है.
- Powerpoint का उपयोग आप एनिमेशन बनाने के लिए भी कर सकते हैं.
- पावर पॉइंट के उपयोग आप स्लाइट्स एडिट करने, जोडने, हटाने, पिक्चर जोड़ने, एनिमेशन जोड़ना-हटाना, ट्रांजिशन आदि के लिए बड़े ही आसानी से कर सकते हैं.
- पावरपॉइंट का उपयोग प्रेजेंटेशन के अलावा वीडियो बनाने के लिए भी किया जाता है साथ ही आप इसका उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है जैसे हैण्डआउट्स तैयार करने, प्रेजेंटेशन नोट्स बनाने, वक्ता नोट्स बनाने जैसे प्रमुख कामों के लिए भी किया जाता है.
- पावर पॉइंट का मुख्य रूप से उपयोग ऑफिसों में अपनी परफॉर्मेंस दिखाने, फैक्ट्रीयों में नए टूल्स की जानकारी देने के लिए किया जाता है.
पीपीटी(PPT) तैयार करने के लिए किन-किन फीचर्स का उपयोग किया जाता है?
ppt presentation तैयार करने के लिए कुछ मुख्य फीचर्स का उपयोग किया जाता है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- slides
- outlining
- narration
- animations
- video
- sound
MS Powerpoint कौन-कौन से Tools होते हैं?
MS Powerpoint में आप MS Word की तरह सभी प्रकार के Tools का उपयोग करके एडिटिंग कर सकते हैं, जो नीचे निम्न रूप में दी गई है:-
- word editing
- graphs
- charts
- SmartArt
- symbols
- table
एमएस पावरपॉइंट के संस्करण कब-कब हुआ?
PowerPoint के संस्करण जारी किए गए वर्ष
पावरपॉइंट 1.0 (मैकिंटोश) – अप्रैल 1987
पावरपॉइंट 1.0 (मैकिंटोश) – मई 1988
PowerPoint – मई 1990 का पहला विंडोज़ संस्करण
पावरपॉइंट 3.0 – सितंबर 1990
पावरपॉइंट 4.0 – फरवरी से अक्टूबर 1994
पावरपॉइंट 95 – जुलाई 1995
पावरपॉइंट 2003 – अक्टूबर 2003
पावरपॉइंट 2007 – जनवरी 2007
पावरपॉइंट 2010 – जून 2010
वेब के लिए पावरपॉइंट – अक्टूबर 2012 को लागू किया गया था.
पावरपॉइंट 2013 – जनवरी 2013
Android और iPhone के लिए पहला PowerPoint ऐप – जुलाई 2013
पावरपॉइंट 2016 – सितंबर 2015
पावरपॉइंट 2019 – सितंबर 2019
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको PPT Kya Hai – पीपीटी(PPT) क्या है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें?
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये?
Control Panel Kya Hai – कंट्रोल पैनल क्या है? Control Panel In Hindi
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?