Post Office में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है, इसलिए देश के लाखों लोगों ने डाकघर की विभिन्न योजनाओं में निवेश भी किया है. शानदार रिटर्न के चलते पोस्ट की कई स्कीम लोगों के बीच काफी Famous हैं. इन्हीं में से एक स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र. ये बात तो अधिकतर लोग जानते ही है अभी हाल ही में सरकार ने किसान विकास पत्र में निवेश पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही पैसे दोगुने होने की अवधि भी कम हो गई है. अगर आप इन दिनों निवेश का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकते हैं.
पैसा दोगुना करने की लोकप्रिय योजना
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में पैसा जल्द डबल हो जाता है. आप पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह सरकारी योजना है. यानी आपका पैसा सुरक्षित है और रिटर्न की गारंटी भी सरकार देती है. मैच्योरिटी पर मिलने वाले पूरे पैसे पर रिटर्न की गारंटी भी होती है. साथ ही सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 7.0% कर दिया है. अब अगर आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको नई ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा.
कितने महीने में पैसा डबल होता है?
किसान विकास पत्र में निवेश की रकम पहले 124 महीने में दोगुनी हो जाती थी। लेकिन अवधि घटाने के बाद अब निवेशकों की रकम एक महीने में ही यानी 123 महीने में दोगुनी हो जाएगी. यह बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो गया है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 1000 रुपये निवेश कर खाता खोल सकता है. निवेश की अधिकतम सीमा तय नहीं है. 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के जो भी भारतीय नागरिक है वो इस योजना को खरीद सकता है.
आप कैसे लाभ उठा सकते हैं
अगर आप किसान विकास पत्र योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी डाकघर की शाखा में जा सकते हैं. वहां आप इस योजना के तहत निवेश करने के लिए आवेदन पत्र भरें और उसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करें। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
तीन खाते खोल सकते हैं
आप देश भर के किसी भी डाकघर में जाकर किसान विकास पत्र के तहत खाता खुलवा सकते हैं. डाकघर की इस योजना में 10 वर्ष से कम आयु के नाबालिग की ओर से कोई भी वयस्क खाता खोला जा सकता है. जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल की हो जाती है, अकाउंट उसके नाम ट्रांसफर कर दिया जाता है. किसान विकास पत्र में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के तीन व्यक्ति एक साथ संयुक्त खाता खोल सकते हैं.
ऐसे खुलेगा अकाउंट
यदि कोई भी नागरिक इस योजना को लेने के एक वर्ष के अंदर वापस कर देता है, तो उसे किसी भी तरह का कोई फायद नहीं मिलेगा है. वहीं, किसान विकास पत्र खुलवाने के लिए आपको डाकघर जाना होगा. इसके बाद जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होता है और फिर निवेश राशि नकद, Cheque या Demand Draft के जरिए जमा करनी होती है. अप्लाई करने के साथ अपना पहचान पत्र भी संलग्न करें. फिर आवेदन और पैसा जमा करने के बाद आपको किसान विकास पत्र का प्रमाण पत्र मिल जाएगा.