मध्यप्रदेश एक बड़ा ही खूबसूरत राज्य है, घूमने के लिहाज से यहां कई बेहतरीन जगह है, ऐतिहासिक स्थलों से लेकर प्राकृतिक खूबसूरती यहां मौजूद है, इस राज्य में आपको कई तरह के नजारे देखने को मिल जाते हैं, इसे इस तरह भी समझ सकते हैं, कि यह प्रदेश मुख्य रूप से अपने पर्यटन के लिए ही जाना जाता है, खजुराहो से लेकर उज्जैन और ग्वालियर तक, आपको ऐसी-ऐसी खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी कि आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे, खजुराहो की अगर बात करें तो नक्काशी से सजे अपने आश्चर्यजनक मंदिरों के लिए यह शहर दुनियाभर में प्रसिद्ध है, यहां स्थित मंदिरों की वास्तुकला प्रेम के एक खास रूप को दर्शाती है, विंध्य पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ खजुराहो शहर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल सूची का हिस्सा है, यही वजह है, कि यहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं, भारतीय वास्तुकला और संस्कृति का शानदार नमूना देखकर चकित रह जाते हैं, आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के कुछ ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में जहां हम घूमने जा सकते हैं.
उज्जैन
यह मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है, पवित्र क्षिप्रा (शिप्रा) नदी के तट पर बसे उज्जैन को ‘मंदिरों का शहर’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां लगभग हर गली में मंदिर ही मंदिर दिखाई पड़ते हैं, इस पवित्र शहर की सबसे खास बात ये है, कि यहां स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, यही वो शहर है, जहां हर 12 साल में कुंभ मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें दुनियाभर से लाखों-करोड़ों लोग आते हैं, इस शहर की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कवि कालिदास ने कहा था, कि पृथ्वी को स्वर्ग बनाने के लिए यह शहर स्वर्ग से उतर आया है
ग्वालियर
यह एक ऐतिहासिक जगह मानी जाती है, जो अपने विशाल किले, स्मारकों, खूबसूरत महलों और मंदिरों के लिए जाना-जाता है, ग्वालियर का किला, जय विलास महल और सूर्य मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इन्हें कभी नहीं भूल सकते, चारों तरफ से सुंदर पहाड़ियों और हरियाली से घिरा यह शहर घूमने के लिहाज से देश के सबसे बेहतरीन जगहों में शामिल है
पचमढ़ी
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, प्राकृतिक सुंदरता के कारण इस जगह को ‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है, चारों तरफ हरे-भरे जंगल, पहाड़ों की ऊंचाई से गिरते झरने, यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं, यहां का सिल्वर फॉल तो देखने लायक है, जहां करीब 350 फुट की ऊंचाई से पानी नीचे की तरफ गिरता है, और यहां का पानी देखने में बिल्कुल दूध के सामान प्रतीत होता है
भीमबेटका रॉक शेल्टर
अगर आप इतिहास में रुचि रहते हैं तो यह जगह आपके घूमने के लिए सही है, रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका रॉक शेल्टर एक पुरातात्विक स्थल है, मानव विकास का आरंभ स्थान माना गया है, यहां 500 से भी अधिक रॉक शेल्टर और गुफाएं हैं, जहां की चट्टानों पर हजारों वर्ष पूर्व बनी चित्रकारी आज भी मौजूद है, यहां की सबसे प्राचीन चित्रकारी को 12 हजार साल पुराना माना जाता है, यहां आकर आपको एक अलग ही दुनिया में आने का अहसास होगा.