आज हम आपको Pilot Kaise Bane – पायलट कैसे बने? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
अगर आपका भी बचपन से सपना है कि आपको पायलट बनकर आसमान की ऊंचाइयों को छूना है तो आपको 12वीं के बाद एविएशन कोर्सेज में जाने के लिए 10th कक्षा को अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना होगा, उसके बाद पायलट बनने के लिए आपको अपनी 11वी और 12वी कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स जैसी विषयों के साथ पढ़ना होगा. 11वीं और 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट में (PCM) से पास करना होगा साथ हीआपको इंग्लिश बोलना भी सीखना होगा. हम आपको बता दें कि लगभग सभी फ्लाइंग इंस्टिट्यूट साइंस से पढ़े हुए छात्रों को ही प्रवेश लेने देते हैं, लेकिन कुछ फ्लाइंग इंस्टिट्यूट कॉमर्स से पढ़े हुए छात्रों को भी प्रवेश दे देते हैं.
पायलट बनने के लिए क्या करें? (Pilot banne ke liye kya kare)
अगर आप अपना करियर पायलट के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, तो आपको पायलट बनने की तैयारी 11th कक्षा से ही शुरू करनी होगी. पायलट बनने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स यह तीनों सब्जेक्ट का एग्जाम होना अनिवार्य होता है, 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय का चयन करने के बाद पी.सी.एम(PCM) से 11th और 12th कक्षा को पास करना होगा, साथ ही हम आपको बता दें कि आपको पायलट बनने के लिए कई शर्तों को पार करना होगा, जो नीचे निम्न रूप में दी गई है,
- दसवीं कक्षा अच्छे अंको से पास करें.
- 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय का चयन करें.
- साइंस विषय में PCM विषय का चयन करके 12वीं कक्षा पास करें.
- 12वीं कक्षा को कम से कम 50℅ अंको के साथ पास करें.
- अपने इंग्लिश बोलने की क्षमता को और बढ़ाएं.
पायलट बनने के लिए योग्यता (pilot banne ke liye yogyata)
अगर आप भी पायलट बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर पायलट बनने के लिए यह योग्यताएं होनी अनिवार्य होती हैं, तभी आप एक योग्य पायलट बन पाएंगे, पायलट बनने के लिए योग्यता निम्नानुसार है:-
- अगर आप भी पायलट बनना चाहते हैं, तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- 12वीं कक्षा को फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित जैसे विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए.
- आपको इंग्लिश से बातचीत करनी आनी चाहिए.
- पायलट बनने के लिए लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए.
- पायलट बनने के लिए उम्र 16 वर्ष से 32 वर्ष तक की होनी चाहिए, तभी आप पायलट बन सकते हैं.
- आपको किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए.
- आपकी आंखों का विजन स्वस्थ होना चाहिए.
पायलट की सैलरी कितनी होती है? (pilot ki salary kitni hoti hai)
कुछ लोगों का बचपन से ही पायलट बनने का सपना होता है, क्योंकि पायलट की सैलरी बहुत अच्छी होती है, और इसे सबसे अच्छी नौकरी भी माना जाता है, एक पायलट की सैलरी प्रतिमाह लगभग 80 हजार से 2 लाख रुपए के बीच होती है, और अधिक अनुभव हो जाने पर इनकी सैलरी बढ़ाकर 3 से 5 लाख रुपए प्रति माह कर दी जाती है, भारत में कमर्शियल पायलट 1.5- 2 लाख का मासिक वेतन पाते हैं, और वही अगर आप भारतीय वायुसेना में जाना चाहते हैं, तो उसकी वार्षिक सैलरी लगभग 5-8 लाख प्रति वर्ष होती है.
एयर फाॅर्स पायलट के प्रकार (airforce pilot ke prakar)
भारतीय वायुसेना में पायलट आप 4 तरीके से बन सकते हैं, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- N.D.A. (National Defense Academy)
- C.D.S.E. (Combined Defense Service Exam)
- S.S.C.E. (Short Service Commission Entry)
- N.C.C. (National Cadet Corps)
पायलट बनने में कितना पैसा लगता है? (pilot banne me kitna paisa lagta hai)
हम आपको बता दें कि पायलट बनने के लिए बहुत ज्यादा पैसा लगता है, क्योंकि इसका खर्च आपको स्वयं ही उठाना पड़ता है. पायलट बनने के लिए आपको लगभग 20 से 25 लाख रुपए लगते हैं, साथ ही इसका खर्चा इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आपने पायलट परीक्षण के लिए किस संस्थान में एडमिशन लिया है. और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है और आप कम पैसों में पायलट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होना होगा.
भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर (bharat me pilot training center)
भारत में कुछ मुख्य ऐसे ट्रेनिंग सेंटर है, जहां पायलट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
पायलट बनने के लिए भारत के टॉप कॉलेज (pilot banne ke liye bharat ke top college)
भारत में कई ऐसे मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय और एकेडमी है, जहां से आप पायलट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. उन सभी कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
- राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
- मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
- राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
- अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
- सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
- इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
- सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
- पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
- गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
- ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
- उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
कमर्शियल पायलट कैसे बने? (commercial pilot kaise bane)
अगर आप भी कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं, तो आपको SPL की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. साथ ही इसमें आपको कई एग्जाम देने होते हैं, जिनमें आपको अच्छे अंक से उत्तीर्ण होना होता है, इन सभी परीक्षाओं को आप पास करने के बाद ही कमर्शियल पायलट बन सकते हैं. एक कमर्शियल पायलट की सैलरी प्रतिमाह लगभग 80000 से 200000 रुपए के बीच में होती है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Pilot Kaise Bane – पायलट कैसे बने? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
सिंगर कैसे बने की पूरी जानकारी
आधार कार्ड से पैसा कैसे निकालते हैं?