आज हम आपको जानिए पेगासस क्या है। Pegasus Spyware से जासूसी कैसे होती है के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
संसद का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सामने आई पेगासस जासूसी मामले की रिपोर्ट से देश में सियासी उफान आ गया है| पेरिस के एक मीडिया संगठन फॉरबिडेन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दुनिया के 16 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की गई और इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए दावा किया गया, कि पेगासस की मदद से दुनिया भर में 50 हजार से ज्यादा नंबरों को हैक किया गया है| परंतु वर्तमान समय में भारत में भी हलचल मची हुई है| ऐसी स्थिति में लोग यह सोचते हैं कि आखिर परवेज अशरफ जासूसी है क्या? तो आईए जानते है कि पेगासस क्या है| पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी कैसे होती है|
पेगासस जासूसी कैसे करता है
पेगासस एक प्रकार का सर्विलेंस सॉफ्टवेयर है. जिस से इजरायल की सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप द्वारा निर्मित किया गया है, इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का फोन हैक करने के पश्चात उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिस व्यक्ति की जासूसी करनी होती है. उसके फोन में इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना होता है. इसके लिए सॉफ्टवेयर की मदद से संबंधित व्यक्ति के पास एस. एम. एस. व्हाट्सएप पर कोई लिंक या वीडियो मैसेज भेजा जाता है. इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए जाता है, उस व्यक्ति की दिलचस्पी जिस विषय में अधिक होती है, उसी विषय से जुड़ा हुआ s.m.s. या व्हाट्सएप भेजा जाता है, ताकि वह तुरंत क्लिक कर दे ऐसा करते ही उस व्यक्ति का फोन रिमोट कंट्रोल पर ले लिया जाता है, और यह रिमोट एक्सेस ट्रोजन की तरह कार्य करता है. एक बार आपका फोन हैंग होने के बाद कंटेंट लिस्ट से लेकर आपके मैसेज वीडियो बातचीत ईमेल कॉल रिकॉर्डिंग आदि की बड़ी आसानी से देखा जा सकता है. साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी फोन को हैक करने के और भी तरीके हो सकते हैं. या बेहद उन्नत सॉफ्टवेयर है और इसे बनाने वाली कंपनी एंड एस ओ का संगठन 2009 में हुआ था, और यह निगरानी टोल का निर्माण करती है. दुनिया में कई देशों की सरकारें इसकी ग्राहक है. सॉर्बिटन, स्टोरीज और इंटरनेशनल ने दुनिया के 16 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर जो रिपोर्ट तैयार कर सार्वजनिक की है. उसके मुताबिक कई देशों के हजारों लोगों की जासूसी प्रशासन की मदद से की गई जिन लोगों का नंबर है किया गया उनमें से सऊदी अरब के साही परिवार के सदस्य भी शामिल है, इसके अलावा 45 देशों के 600 से अधिक राजनेता सरकारी अफसर ,45 मानव अधिकार कार्यकर्ता, 189 पत्रकार, 64 बिजनेसमैन आदि शामिल है.
पेगासस को खरीद कौन सकता है
एनएसओ कंपनी के अनुसार, इस सॉफ्टवेयर को सिर्फ अधिकृत सरकारों को ही बेंचा जाता है और इसे इसे खरीदने वाले देशों की संख्या 40 से 60 के बीच है| इस सॉफ्टवेयर का सबसे अधिक उपयोग जांच एजेंसियों द्वारा किया जाता है, जिनकी संख्या लगभग 51 प्रतिशत है| इसके अलावा लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज 38 प्रतिशत और लगभग 11 प्रतिशत सेना द्वारा किया जाता है।
एनएसओ अपनी वेबसाइट पर यह दावा करती है, कि इस तकनीक के माध्यम से जाँच एजेंसियों को आतंकवाद और अपराध को रोकने में काफी मदद मिलती है।पेगासस के अनुसार, वह इसे स्वयं ऑपरेट नहीं करती है और उनके पास इससे सम्बंधित कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। जिन्हें पेगासस सॉफ्टवेयर का लाइसेंस बेचा जाता है, वह इसका उपयोग स्वयं करते हैं और इससे संबंधित सभी डाटा हैक करने वाले व्यक्ति के पास होता है
पेगासस स्पाईवेयर की कीमत
पेगासस स्पाईवेयर की कीमत कितनी है, इसके बारें में कम्पनी नें कोई खुलासा नहीं किया है| खरीदनें वाले देशों को यह अलग-अलग कीमत पर बेंचा जाता है| अनुमान के आधार पर एक लाइसेंस की कीमत 70 से 80 लाख रुपये तक हो सकती है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016 के एक अनुमान के अनुसार पेगासस के जरिए 10 लोगों की जासूसी के लिए एनएसओ ग्रुप ने कम से कम 9 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें इंस्टलेशन फीस लगभग 3.75 करोड़ रुपये भी शामिल है।
पेगासस से आपका फोन कितना सुरक्षित है
पेगासस स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर द्वारा आपके फोन से एसएमएस रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट डिटेल, कॉल हिस्ट्री, कैलेंडर रिकॉर्ड, ईमेल, व्हाट्सएप और ब्राउजिंग हिस्ट्री तक को खंगालनें के साथ ही आपके डाटा की चोरी कर सकता है|
इसके साथ-साथ आपके फोन के कैमरे द्वारा फोटो खींचने के साथ ही वाइस रिकार्डिंग, स्क्रिनशॉट बिना किसी असुविधा के लिया जा सकता है|आपको बता दें, कि पेगासस सॉफ्टवेयर हर तरह की डिवाइस जैसे एंड्रॉयड, आइओएस, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी, सिंबियन और यहां तक कि टाइजन पर भी बड़ी सरलता से कार्य करता है।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको जानिए पेगासस क्या है की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
RELATED –