आज हम आपको Passport Kaise Banaye In Hindi – पासपोर्ट क्या होता है? पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं? पासपोर्ट बनवाने में कितनी फीस लगती है? पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
पासपोर्ट किसी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को बताता है, एक पासपोर्ट धारक के पासपोर्ट में उसकी फोटो, जन्मतिथि, पता और हस्ताक्षर का भी विवरण होता है, पासपोर्ट का उपयोग विदेश यात्रा के लिए किया जाता है, इसका उपयोग पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण और आयु प्रमाण के रूप में किया जाता है, यह 36 या 72 पेज का बुकलेट फॉर्म होता है, जिसे विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, विदेश मंत्रालय आवेदन के समय आपके द्वारा प्रस्तुत सभी विवरणों को अच्छी तरह से सत्यापित करता है. उसके बाद दस्तावेज को नजदीकी पुलिस स्टेशन में सत्यापन के लिए भेजता है. उसके बाद पुलिस विभाग अपना कोई कर्मचारी आपके घर पर आपका अपराधिक रिकॉर्ड और दस्तावेजों के सत्यापन की पुष्टि करके रिकॉर्ड को पासपोर्ट कार्यालय भेजता है, उसके पश्चात आपका पासपोर्ट 10 से 15 दिन में आपके द्वारा दर्ज कराए गए पते पर पहुंच दीया जाता है,पासपोर्ट बनने के बाद यदि आप किसी देश की यात्रा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको संबंधित देश से वीजा की अनुमति लेनी पड़ती है, और वीजा के प्राप्त होने के बाद आप उस देश की यात्रा कर सकते हैं. बहुत से देश ऐसे होते हैं, जो आपको बिना वीजा के आने की अनुमति देते हैं.
किन देशों में आप भारत से बिना वीजा के पासपोर्ट के माध्यम से जा सकते हैं. (kin deshon me aap bharat se visa ke passport ke madham se ja sakte hai)
ऐसे कई देश हैं जिनमें आप भारत से बिना वीजा के पासपोर्ट के माध्यम से जा सकते हैं, उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं नेपाल, भूटान, मालदीव, फिजी, इंडोनेशिया, कतर, फिलिस्तीन, मकाऊ, बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, डोमिनिका, अल साल्वाडोर, जमैका, उत्तरी साइप्रस, सेनेगल, सर्बिया, त्रिनिदार एवं टोबैगो, ट्यूनिशिया और तुर्क व कैकोस द्वीप समूह जैसे देशों के अलावा और भी कई देश शामिल हैं. जहां आप बिना वीजा के पासपोर्ट के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं.
पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (passport banwane ke liye avashyak document)
पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगते हैं, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड शामिल
जन्म प्रमाण पत्र
दसवीं का सर्टिफिकेट
निवास प्रमाणपत्र
नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (passport ke liye online apply kaise kare)
1. पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की एक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink# पर क्लिक करें.
2. जैसे ही आप पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. उनमें से आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3. जैसे ही आप न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद नीचे दी गई जानकारियां भरनी होंगी जैसे अपना नाम, सरनेम, जन्मतिथि, ईमेल-आईडी, लॉगइन आईडी, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड और बर्थ, सिटी आदि को दिए गए विकल्प पर भरना होगा.
4. पूरी जानकारी रिक्त स्थान में भरने के बाद Register ऑप्शन पर क्लिक करें.
5.अब पासपोर्ट ऑनलाइन लोगिन करने के लिए फिर से www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं, वहां आपको Existing User Login का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
6. लॉग इन करने के पश्चात Apply For Fresh Passport/Re-issue of Passport के ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. जैसे ही आप Apply For Fresh Passport/Re-issue of Passport के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें दो ऑप्शन दिए रहेंगे, पहले ऑप्शन में फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए दिया रहेगा और दूसरे ऑप्शन में फॉर्म को भरकर अपलोड करने का ऑप्शन दिया रहेगा जिसमें से आपको दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
8. जैसे ही आप दूसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Online Application Form भरने के लिए Second Option Alternative 2 ओपन हो जाएगा जिसमें Click Here To Fill The Application Form Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
9. अब अपना वर्तमान समय का निवास प्रमाण पत्र में दिया गया address दर्ज करें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको अपना State और District Select करना होगा और फिर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
10. अब आपको पासपोर्ट टाइप करना होगा, जिसमें आपको Fresh Passport के Option पर Click करना होगा, अगर आपको Passport जल्दी चाहिए तो तत्काल का Option Select करना होगा, परन्तु इसके लिए आपको ज्यादा Charge करना पड़ेगा. इसलिए आप Normal को Select कर दें, इसके पश्चात आपको अगले विकल्प में Booklet के Page Select करने होंगे. और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
11. जैसे ही आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, Date Of Birth, State, Pan Card या Voter ID, State/ District और अपनी Education आदि.
12. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको अपनी Family Details भरनी होगी, जैसे- Father Name, Mother Name और Legal Guardian के रिक्त स्थान को खाली छोड़ दें, अब Save My Details के ऑप्शन पर क्लिक करें और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
13. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना Present Address डालना होगा.
अब आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे आप कहां रहते हैं और वहां कब से रह रहे हैं, और साथ में Date, House No., Village, City, State, District आदि जानकारी भी बनी होंगी, इसके साथ ही जो आप के सबसे नजदीक हो उस Police Station Name भी भरना होगा, और साथ ही Post Office का Pin Code भी भरना होगा, Mobile Number और अपना Email ID भी डालना होगा, इसके पश्चात Save My Details के ऑप्शन पर Click करके Next के ऑप्शन पर Click कर देना होगा.
15. Next Page पर आपको Emergency Contact के लिए किसी का Name डालना है आप अपने Father का Name या अपने किसी Friend का Name डाल सकते है, उसके बाद Mobile Number डाले, आप Telephone Number और Email ID भी डाल सकते है, उसके बाद Save My Details के ऑप्शन पर Click करके Next के ऑप्शन पर Click करें.
16. अब References के लिए 2 लोगो की Contact Details देनी है, जो आपके लिए गवाह के तौर पर होंगे कि आपने जो Details दी है, वो सही है जैसे- आपका घर का पता है. आप किन्हीं 2 लोगो की Details डालें जो आपको जानते हो अच्छे से और आप भी उन्हें जानते हो Details भर कर Save के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, और फिर Next क्या ऑप्शन पर Click करे.
18. अगले पेज पर आपको Previous Passport का ऑप्शन दिखेगा. यहां पहले Option में No Select करे, क्योंकि आप Fresh Passport के लिए Apply कर रहे है. अगर आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए Apply किया हो और आपको Passport न मिला हो तो Yes पर Click करे नहीं तो No के ऑप्शन पर Click करे और Save Detail के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर Next के ऑप्शन पर Click कर दे.
19. अब आप से कुछ सवाल पूछे जाएँगे इन्हें ध्यान से पढ़ कर इनका Answer देना होगा, जैसे अगर आपका Police Station में कोई Criminal Record नहीं है, तो आप सभी को No Select कर दें, अगर आपने कभी Crime किया है, और आप Jail गए हो तो सभी सवाल अच्छे से पढ़ कर Answer दे और फिर Next के ऑप्शन पर Click कर दे.
20. अब अपनी Photo लगाये और Signature की Photo Upload करें, उसके बाद Next के ऑप्शन पर Click करे.
21. अब आपको अपना Place Name भरना होगा और उसके बाद Agree के ऑप्शन पर Click करना होगा, अगर आप इनकी SMS Service Activate करना चाहते है तो Yes के ऑप्शन पर Click करे, जिसके लिए 35 रूपए लगेंगे नहीं तो No के ऑप्शन पर क्लिक Click करें.
अब आप Preview Applications Form के ऑप्शन पर Click करके आप अपने Form की Details देख सकते है, और Print भी ले सकते है. इसके बाद Page को Drop Down करे वहां आपसे पूछेंगे की आपकी Details को Third Party से Share करना चाहते है, तो यहाँ आप No Select करना होगा, फिर Save My Details पर क्लिक करके, Submit Form के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
22. जैसे ही आप Submit Form के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको अपना एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा, इसके लिए आपको Pay And Schedule Appointment के ऑप्शन पर Click करना होगा.
23. अब आपके सामने Choose Payment Mode का Page ओपन हो जाएगा, जिसमें आप Online या Offline Payment कर सकते है. अगर आप Payment Internet Banking, Debit Card या Credit Card से करना चाहते है, तो Online Payment के ऑप्शन पर क्लिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
24. इसके बाद आपके सामने Schedule Appointment का पेज Open हो जाएगा,इसका अर्थ यह होता है कि अभी आपका अपॉइंटमेंट नहीं हुआ है अब आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें.
25. अब Appointment Availability में आप Passport Office के नाम देखेंगे, जिसमें आपको वहां किस Time Appointment मिल सकती है यह बताया गया होगा, अब Passport Office (PSK Location) Select करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
26. अब Pay And Book Appointment के ऑप्शन पर Click करे. और फिर Passport Online Payment के लिए अगर आपके पास SBI का ATM या Internet Banking है तो आप SBI Select करे या अगर किसी दूसरे बैंक का है तो Other Card या Credit Card Select करे जो आपके पास उपलब्ध हो.
27. अगर आप अपने Account की कोई भी Detail देखना चाहते है, तो Passport Website के Homepage पर जाकर Login करें, वहां Services में सबसे पहला Option है, View Saved/Submitted Applications उस पर Click करके आप अपने Application Form को Select करके उसकी Details देख सकते है.
आखिर में Print Application Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपने Application Form का Print ले सकते हैं. इसकी जरूरत आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाने पर पड़ेगी.
आप दिए गए निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर अपना Passport 2-3 घंटों के अंदर ले सकते हैं, परंतु इसके लिए आपके पास आवश्यक सभी डाक्यूमेंट्स साथ में होने आवश्यक है.
पासपोर्ट बनवाने में कितनी फीस लगती है? (passport banwane me kitna paisa lagta hai)
जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं और तीनों पासपोर्ट को बनवाने में अलग-अलग फीस लगती है, साधारण पासपोर्ट बनवाने में 1500 रुपए से 2000 रुपए के बीच में फीस लगती है, वहीं अगर आप सरकारी पासपोर्ट या राजनयिक पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो उसमें आपको 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के बीच में फीस लगती है.
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं? (passport kitne prakar ke hote hai)
भारत में कुल 3 प्रकार के पासपोर्ट जारी किए गए हैं, जिनके नाम नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं:-
- साधारण पासपोर्ट
- सरकारी पासपोर्ट
- राजनयिक की पासपोर्ट
साधारण पासपोर्ट – साधारण पासपोर्ट आम नागरिकों के लिए बनाया जाता है, यह दिखने में नीले रंग का होता है, इसकी वैधता वयस्क व्यक्ति के लिए 10 वर्ष तथा किसी नाबालिक के लिए 5 वर्ष या वयस्क होने की तारीख के लिए अल्पकालिक होती है, साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के नाबालिक 10 वर्ष की वैधता के साधारण पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी पासपोर्ट – सरकारी पासपोर्ट अधिकतम 5 वर्ष या किसी कार्य विशेष की अवधि के लिए बनाया जाता है, यह दिखने में सफेद रंग का होता है, सरकारी पासपोर्ट किसी अधिकारी या केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किसी व्यक्ति के यात्रा करने के लिए बनाया जाता है.
राजनयिक की पासपोर्ट – राजनयिक पासपोर्ट सरकारी सदस्यों के लिए बनाया जाता है, जैसे उच्च रैंक के अधिकारी, न्यायपालिका के सदस्य, विदेश के कार्यरत भारतीय राजनयिकों व केंद्र सरकार द्वारा चुने गए व्यक्तियों के लिए यह पासपोर्ट जारी किया जाता है. यह दिखने में मैरून रंग का होता है, यह भी सरकारी पासपोर्ट की तरह ही जारी किया जाता है इसकी भी अवधि 5 वर्ष या उससे कम होती है.
वीजा क्या होता है? (visa kya hota hai)
वीजा एक आधिकारिक अनुमति दस्तावेज होता है, जो कि किसी देश द्वारा अपने देश में आने की अनुमति देने के लिए प्रदान किया जाता है, कई देश ऐसे है, जो वीजा ऑन अराइवल की सुविधा प्रदान करते है, जिसमे व्यक्ति को केवल पासपोर्ट में एक मोहर लगाकर ही अपने देश में आने के लिए अनुमति दे दी जाती है. वही कुछ देश ऐसे भी है, जहां पर जाने के लिए विदेशी व्यक्ति को वीजा के लिए आवेदन करना होता है. अगर साधारण रूप से वीजा का अर्थ जाना जाए तो वीजा किसी भी व्यक्ति को अपने देश में अस्थाई रूप से रहने, पढ़ने, घूमने या काम करने की अनुमति प्रदान करता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Passport Kaise Banaye – पासपोर्ट क्या होता है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
बुध ग्रह (Mercury), बुध ग्रह को कब देखा जा सकता है?
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?
शनि ग्रह। शनि ठंडा ग्रह क्यों है?
अरुण ग्रह क्या है? अरुण को लेटा हुआ ग्रह क्यों कहते हैं?