पैन कार्ड क्या है
PAN Card को हिंदी में स्थायी खाता संख्या कहते हैं. PAN Card (Permanent Account Number) बनवा कर हम इसका उपयोग कई जगह कर सकते हैं. जैसे के लिए टैक्स भरने के लिए, बैंक खाता खुलवाने के लिए, निवेश करने और आदि कार्यों में किया जाता है. इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है, पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है, इसलिए अपना पैन नंबर पता होना बहुत ज़रूरी है तो आइए जानते हैं पैन कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को
पैन कार्ड किस किस को मिल सकता है
पैन कार्ड किसी का भी बन सकता है, चाहे कोई भी व्यक्ति हो, नाबालिक या छात्र पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पैन कार्ड केवल किसी व्यक्ति या महिला के लिए नहीं बनाया जाता बल्कि कंपनियों और पार्टनरशिप फर्म के लिए भी पैन कार्ड बनता है. जो भी संस्था टैक्स भरती है उसके लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे आवेदन करें
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिय
- पैन कार्ड आवेदन करने के लिए NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर न्यू पेन का विकल्प दिया रहता है उस पर क्लिक करें.
- वहां पैन फॉर्म 49A में अपनी जानकारी भरें, जिसे भारतीय नागरिक, एनआरई/एनआरआई और ओसीआई (भारतीय मूल के नागरिक) भर सकते हैं
- प्रकिर्या शुरू करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा
- फॉर्म जमा करने और फीस जमा करने के बाद आखिरी पेज में व्यक्ति को 15 अंकों का नंबर मिलेगा
- फॉर्म जमा करने के 15 दिन के अंदर इसे आवश्यक दस्तवेज़ो के साथ कोरियर NSDL ऑफिस भेजना पड़ता है
- इसके बाद NSDL द्वारा वेरिफिकेशन करेगा और फिर फॉर्म में भरेपते पर 20 दिन के अंदर पैन कार्ड पहुंच जाता है
पैन कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया
- NSDL या UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फोर डाउनलोड करें या नजदीकी कंप्यूटर की दुकान से फॉर्म प्राप्त करेंऔर फार्म भर के जरूरी दस्तावेज लगाएंजैसे पहचान पत्र फोटो आधार कार्ड आदि.
- NSDL के ऑफिस में प्रोसेसिंग फीस के साथ फॉर्म जमा कर दें. और फार्म में लिखें 20 दिनों में पैन कार्ड भेज दिया जाएगा
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. व्यक्ति के लिए दस्तावेज
पहचान पत्र
- कोई भी सरकार द्वारा जारी की गई आईडी – आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी इत्यादि.
- पेंशनर कार्ड जिसमें आवेदक की तस्वीर होनी चाहिए.
- एक फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हो.
- केंद्र सरकार का स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिकों का स्वास्थ्य योजना कार्ड की फोटो होनी चाहिए.
- एक मूल बैंक प्रमाणपत्र, जो बैंक की शाखा से बैंक के लेटरहेड पर जारी किया गया हो, और जारी करने वाले अधिकारी द्वारा वेरीफाईभी हो, इस तरह के प्रमाण पत्र में बैंक अकाउंट नंबर के साथ आवेदक की एक अटेस्टेड फोटो होनी चाहिए.
पता प्रमाण पत्र
- जो इनमें से कोई भी दस्तावेज हो सकता है: बिजली, लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल आदि.
- पोस्ट पेड मोबाइल फोन बिल.
- पानी का बिल.
- LPG या पाइप्ड गैस कनेक्शन बिल या गैस कनेक्शन बुक.
- बैंक पासबुक.
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक.
- पासपोर्ट.
- मतदाता पहचान पत्र.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़.
- भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र.
- आधार कार्ड.
- संस्थान/कंपनी से मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कि संस्थान/कंपनी एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक या निजी निगम होता है.
जन्म प्रमाण पत्र,
- जो इनमें से कोई भी दस्तावेज हो सकता है,जन्म प्रमाण पत्र जो नगरपालिका या किसी प्राधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाता है.
- मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र.
- पेंशन भुगतान आदेश.
- पासपोर्ट.
- रजिस्ट्रार ऑफ मैरिज द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- भारत सरकार द्वारा जारी किया गया डॉमीसाल प्रमाण पत्र.
- आवेदक की जन्मतिथि बताते हुए एक मजिस्ट्रेट के सामने बनाया गया एफिडेविट.
पैन कार्ड के प्रकार
पैन कार्ड व्यक्तियों और कंपनियों के लिए उपलब्ध है, इसलिए पैन कार्ड के लिए अलग-अलग तरह फॉर्म के द्वारा आवेदन किया जाता है पैन कार्ड और इनके आवेदन फॉर्म के प्रकार निम्नलिखित हैं
व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड
ये सबसे आम पैन कार्ड है जो व्यक्तियों को जारी किया जाता है। इसके लिए आवेदन NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध फॉर्म 49 द्वारा किया जाता है कोई भी योग्य भारतीय व्यक्ति, छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
NRI या भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड
NRI और PIO भारत में टैक्सेशन के उद्देश्य से पैन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं, उन्हें भी इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 49A जमा करना होगा.
भारत में टैक्स देने वाली विदेशी संस्थाओं के लिए पैन कार्ड
वे फर्म या कॉरपोरेट जो भारत के बाहर रजिस्टर हैं, लेकिन भारत में अपने व्यापार संचालन के आधार पर भारत में टैक्स का भुगतान करते हैं, पैन कार्ड का लाभ भी उठा सकती हैं, उन्हें पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया के लिए फॉर्म 49AA भरना होगा औरजमा करना पड़ेगा.
OCI और NRE के लिए पैन कार्ड
ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और नॉन रेजिडेंट एंटिटीज भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, प्रासंगिक फॉर्म जो पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय उनके द्वारा भरा जाना चाहिए, फॉर्म 49AA है,
भारतीय कंपनियों के लिए पैन कार्ड
भारत में रजिस्टर और काम करने के वाली कॉर्पोरेट कम्पनियाँ भी अपने फाइनेंशियल और टैक्स-संबंधी लेनदेन के लिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पैन कार्ड के लाभ
- टैक्स भरने के लिए: किसी भी व्यक्ति तथा कंपनी को टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड नंबर देना आवश्यक हैयदि पैन कार्ड नहीं है तो व्यक्ति को अपनी संस्था का 30 परसेंट टैक्स देना होगा इसीलिए टैक्स भरने के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है,पैन नंबर द्वारा पैन कार्ड की स्थिति जानी जा सकती है.
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, हिंदू अविभाजित परिवार या अन्य संस्थाएं को अपने व्यवसायों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिएपिन नंबर होना बहुत आवश्यक है.
- फाइनेंशियल लेनदेन: कोई भी व्यक्ति या कंपनी फाइनेंशियल लेनदेन तभी कर सकती है,जब उसके पास पैन कार्ड हो, किसी भी अचल संपत्ति की बिक्री या खरीद, जिसका मूल्य 5 लाह रु. या उससे अधिक हो, किसी दुपहिया वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन की बिक्री या खरीद, किसी भी बैंक में 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करना, 50,000 रुपये मूल्य या उससे अधिक के बांड खरीदना, भारत के बाहर धनराशि निकालना, विदेश यात्रा के लिए किया गया खर्च, अगर ऐसे खर्च 25,000 रु. से अधिक हैं, म्यूचुअल फंड स्कीम खरीदना, बीमा पॉलिसियाँ खरीदना या 50,000 और उससे अधिक मूल्य के शेयर आदि होते हैं.
- उपयोगिता कनेक्शन लेने के लिए – कई उदाहरणों में जब यूटिलिटीज जैसे पोस्ट-पेड मोबाइल फोन कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन आदि की आवश्यकता होती है,तो इन सारी जगह पेनकार्ड का उपयोग होता है हालाँकि, यह हमेशा सलह दी जाती है कि यदि संभव हो तो आप वैकल्पिक आईडी प्रूफ जैसे डीएल, वोटर आईडी कार्ड आदिका भी उपयोग कर सकते हैं.
- बैंक खाता खोलने के लिए: इन दिनों बैंक में खाता खोलने के लिए के केवाईसी नियम के तहत पैन कार्ड अनिवार्य दस्तावेज बना दिया गया है.