आज हम आपको पेजमेकर क्या है? पेजमेकर टूल बॉक्स, पेजमेकर का उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
सबसे पहले एडोब पेजमेकर को Apple Macintosh पर Adluse द्वारा 1985 में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद मार्केट में पेजमेकर के कई नए वर्जन आए, परंतु कंप्यूटर यूजर्स के लिए एडोब पेजमेकर एक लोकप्रिय graphic publication program है, जिसे Adobe कॉरपोरेशन द्वारा डेवलप किया गया है. जैसे ही यह सॉफ्टवेयर लॉन्च हुआ. उसके बाद ग्राफिक इंडस्ट्री में इस सॉफ्टवेयर ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही वर्षों तक इस सॉफ्टवेयर का उपयोग एडवर्टाइजमेंट, न्यूज़ लेटर, बॉक्स, कवर आदि बनाने के लिए किया गया. आज भी बहुत सारे कंप्यूटर यूजर्स पेजमेकर का उपयोग अपने कंप्यूटर में करते हैं.
पेजमेकर का उपयोग
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत सारे कार्य आसानी से घर बैठे कर सकते हैं जैसे विजिटिंग कार्ड्स बनाना, वेडिंग कार्ड्स डिजाइन करना, मैगजीन, बुक आदि को बनाना या डिजाइन करना. इसके अलावा और भी बहुत कुछ ऐसे कार्य है जो आप इस पेज के सहायता से कर सकते हैं. सबसे मुख्य बात यह है, कि आप इस पेजमेकर के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पेजमेकर का उपयोग करना सीखना होगा. उसके बाद आप इसमें अपने द्वारा डिजाइन की गई चीजों को बनाकर उन्हें बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं.
पेजमेकर टूल बॉक्स
पेजमेकर टूलबॉक्स सामान्यता विंडो में प्रवेश करते ही दिखाई देता है. परंतु यदि यह दिखाई ना दे रहा हो तो Window Menu मे, तो आप विंडो में Tools सर्च करके इसे देख सकते हैं, टूलबॉक्स मे आपके प्रकाशन के किसी पृष्ठ को तैयार करने के लिए सभी आवश्यक टूल दिए होते है. जो नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं
- Rectangle Tool (Shift+F4)- इस टूल पर क्लिक करके आप Rectangle या Square जैसी कोई भी शेप बना सकते है.
- Constrained Line Tool (Shift+Alt+F3)- यदि आप पेजमेकर पर लाइन बनाना चाहते है, तो आप Constrained Line Tool की सहायता से बिना Shift Button को दबाये आसानी से एक सीधी लाइन बना सकते है.
- Pointer Tool (F9)- किसी भी Line, Text Box या Graphics को एक जगह से दूसरी जगह Move करना चाहते है, या उनका size चेंज करना चाहते है, तो आप Pointer Tool पर क्लिक कर के कर सकते है.
- Rotate Tool (Shift+F2)- इस टूल की मदद से आप किसी भी Photo या Table को रोटेट कर सकते है.
- Oblique Line Tool (Shift+F3)- यह पेजमेकर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला टूल है. अगर आप पेजमेकर पर लाइन या कोई टेबल बनाना चाहते है, तो आप इस टूल की मदद से बना सकते है.
- Circle Tool (Shift+F5)- Circle Tool से आप पेजमेकर पर गोल शेप में एक Circle का निर्माण कर सकते है.
- Polygon Tool (Shift+F6)- यदि आप पेज मेकर पर Polygon शेप बनाना चाहते है तो आप इस टूल पर क्लिक करके आसानी से बना सकते है.
- Hand Tool (Shift+F7)- अगर आप पेज मेकर के पेज की जगह बदलना चाहते है यानि कि अगर आप उसे ऊपर या नीचे करना चाहते है तो आप Hand Tool का इस्तेमाल कर सकते है.
- Text Tool (Shift+Alt+F1)- Text Tool का उपयोग पेज मेकर पर किसी भी तरह के Text को लिखने के लिए किया जाता है.
- Crop Tool (Shift+Alt+F2)- अगर आप किसी भी फोटो को Crop करना चाहते है तो इसके लिए आप Crop Tool का इस्तेमाल कर सकते है.
- Ellipse Frame Tool (Shift+Alt+)- इस Tool का उपयोग Circular या Oval शेप बनाने के लिए किया जाता है.
- Polygon Frame Tool (Shift+Alt+F6)- Polygon Frame Tool का उपयोग पेज मेकर पर Polygon बनाने के लिए किया जाता है.
- Zoom Tool (Shift+Alt+7)- अगर आप किसी भी Photo को Zoom करना चाहते है तो इसके लिए आप पेज मेकर पर दिए गए Zoom Tool का इस्तेमाल कर सकते है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको पेजमेकर क्या है? पेजमेकर टूल बॉक्स, पेजमेकर का उपयोग की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप में क्या अंतर है
पी.डी.एफ फाइल क्या है? मोबाइल में पीडीएफ फाइल कैसे ओपन करें?