कोरोना काल में महामारी के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था, ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा मेडिकल उपकरण अपने घर में रखना चाहते थे, जिनमें से लोगों को सबसे ज्यादा ऑक्सीमीटर की आवश्यकता थी. और सामान्य तौर पर भी इस उपकरण का प्रत्येक घर में होना बहुत आवश्यक होता है, तो ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है, कि यह अत्यधिक महंगा होगा तो आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से ऑक्सीमीटर की कीमत और इससे प्लस रेट कैसे मापते हैं, इसकी जानकारी देंगे.
Vandelay Pulse Oximeter
Vandelay Pulse Oximeter सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला ऑक्सीमीटर है, इस ऑक्सीमीटर को करोना काल में 4000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा था, यह बहुत ही लाइट वेट और पोर्टेबल होता है, यह सबसे बेहतरीन pulse oximeter है, जो बहुत ही सटीक और सही रिजल्ट बताता है, इस ऑक्सीमीटर का उपयोग 12 साल से ऊपर के लोग बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं, और इस ऑक्सीमीटर की कीमत ₹1099 है.
ऑक्सीमीटर की खासियत:-
यह ऑक्सीमीटर मात्र 10 सेकंड में रिजल्ट बता देता है.
Hesley Pulse Oximeter
कोरोना काल में इस ऑक्सीमीटर को भी काफी अधिक मात्रा में खरीदा गया है, क्योंकि यहां ऑक्सीमीटर उंगली की सहायता से ऑक्सीजन, प्लस रेट, हार्ट रेट आदि के बारे में जानकारी देता है. इस ऑक्सीमीटर में आपको LED डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमे आप बड़े ही आसानी के साथ देख सकते हैं, यह 2 AAA batteries की सहायता से चलता है, इस ऑक्सीमीटर की कीमत ₹1199 है.
ऑक्सीमीटर की खासियत:-
यह ऑक्सीमीटर मात्र 5 सेकंड में रीडिंग बता देता है.
Dr Trust Signature Oximeter
यह ऑक्सीमीटर 2022 में सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला ऑक्सीमीटर है, इस ऑक्सीमीटर को 2022 में 15 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है, और साथ ही इस ऑक्सीमीटर को 4.5 स्टार की रेटिंग दी है. इसमें आपको वाटर रेजिस्टेंस का भी फीचर देखने को मिलता है. या ऑक्सीमीटर 2 AAA batteries की सहायता से चलता है. इस ऑक्सीमीटर की कीमत ₹1299 है.
ऑक्सीमीटर की खासियत:-
इस ऑक्सीमीटर का वेट लाइट वेट है और यह कॉम्पैक्ट भी है.
इस ऑक्सीमीटर की बैटरी कई घंटों तक चलती है.
MEDITIVE Fingertip Pulse Oximeter
MEDITIVE finger pulse oximeter बहुत लाइटवेट और पोर्टेबल होता है, इस ऑक्सीमीटर का डिजाइन कंपैक्ट होता है, यह ऑक्सीमीटर सटीक और सही प्लस रेट, ऑक्सीजन लेवल बताने का कार्य करता है. इस ऑक्सीमीटर की कीमत ₹790 है.
ऑक्सीमीटर की खासियत:-
इस ऑक्सीमीटर में 1 साल की वारंटी दी जाती है.
Beurer PO30 Pulse Oximeter
Beurer pulse oximeter ब्लड, ऑक्सीजन और हार्ट रेट आदि को मॉनिटर करने का कार्य करता है, यह ऑक्सीमीटर 2 AAA batteries के सहायता से चलता है, इस finger pulse oximeter की साइज बहुत ही छोटी है, इस ऑक्सीमीटर को 2022 में 7000 से अधिक लोगों ने खरीदा है, इस ऑक्सीमीटर की प्राइस 1769 रुपए है.
ऑक्सीमीटर की खासियत:-
इस ऑक्सीमीटर में LED डिस्प्ले होता है.