आज हम आपको OTP (ओटीपी) क्या है? (OTP Kya Hai) के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
OTP का फुल फॉर्म “वन टाइम पासवर्ड” होता है,यह एक सुरक्षा कोड है जो 4 से 6 अंक का होता है,
जिसका उपयोग ऑनलाइन लेन-देन के लिए अधिकतर किया जाता है जब हम Internet Banking की सहायता से ऑनलाइन लेन-देन जैसे- Online Shopping, Mobile का रिचार्ज आदि करते है, तब सभी जानकारियां देने के बाद उस जानकारी में दिए गए नंबर पर एक कोड आता है, जिसे “ओटीपी” कहते है.
ओटीपी का तात्पर्य एक ऐसे पासवर्ड से होता है, जिसका उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है, जब आप किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं या अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तब कई वेबसाइट ऐसी होती है, जो आपके नंबर पर ओटीपी भेजती हैं जब आप जरूर सोचते होंगे कि यह ओटीपी का नंबर क्या है. तो हम आपको बता दें, कि यह एक कोड होता है, जो आपके किसी भी वेबसाइट पर लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर वेबसाइट द्वारा भेजा जाता है.
OTP(ओटीपी) कैसे काम करता है? OTP kaise kaam karta hai
OTP का प्रयोग किसी ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए सिस्टम के माध्यम से ऑटोमेटिक जनरेट किया जाता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है, जिसे आप के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता है, ओटीपी HMAC एवं TOTP या एक इवेंट काउंटर (HOTP) के द्वारा जेनरेट किया जाता है.
जैसे अगर आप कोई भी वित्तीय ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो जो ओटीपी आपको प्राप्त होगा और जब आप उसे सिस्टम में दर्ज करेंगे तो सिस्टम उस जनरेट किए गए पासवर्ड को ऑटोमेटिक मिलान कर लेता है.
ओटीपी (OTP) कितने प्रकार की होती है? OTP kitne prakar ke hote hain
ज्यादातर लोग सिर्फ एक ही ओटीपी के बारे में जानते हैं परंतु यह सत्य नहीं है अब ओटीपी कई प्रकार की होती है उनमें से ही कुछ प्रकार नीचे निम्नलिखित रूप में बताए गए हैं:-
- SMS-
ज्यादातर वेबसाइट द्वारा SMS OTP का ही प्रयोग किया जाता है, क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला ओटीपी सबसे आसान होता है.
- Voice Calling-
इसके द्वारा आपके मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी बताया जाएगा. आप इस विकल्प का प्रयोग Facebook या WhatsApp अकाउंट बनाते समय कर सकते है.
- Email-
ओटीपी जानने का एक माध्यम Email भी है. इसके अनुसार OTP आपके ईमेल पर भेजी जाती है, तथा आप अपने Email ID को ओपन करके ओटीपी प्राप्त कर सकते है.
ओटीपी (OTP) का प्रयोग कहां-कहां होता है? OTP ka prayog kaha kaha hota hai
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में ट्रांजैक्शन को इतना सुरक्षित कर दिया गया है कि आप अगर किसी भी ट्रांजैक्शन को करते हैं तो उसमें आपको ओटीपी की आवश्यकता जरूर होगा. ओटीपी का उपयोग कुछ मुख्य जगहों पर किया जाता है. जो नीचे निम्नलिखित रूप में दी गई हैं:-
- बैंकिंग लेन-देन के समय- ओटीपी का प्रयोग मुख्य रूप से तब किया जाता है जब आप बैंक संबंधी कोई लेन-देन कर रहे हो.
- ऑनलाइन शॉपिंग के समय- ओटीपी का प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी अधिकतर किया जाता है.
- ऑनलाइन किसी भी सेवा का लाभ लेते समय- अगर आप किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो उसमें भी आपको ओटीपी की आवश्यकता होती है
- सोशल मीडिया और अन्य किसी प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते समय- जब आप सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसमें आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का ही प्रयोग किया जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको OTP (ओटीपी) क्या है? (OTP Kya Hai) की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये?
Control Panel Kya Hai – कंट्रोल पैनल क्या है? Control Panel In Hindi
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?