आज हम आपको Om Parvat Kahan Sthit Hai? – ओम पर्वत कहां स्थित है? के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
ओम पर्वत पिथौरागढ़ जिले, उत्तराखंड, भारत में स्थित एक पर्वत है ओम पर्वत शिखर की ऊंचाई समुद्र तल से 5,590 मीटर है, यह पर्वत इतना ऊंचा है कि नाबीडागं से देखा जा सकता है. आपको बता दें कि ओम पर्वत जाने के लिए नाबीडांग से कुट्टी गांव होते हुए आप छोटा कैलाश, आदि कैलाश, बाबा कैलाश पार करते हुए जाना होगा. और दूसरी तरफ लिपुलेख दर्रा होते हुए हम तिब्बत में सकता है, साथ ही हम आपको बता दें कि ओम पर्वत कैलाश पर्वत और आदि कैलाश पर्वत के बीच में स्थित है.यह स्थान – तिब्बत सीमा के पास स्थित है, जो एक शानदार दृश्य प्रदान करता है. यहाँ आने वाले यात्री इस स्थान से अन्नपूर्णा की विशाल चोटियों को भी देख सकते हैं. यह स्थान धारचूला के निकट है.
ओम पर्वत में पवित्र स्थान (om parvat me pavitra sthan)
हिंदू ग्रंथों के अनुसार इसे एक पवित्र स्थान बताया गया है, क्योंकि इस पर्वत का हिम जमाव आकृति पवित्र ‘ओम’ (ॐ) जैसे दिखाई देती है, यही कारण है कि इसे ओम पर्वत के नाम से जाना जाता है. यहां पर्वत झील और “जोंगलिंगकोंग झील” जोंगलिंगकोंग झील हिंदुओं के लिए मानसरोवर झील के रूप में पवित्र है.
ओम पर्वत का धार्मिक महत्व (om parvat ka dharmik mahatva)
हम आपको बता दें कि इस पहाड़ में जब बर्फ का जमाव होता है, तब वह ‘ओम’ (ॐ) आकार की आकृति दिखने लगती है और यही कारण है, कि इस पर्वत का नाम ओम रख दिया गया पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिमालय पर कुल 8 प्राकृतिक ओम की आकृति बनी हुई है, इनमें से अब तक केवल ओम पर्वत की ही आकृति के बारे में पता चल सका है. इस चोटी हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध और जैन धर्म में भी विशेष धार्मिक महत्व है.
ओम पर्वत पर कैसे पहुंचे? (om parvat par kaise pahunche)
हम आपको बता दें कि ओम पर्वत एक मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य है, जिसके कारण यहां दूर-दूर से पर्यटक आते ही रहते हैं, पर्यटक को ओम पर्वत की यात्रा करने के लिए धारचूला की यात्रा करना आवश्यक होता है, जो पिथौरागढ़ शहर से लगभग 83 किमी दूर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है. धारचूला मोटर योग्य सड़कों और धारचूला से अल्मोड़ा, चंपावत और मुनस्यारी तक राज्य के स्वामित्व वाली बसों के माध्यम से जुड़ा हुआ होता है.
ओम पर्वत से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य (om parvat se jude kuchh rochak tathya)
- ओम पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
ओम पर्वत की ऊंचाई लगभग 5559 मीटर है.
- ओम पर्वत का तापमान कितना है?
ओम पर्वत का तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस से -3 डिग्री सेल्सियस तक होता है.
- ओम पर्वत कहां स्थित है?
ओम पर्वत उत्तराखंड में स्थित है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Om Parvat Kahan Sthit Hai? – ओम पर्वत कहां स्थित है? की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए : –
हिमालय पर्वत – हिमालय का निर्माण कैसे हुआ?
बुध ग्रह (Mercury), बुध ग्रह को कब देखा जा सकता है?
बृहस्पति ग्रह। वृहस्पति ग्रह की खोज कब और किसने की थी?