अक्टूबर का महीना शुरू होते ही छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं ऐसे में अगर आप घर बैठे वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये महीना आप के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज लेकर हाजिर है.
वेब सीरीज लवर्स किए लिए अक्टूबर का महीना फुल ऑन धमाल वाला होने वाला है. इस महीने में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कई वेब सीरीज रिलीज होने वाले हैं इनमें से कुछ सीरीज का पहला सीजन होगा और कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जिनका नेक्स्ट सीजन स्ट्रीम किया जाएगा. अब आप अपनी छुट्टियों का सारा मजा अपनी फैमिली के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए वेब सीरीज देख कर ले सकते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं इस महीने में आने वाली वेब सीरीज की लिस्ट पर.
कैट
कैट रणदीप हुड्डा की पहली वेब सीरीज होगी जिसके जरिए वे अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान ड्रग्स डीलर्स, पुलिस और पॉलिटिक्स के बीच फंस जाता है. अब कैसे वे इन सब मुसीबतों से बाहर आता है इसके लिए आप को ये वेब सीरीज देखनी होगी. ये वेब सीरीज 12 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ईशो
ये वेब सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की इस स्टोरी को बेहतरीन तरीके से बताया गया है. 5 अक्टूबर को सोनी लिव पर यह वेबसीरीज रिलीज होगी.
गुड बैड गर्ल
जिन दर्शकों ने इसका पहला सीजन देख लिया है वे इसके दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसके पहले सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, ये वेबसीरीज एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो अपनी खुशी के लिए कितने भी झूठ बोलने के लिए तैयार है बचपन से ही अपने फायदे के लिए झूठ बोलती आ रही लड़की को झूठ की आदत पड़ जाती है. इस वेब सीरीज को अक्टूबर में सोनी लिव पर रिलीज किया जाएगा.
तनाव
बात करेंगे तनाव वेबसीरीज की तो 2017 में कश्मीर वैली में हुए बम धमाके के बाद जो तनाव पैदा हुआ था उसे वेब सीरीज में दर्शाया गया है. 26 अगस्त को इस वेब सीरीज का टीजर आउट किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अरबाज खान, मानव विज, अर्सलान गोनी , रजत कपूर , शशांक अरोड़ा और एकता कौल स्टारर ये वेबसीरीज अक्टूबर में सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी.
मुंबई माफ़िया.. पुलिस वर्सेज अंडरवर्ल्ड
इसकी कहानी 90 के दशक की है जब मुंबई शहर क्राइम से भरा हुआ यहां के लोगों में अंडरवर्ल्ड का खौफ था. जहां एक तरफ अंडरवर्ल्ड, ड्रग ट्रैफिकिंग, आतंकवाद और क्रिमिनल गैंग पूरे शहर पर काबू करना चाहते थें वहीं दूसरी तरफ पुलिस शहर को इनकी चंगुल से बचाने में लगी रहती है. ये वेब सीरीज अक्टूबर में नेटप्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
रॉकेट बॉयज सीजन 2
इस वेब सीरीज में दो साइंटिस्ट के सफर को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जिनकी कड़ी मेहनत से भारत में कई परिवर्तन नजर आते हैं. इसकी कहानी डॉ. साराभाई भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और डॉक्टर भाभा के परमाणु प्रोग्राम पर आधारित है, रॉकेट बॉयज सीजन 2 को अक्टूबर में सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा.
मिसमैच्ड सीज़न 2
प्राजक्ता कोली,रोहित सराफ और रणविजय सिंह स्टारर मिसमैच्ड सीज़न 2 नेटफ्लिक पर 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरिज के पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, पहले सीजन में रोहित और प्राजक्ता की लव स्टोरी दिखाई गई थी इस बार कई जोड़ियां नजर आएंगी. इसे भी आप अक्टूबर में सोनी लिव पर देख सकते हैं.
द मिडनाइट क्लब
यह इसी नाम की एक नोवेल पर आधारित अमेरिकन हॉरर वेब सीरीज है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह 8 मरीज रोज रात को एक दूसरे को कहानी सुनाते हैं और वादा करते हैं कि हमारे बीच में से जो भी पहले मरेगा वो दूसरी दुनिया में होने का संकेत देगा इस वेब सीरीज को 7 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फील्स लाइक होम सीजन 2
इस वेब सीरिज का दूसरा सीजन 7 अक्टूबर को रिलीज होगा. इस सीरीज में प्रीत कमानी, विष्णु कौशल, मिहिर आहूजा , आयुष्मान मल्होत्रा और हिमिका बोस मुख्य किरदार में नजर आएंगे. चार दोस्तों पर आधारित इस वेबसीरीज को आप लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं.