मॉनसून समय पर आए और समय पर चला जाए ये सभी के लिए अच्छा रहता है लेकिन अगर मॉनसून अधिक समय के लिए थम जाए तो ये कई परेशानियां खड़ी कर देता है . दरअसल नोरु चक्रवात के कारण कई राज्यों में दशहरे के दिन से वर्षा हो रही है और इस बारिश को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही हैं.
चीन के सागर में नोरु तूफान
नोरु चक्रवात के कारण दशहरे के दिन कई राज्यों में भारी बारिश के कारण दुर्गा विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रम में खलल पड़ गई. वैसे तो सितंबर में मॉनसून चला जाता है लेकिन इस साल चीन के सागर में आए नोरु चक्रवात की वजह से बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाएं चलने से नमी पैदा हो रही है नमी से बारिश हो रही है ये सिलसिला अक्टूबर के मध्य तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
किसानों की चिंता बढ़ी
नोरू तूफान के कारण कई राज्यों में मॉनसून अभी ठहरा हुआ है जिसकी वजह फल सब्जी अन्य चीजों की खेती करने वालों किसानों की चिंता बढ़ गई है अपनी फसल के खराब होने को लेकर वहीं रबी की जल्द खेती करने वालों किसानों के लिए ये बारिश राहत भरी है. स्कायमेट के हिसाब से चक्रवाती हवाओं और कम दबाव का क्षेत्र आंध्रप्रदेश और उसके आस पास के जो क्षेत्र हैं वहां बना हुआ है.
कई राज्यों में रेड अलर्ट
नोरु तूफान को देखते हुए विभाग ने कई राज्यों में रेड व ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है यूपी और उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले कई दिनों तक बारिश होगी जिसके कारण मौसम विभाग ने यूपी और उत्तराखंड को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी तरह उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल अंचल में 7 से 8 अक्टूबर तक बारी वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर में जारी रहेगी बारिश
बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली एनसीआर में लगभग एक हफ्ते तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदा बांदी का अनुमान लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित कई राज्यों में कई दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
20 राज्य येलो अलर्ट पर
मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए 20 राज्यों को येलो अलर्ट जारी किया है यहां पर बिजली चमके से लेकर बादल गरज तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों को येलो अलर्ट जारी, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उड़िसा, तेलंगाना, तमिलनाडू, केरल ,पुडुचेरी आंध्रप्रदेश, असम, सिक्किम , मेघालय, मणिपुर , नागालैंड , मिजोरम और त्रिपुरा इन राज्यों को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में अगले कुछ सप्ताह तक हल्की बारिश जारी रहेगी साथ ही साथ कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की भी संभावना है