होमधर्मनीम करोली बाबा :...

नीम करोली बाबा : जिनके भक्त है फेसबुक के मालिक से लेकर हॉलीवुड अभिनेत्री तक

नीम करोली बाबा 20वी सदी के एक ऐसे संत जिनके मुरीद विदेशों की बड़ी बड़ी हस्तियां थीं. कहा जाता है, नीम करोली बाबा की कृपा जिस पर होती उसकी किस्मत बदल जाती थी. इन्हें किस्मत बनाने वाला बाबा और जादुई बाबा भी कहा जाता था. आज हम नीम करौरी बाबा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों पर रोशनी डालेंगे जिसे सुन आप ही अचंभित रह जाएंगे. बाबा के ऐसे चमत्कारों के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

बाबा के चरणों में झुकते थें दुनिया के ताकतवर लोग

देश के एक ऐसे संत महापुरुष जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोग अपना गुरु मानते थें. नैनीताल के कैंची धाम के रहने वाले नीम करौरी बाबा के भक्तों की लिस्ट जब आप सुनेंगे तो चौक जाएंगे. जी हां एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स को कौन नहीं जानता. कहा जाता है, 1973 में स्टीव जॉब्स बाबा का दर्शन करने कैंची धाम गए थें. बाबा तो नहीं मिले लेकिन उनके धाम पहुंचकर उन्हें ऐसा आशीर्वाद मिला बाबा का की वहां से आने के बाद स्टीव जॉब्स को इतनी कामयाबी मिली कि एप्पल के संस्थापक बन गए. कहा जाता है, एप्पल का लोगो भी उन्हें बाबा के दर्शन के दौरान ही मिला. बाबा की भक्तों की लिस्ट यहीं नहीं खत्म होती हैं. पहले शुरुआत करते हैं, बाबा के इंटरनेशनल भक्त कैसे बने इसकी कहानी से.

बाबा ने सबका किया कल्याण

दरअसल ये कहानी शुरू होती है एक अमेरिकी गणितज्ञ रिचर्ड एल्पर्ट के भारत यात्रा से लेकर हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स से लेकर फेस बुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स से. इन नामों को सुन आपके भी होश उड़ गए होंगे, लेकिन ये सच है. दुनिया के ये नामी चेहरे बाबा की भक्ति रस में डूबे हुए थें, और इन सब का वारा न्यारा नीम करौरी बाबा ने किया. चलिए आप को बताते हैं, कैसे इन महान हस्तियों की किस्मत बदल दी बाबा ने.

सम्बंधित : – देवरहा बाबा के कदमों में झुकते थें बड़े बड़े राजनेता

मार्क जुकरबर्ग की डूबती नैया को बाबा ने पार लगाया

पहले बात करेंगे फेस बुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की जब जुकरबर्ग की कंपनी फेस बुक पर संकट के बादल छाए थें, उन दिनों वह बहुत परेशान थें. तब उन्होंने नीम करोली बाबा के दर्शन किए जिसके बाद से जुकरबर्ग की किस्मत पलट गई. और वे कामयाबी के शिखर पर पहुंच गए. इस बात का जिक्र खुद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. जिसे सुन खुद पीएम मोदी भी दंग रह गए. उन्होंने बताया कि वे एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स के कहने पर कैंची धाम नीम करोली बाबा के दर्शन करने गए थे. आप को पहले ही बता चुके हैं, की एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स बाबा के परब भक्त थें, और उन्हें भी कामयाबी बाबा के आशीर्वाद से ही मिली थी. बात करें अमेरिकी गणितज्ञ रिचर्ड एल्पर्ट की तो बाबा के शरण में आकर वे भी संत बन गए. बाबा ने रिचर्ड एल्पर्ट को देखते ही उनके मन के भाव को भाप लिया था, उसी बात से प्रभावित होकर एल्पर्ट बाबा के शिष्य बन गए, और रामदास नाम से लोग उन्हें जानने लगे. उन्होंने अमेरिका जाकर बाबा के आश्रम की स्थापना की.

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को कौन नहीं जानता. लोग यह भी जानते हैं, जूलिया का हिंदू धर्म से कितना लगाव है. और ये भी हुआ नीम करोली बाबा के चमत्कार से. जूलिया ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था, कि कैसे एक बार उन्होंने जब नीम करौरी की तस्वीर देखी तो मंत्र मुग्ध हो गई तब से उन्हें हिंदू धर्म में दिलचस्पी हो गई. उन्होंने बताया तस्वीर देख उनसे मिलने की बहुत इच्छा हुई लेकिन मिल नहीं पाई क्योंकि तब तक उनका देहांत हो गया था.

नीम करोली धाम

नीम करोली बाबा का आश्रम नैनीताल के कैंचीधाम में स्थित है. बहरहाल कैंची धाम का निर्माण कैसे हुआ बाबा नीम करोली बाबा कैसे बने कहां से आए कैसे इनके चमत्कारों को भक्तों ने जाना इसकी कहानी भी बड़ी रोचक है. वो 60 का दशक था, जब उत्तर प्रदेश के एक गांव में जन्में नीम करौरी बाबा नदी पार कर कैंची धाम पहुंचे उत्तर प्रदेश में जन्में नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. 11 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी गई जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया. लोगों का कहना है, की कई सालों तक बाबा अलग अलग शहरों में भ्रमण करते हुए एक दिन उत्तर प्रदेश के नीम करोली गांव पहुंच गए. बताया जाता है, की लगभग 15 साल तक बाबा ने उसी गांव में तप किया जिसके बाद से उन्हें लोग नीम करोली बाबा नाम से बुलाने लगे. और उसके बाद वो नैनीताल के कैंची धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर की स्थापना की.

नीम करोली बाबा मंत्र

मैं हूँ बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन ।

करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन।।

श्रद्धा के यह पुष्प कछु। चरणन धरि सम्हार।।

कृपासिंधु गुरुदेव प्रभु। करि लीजे स्वीकार।।

सम्बंधित : – धर्म गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद स्वामी का 99 वर्ष की आयु में निधन, जानिए कौन थें जगत गुरू शंकराचार्य

बाबा से जुड़ी कई चमत्कारी कहानियां हैं. लेकिन बाबा अपने आप को कभी भी भगवान का दर्जा नहीं देते थे. आपको जानकर हैरानी होगी की बाबा कभी भी अपने भक्तों से अपना पैर नही छूलवाते थें. बाबा कहते थें. पैर पड़ना है तो हनुमान जी का पड़ो वही कल्याण करेंगे. लोग बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते थें. लोगों मानते थें, कि बाबा के भीतर भगवान हनुमान का वास है. नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थें. वैसे तो देश भर में बाबा के धाम है, लेकिन नैनीताल के कैंची में मुख्य धाम है, जिसे कैंची धाम कहा जाता है. बाबा के कैंची धाम में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, और बाबा का आशीर्वाद पाना सौभाग्य मानते हैं. 1973 में बाबा ने बृंदावन में अंतिम सांस ली. लेकिन बाबा के चमत्कारों के चर्चे आज भी होते हैं, और उनके धाम पर लाखों भक्त दर्शन करने जाते हैं.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

980+ जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर | सामान्य ज्ञान | GK Questions in Hindi | General Knowledge

980+ General Knowledge Question and Answer in Hindi - सामान्य ज्ञान कई विषयों पर आधारित होता है, जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, संस्कृति, सामाजिक मुद्दे आदि। नीचे कुछ महत्वपूर्ण ज्ञान क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है: भारतीय इतिहास: भारत के इतिहास का अध्ययन भारतीय...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

नीम करोली बाबा 20वी सदी के एक ऐसे संत जिनके मुरीद विदेशों की बड़ी बड़ी हस्तियां थीं. कहा जाता है, नीम करोली बाबा की कृपा जिस पर होती उसकी किस्मत बदल जाती थी. इन्हें किस्मत बनाने वाला बाबा और जादुई बाबा भी कहा जाता था. आज हम नीम करौरी बाबा से जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों पर रोशनी डालेंगे जिसे सुन आप ही अचंभित रह जाएंगे. बाबा के ऐसे चमत्कारों के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

बाबा के चरणों में झुकते थें दुनिया के ताकतवर लोग

देश के एक ऐसे संत महापुरुष जिन्हें दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोग अपना गुरु मानते थें. नैनीताल के कैंची धाम के रहने वाले नीम करौरी बाबा के भक्तों की लिस्ट जब आप सुनेंगे तो चौक जाएंगे. जी हां एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स को कौन नहीं जानता. कहा जाता है, 1973 में स्टीव जॉब्स बाबा का दर्शन करने कैंची धाम गए थें. बाबा तो नहीं मिले लेकिन उनके धाम पहुंचकर उन्हें ऐसा आशीर्वाद मिला बाबा का की वहां से आने के बाद स्टीव जॉब्स को इतनी कामयाबी मिली कि एप्पल के संस्थापक बन गए. कहा जाता है, एप्पल का लोगो भी उन्हें बाबा के दर्शन के दौरान ही मिला. बाबा की भक्तों की लिस्ट यहीं नहीं खत्म होती हैं. पहले शुरुआत करते हैं, बाबा के इंटरनेशनल भक्त कैसे बने इसकी कहानी से.

बाबा ने सबका किया कल्याण

दरअसल ये कहानी शुरू होती है एक अमेरिकी गणितज्ञ रिचर्ड एल्पर्ट के भारत यात्रा से लेकर हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स से लेकर फेस बुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स से. इन नामों को सुन आपके भी होश उड़ गए होंगे, लेकिन ये सच है. दुनिया के ये नामी चेहरे बाबा की भक्ति रस में डूबे हुए थें, और इन सब का वारा न्यारा नीम करौरी बाबा ने किया. चलिए आप को बताते हैं, कैसे इन महान हस्तियों की किस्मत बदल दी बाबा ने.

सम्बंधित : – देवरहा बाबा के कदमों में झुकते थें बड़े बड़े राजनेता

मार्क जुकरबर्ग की डूबती नैया को बाबा ने पार लगाया

पहले बात करेंगे फेस बुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की जब जुकरबर्ग की कंपनी फेस बुक पर संकट के बादल छाए थें, उन दिनों वह बहुत परेशान थें. तब उन्होंने नीम करोली बाबा के दर्शन किए जिसके बाद से जुकरबर्ग की किस्मत पलट गई. और वे कामयाबी के शिखर पर पहुंच गए. इस बात का जिक्र खुद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. जिसे सुन खुद पीएम मोदी भी दंग रह गए. उन्होंने बताया कि वे एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स के कहने पर कैंची धाम नीम करोली बाबा के दर्शन करने गए थे. आप को पहले ही बता चुके हैं, की एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स बाबा के परब भक्त थें, और उन्हें भी कामयाबी बाबा के आशीर्वाद से ही मिली थी. बात करें अमेरिकी गणितज्ञ रिचर्ड एल्पर्ट की तो बाबा के शरण में आकर वे भी संत बन गए. बाबा ने रिचर्ड एल्पर्ट को देखते ही उनके मन के भाव को भाप लिया था, उसी बात से प्रभावित होकर एल्पर्ट बाबा के शिष्य बन गए, और रामदास नाम से लोग उन्हें जानने लगे. उन्होंने अमेरिका जाकर बाबा के आश्रम की स्थापना की.

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को कौन नहीं जानता. लोग यह भी जानते हैं, जूलिया का हिंदू धर्म से कितना लगाव है. और ये भी हुआ नीम करोली बाबा के चमत्कार से. जूलिया ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था, कि कैसे एक बार उन्होंने जब नीम करौरी की तस्वीर देखी तो मंत्र मुग्ध हो गई तब से उन्हें हिंदू धर्म में दिलचस्पी हो गई. उन्होंने बताया तस्वीर देख उनसे मिलने की बहुत इच्छा हुई लेकिन मिल नहीं पाई क्योंकि तब तक उनका देहांत हो गया था.

नीम करोली धाम

नीम करोली बाबा का आश्रम नैनीताल के कैंचीधाम में स्थित है. बहरहाल कैंची धाम का निर्माण कैसे हुआ बाबा नीम करोली बाबा कैसे बने कहां से आए कैसे इनके चमत्कारों को भक्तों ने जाना इसकी कहानी भी बड़ी रोचक है. वो 60 का दशक था, जब उत्तर प्रदेश के एक गांव में जन्में नीम करौरी बाबा नदी पार कर कैंची धाम पहुंचे उत्तर प्रदेश में जन्में नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. 11 साल की उम्र में उनकी शादी करा दी गई जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया. लोगों का कहना है, की कई सालों तक बाबा अलग अलग शहरों में भ्रमण करते हुए एक दिन उत्तर प्रदेश के नीम करोली गांव पहुंच गए. बताया जाता है, की लगभग 15 साल तक बाबा ने उसी गांव में तप किया जिसके बाद से उन्हें लोग नीम करोली बाबा नाम से बुलाने लगे. और उसके बाद वो नैनीताल के कैंची धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने मंदिर की स्थापना की.

नीम करोली बाबा मंत्र

मैं हूँ बुद्धि मलीन अति, श्रद्धा भक्ति विहीन ।

करू विनय कछु आपकी, होउ सब ही विधि दीन।।

श्रद्धा के यह पुष्प कछु। चरणन धरि सम्हार।।

कृपासिंधु गुरुदेव प्रभु। करि लीजे स्वीकार।।

सम्बंधित : – धर्म गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद स्वामी का 99 वर्ष की आयु में निधन, जानिए कौन थें जगत गुरू शंकराचार्य

बाबा से जुड़ी कई चमत्कारी कहानियां हैं. लेकिन बाबा अपने आप को कभी भी भगवान का दर्जा नहीं देते थे. आपको जानकर हैरानी होगी की बाबा कभी भी अपने भक्तों से अपना पैर नही छूलवाते थें. बाबा कहते थें. पैर पड़ना है तो हनुमान जी का पड़ो वही कल्याण करेंगे. लोग बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते थें. लोगों मानते थें, कि बाबा के भीतर भगवान हनुमान का वास है. नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थें. वैसे तो देश भर में बाबा के धाम है, लेकिन नैनीताल के कैंची में मुख्य धाम है, जिसे कैंची धाम कहा जाता है. बाबा के कैंची धाम में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, और बाबा का आशीर्वाद पाना सौभाग्य मानते हैं. 1973 में बाबा ने बृंदावन में अंतिम सांस ली. लेकिन बाबा के चमत्कारों के चर्चे आज भी होते हैं, और उनके धाम पर लाखों भक्त दर्शन करने जाते हैं.