आज हम आपको मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
Muh Ke Chale होने के कारण : –
मुँह में छाले होने के कोई एक नहीं, अनेक कारण हो सकते हैं। उसमे से कुछ कारण हम आपको बता रहे हैं जिनसे छालो की समस्याएं अधिक रहती हैं : –
- आमतौर पेट की गर्मी से भी ऐसे छाले हो जाते हैं।
- पेट में कब्ज होने पर भी मुंह मे छाले होते हैं।
- ज्यादा धूप मे रहने से भी मुंह के छाले हो सकते हैं।
- खाने पीने की एलर्जी के कारण भी हो सकते हैं।
- अधिक धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन के कारण मुंह मे छाले हो सकते हैं।
- पेट से सम्बंधित समस्या या कई बार मुंह में छाले हॉर्मोनल गड़बड़ी, या फिर किसी अन्य कारण से भी हो सकते हैं।
- मुंह की अच्छी तरह सफाई ना करने के कारण मुंह के छाले हो सकते हैं।
- अत्यधिक मिर्च-मसालों का सेवन से भी मुंह के छाले हो सकते हैं।
- मानसिक तनाव से भी मुंह के छाले हो सकते हैं।
- तीखा दांत लंबे समय तक जीभ या गाल से घर्षण से भी मुंह के छाले हो सकते हैं।
- रोगों से लड़ने की क्षमता में कमी की वजह से भी मुंह के छाले हो सकते हैं।
- इसके अलावा ये छाले वंशानुगत भी हो सकते हैं।
- विटामिन बी 12 की कमी से भी मुंह के छाले हो सकते हैं
मुंह के छाले कितने प्रकार के होते हैं?
मुंह के छाले मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं, जो कि अलग-अलग कारणों की वजह से होते हैं, तो अब हम आपको मुंह के छाले के तीनों प्रकार के बारे में निम्नलिखित रुप से बताएंगे, जो इस प्रकार हैं:-
गंभीर छाले –
यह छाला आकार में बड़ा होता है, और 10 में से एक व्यक्ति को होता है. यदि आपको इस प्रकार का छाला है तो आपको तुरंत अपने आसपास किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए, नहीं तो यह बड़ी बीमारी का भी रूप ले सकता है.
सामान्य छाले–
सामान्य छाले अधिकतर लोगों को होते ही रहते हैं. यह आकार में ज्यादा बड़े नहीं होते हैं, और यह 5 से 10 दिन के अंदर ठीक हो जाते हैं.
हेरपेटीफर्म छाले –
इस छाला को पिनप्वाइंट छाले के नाम से भी जाना जाता है, सामान्य तौर पर यह कम लोगों को ही होता है, यह छाले ज्यादातर 10 से 40 वर्ष के लोगों को होते हैं, जिनमें से यह 10% लोगों को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है.
मुंह के छाले कितने दिन में ठीक होते हैं
सामान्य तौर पर मुंह के छाले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते है, और इसमें होने वाला दर्द और चुभन भी 4 से 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन जिन लोगों में यह समस्या 10 दिन से ज्यादा होने लगे तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
डॉक्टर को कब दिखाएं?
अगर आपको नीचे दी गई निम्नलिखित स्थितियों में से कुछ भी महसूस हो रहा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें. और अपने मुंह के छाले का इलाज करवाएं. जो इस प्रकार है:-
- अगर आपके मुंह में छाले हैं, और आपके छाले पेन किलर लेने के बाद भी नहीं ठीक हो रहे हैं, ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- अगर आपके मुंह में छाले 3 हफ्ते से अधिक समय से है, तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- आपके मुंह में छाले जब फैलने लगे, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
- छाले का आकार बढ़ने पर आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए क्योंकि यह बड़ी समस्या का रूप ले सकता है.
- अगर आपको छाले की वजह से पानी पीने में परेशानी हो रही है, तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
- अगर आपके मुंह में छाले हैं, और उन छालों के कारण आप को बुखार आ गई तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.
मुंह में छाले के उपाय: –
अगर आपके मुंह मे छाले हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसके उपाय से आप बहुत ही जल्दी छालो से छुटकारा पा सकेगे. और हम आपको आसान घरेलू रामबाण उपाय बता रहे, उसके उपाय से आप बहुत जल्द छुटकारा पा सकेगे:-
1. बर्फ: – मुंह के छाले के लिए बर्फ बहुत लाभदायक होता हैं और ये आपको आसानी से भी मिल जायेगा बर्फ का टुकड़ा छाले पर लगाने से बहुत राहत मिलता है व आपके छाले बहुत जल्दी ठीक हो जायेगे.
2. शहद: – मुंह के छाले के लिए अत्यंत लाभकारी होता है शहद को मुंह के छाले पर लगाने के बाद जो लार निकलता है उसे नीचे गिरा दें इससे भी तुरंत राहत मिलेगा.
3. तुलसी: – तुलसी का पत्ता भी मुंह के छालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है तुलसी के पांच या छे पत्ते लेकर के पीस लें और मुंह के छाले पर लगाएं इससे तुरंत राहत मिलेगा.
4.गर्म पानी और नमक: – हर घर में नमक होता है या आसानी से हर घर में मिल जाता है गर्म पानी में है थोड़ा नमक मिलाकर गरारा करने से मुंह के छालों में तुरंत राहत मिलता है.
5. पान का कत्था:- पान बनाने वाले की दुकान में आसानी से मिल जाता है यह मुंह के छालों के लिए रामबाण होता है इसे आप पान के साथ या केवल कत्थे को छाले वाले जगह पर लगाने से अत्यंत राहत मिलता है
6. हरा धनिया:- हरा धनिया भी मुंह के छालों के लिए अत्यंत लाभदायक होता है हरे धनिया को पीसकर छाले वाले जगह पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है
7. लौंग:- लौंग मुंह के छाले के लिए बहुत लाभदायक होता है लौंग या इसके तेल को छाले वाले जगह पर लगाने से आराम मिलता है
8. इलायची:- इलायची को भी मुंह के छाले वाले जगह पर है दो-तीन दाने रखकर चूसने से मुंह के छाले के जलन से आराम मिलता है
9. हल्दी:- हल्दी बहुत सी बीमारियों के लिए रामबाण होती है एक चुटकी हल्दी को गर्म पानी में मिलाकर गरारा करने से मुंह के छाले के जलन से तुरंत राहत मिलेगा
10.लाल मिर्च:- मुंह के छालों के लिए अत्यंत लाभदायक होता है मुंह के छाले वाले जगह पर लाल मिर्च लगाकर है लार को नीचे टपकने दें यह है मुंह के छालों के लिए रामबाण है
11. टमाटर : – टमाटर का रस मुंह के छालों के लिए रामबाण इलाज है टमाटर का रस पीने से मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं टमाटर का उपयोग लोग बहुत सी बीमारियों के लिए करते हैं इसको कई तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है
12. नीम:- नीम की दो चार पत्तियों को चबाने से छाले ठीक हो जाते हैं या फिर नीम की पत्ती को गर्म पानी में उबाल कर ठंडा होने दें और फिर कुल्ला करें इससे भी राहत मिलता है या फिर नीम की पत्ती को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर छाले वाले जगह पर लगाने से भी अत्यंत लाभदायक होता है
13. दही : – मुंह के छालों के लिए दही असरदार इलाज है या पेट को ठंडक भी पहुंचाता है इसके कई फायदे हैं
14. बबूल की छाल : – बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से मुंह के छालों उसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है
15.नारियल पानी छाले में : – जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि नारियल पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना लाभदायक होता है. उसके साथ ही यह कोर्ट की कई बीमारियों से हमें बचाता है. और नारियल पानी पेट को ठंडा रखता है. जिससे मुंह में छाले नहीं होते. इसीलिए आप सब ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी पियो इससे आपके साले जल्दी ठीक हो जाएंगे और आपको मुंह के छालों से राहत मिलेगी.
16.मिश्री का उपयोग छाले में : – मुंह के छालों के लिए सबसे बेहतर उपाय मिश्री है. मुंह पर छाले होने पर मिश्री के कुछ दाने अपने मुंह में डालकर कुछ देर चूसते रहें. इससे 2 से 3 दिन ऐसे ही मिश्री के दाने चूसने से आपके मुंह के छाले समाप्त हो जाएंगे और आपको मुंह के छाले से राहत मिलेगी यह सबसे सरल घरेलू उपाय है. जो आप अपने घर पर भी आजमा सकते हैं.
17.लाल मिर्च से उपचार : – यह ज्यादातर गांव के लोग घरेलू उपाय में करते हैं आपको थोड़ी लाल मिर्च पिसी हुई लेनी है, और उसे छालों पर लगानी है, और फिर लाल को नीचे गिरा देना है, इससे आप के छाले एक-दो दिन के अंदर ठीक हो जाएंगे यह घरेलू उपाय आपको छाले की समस्या से समाधान दिला सकता है.
18.काली मिर्च छाले के लिए : – काली मिर्च मुंह के सभी रोगों को मिटाने के काम आती है. इसके उपयोग से मुंह के हर प्रकार की बीमारियां से समाधान पाया जा सकता है. इसके लिए आप 10 ग्राम कालीमिर्च 24 ग्राम किसमिस लेकर उसे मुंह में चबाएं, इससे मुंह के छाले अथवा जो बीमारी रहेगी वह सब जड़ से खत्म हो जाएगी. और आपको मुंह के छाले से राहत मिलेगी.
19.केले के उपयोग : – मुंह में छाले होने पर सबसे सरल उपाय यह है, कि आप प्रतिदिन सुबह दो केले दूध में मिलाकर खाएं इससे आपको छाले से जल्द ही राहत मिलेगी वाह यह आपके पाचन तंत्र को ठीक रखता है. जिसके कारण आपके पेट जुड़ी सारी समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं. इससे कई तरह की रोगों से छुटकारा मिलता है. यह पेट को साफ करने में सहायता करता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें
RELATED –
दौड़ते समय किन बातों का ध्यान रखें
शरीर से जुड़े ये सच जो आप ने भी नहीं सुने होंगे | Facts about Human Body in Hindi
सोयाबीन खाने के फायदे | Health Benefits of Soybean in Hindi