आज के इस नए लेख में हम लोग बात करेंगे MSc कोर्स के बारे में की MSc में कितनी सब्जेक्ट होती हैं, और MSc कोर्स करने से क्या फायदे होते हैं, यदि आप MSc कोर्स करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें.
Msc विषय के अंदर कोई अन्य विषय नहीं पढ़ाई जाती हैं, और इसकी खुद की कोई विषय नहीं होती है, जो विषय हम साइंस में पढ़ते हैं, वही सब विषय इसके अंतर्गत पढ़ाई जाती है, क्योंकि MSc science का ही एक high course है, जिसे एक अलग पहचान मिली है, जो Subject हम science विषय में पढ़ते हैं, ठीक वही सब्जेक्ट msc में भी पढ़ाई जाती हैं.
आपको मालूम होगा कि जब आप 10th क्लास के बाद साइंस चुने थे, और साइंस की पढ़ाई करते हैं, तो उसमें लगभग हमें इन सारी सब्जेक्ट को पढ़ना होता है, जैसे कि physics, chemistry, biology, botany, geology, computer, science agriculture, nursing आदि और कई सारी सब्जेक्ट होती हैं, जब हम 10th के बाद Bsc complete कर लेते है, तो हमे science के सारे subject में से किसी एक सब्जेक्ट को चुनकर आगे msc करना होता है.
Msc में कितनी विषय होती हैं, सभी विषयों के नाम
Msc के अंदर कोई भी विषय चुन सकते हैं, उन सभी सब्जेक्ट का नाम नीचे एक लिस्ट बनाकर दे रखा है, आप उन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें.
Msc all subject list |
भौतिक विज्ञान/भौतिक शास्त्र (physics) |
Master of science in nursing |
रसायन विज्ञान/रसायन शास्त्र (chemistry) |
कंप्यूटर साइंस(computer science) |
बायोकेमिस्ट्री(biochemistry) |
जीव विज्ञान (biology) |
बॉटनी(botany) |
बॉटनी(botany) |
इलेक्ट्रॉनिक्स(electronics) |
एनवायरमेंटल साइंस(environmental science) |
Atmospheric science |
मैथमेटिक्स(mathematics) |
क्लीनिकल साइकोलॉजी (clinical psychology) |
जूलॉजी(zoology) |
Msc में लगभग सभी सब्जेक्ट को चुनने का ऑप्शन मिल जाता है, Bsc करने के बाद आप इनमें से किसी भी एक सब्जेक्ट को चुनकर आगे Msc कर सकते हैं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कौन सा विषय चुनकर आगे Msc पढ़ना चाहते हैं.
Msc स्पेशल ऑप्शन
अगर आप Msc करने के दौरान किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, क्योंकि Msc के अंदर किसी एक विषय को चुन कर के आप उस में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं, यानी उस सब्जेक्ट के आप विशेषज्ञ बन सकते हैं, हमने नीचे में MSc all specialisation option को स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है.
- Master of science in consciousness studies
- Master of science in physics
- Master of science in chemical Technology
- Master of science in taxation
- Master of science in engineering management
- Master of science in management systems
- Master of science in finance
- Master of science in pharmaceutical operations and management
- Master of science in accounting
- Master of science in manufacturing management
- Master of science in telecommunications software engineering
- Master of science in corporate communication
- Master of science in software engineering
बताए गए सभी स्पेशलाइजेशन Msc के अंदर आने वाले एक course हैं, आप इनमें से किसी भी कोर्स को चुनकर उस कोर्स के विशेषज्ञ बन सकते हैं.
Msc क्या है
Msc एक प्रकार का Postgraduate Degree है, जिसको करने के बाद कोई भी व्यक्ति Science के किसी भी विषय का विशेषज्ञ बन सकता है, इस डिग्री को मिलने के बाद स्टूडेंट को रिसर्च, साइंस फिल्ड का अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है, MSc एक short नाम है, इसका पूरा नाम Master of Science होता है.
जब आप MSc के course को complete कर लेते हैं, तो आपको नर्सिंग, हॉस्पिटल्स, लेब्स, फार्मा इंड्रस्ट्री, रिसर्च इंड्रस्ट्री जैसे बड़े-बड़े फील्ड में जॉब मिल सकती है, Msc का course लगभग दो सालो का होता है.
Msc कोर्स के फायदे
Msc के कितने विषय होते हैं, और Msc में कोन कोन से specialisation course होते है, और Msc क्या होता है, और अब हम इस टॉपिक के माध्यम से आपको बताएंगे एमएससी कोर्स करने के बाद क्या-क्या फायदे होते हैं.
- Msc course कर के कोई भी ब्यक्ति science के किसी भी विषय का विशेषज्ञ बन सकता है.
- Msc करने बाद आप CBI, UPSC, CID जैसे पदों पर job के लिए Apply कर सकते हैं.