आज हम आपको “मोहब्बत क्या है?” के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
मोहब्बत से जुड़े कई सवाल हमारे मन में दिनभर चलते रहते हैं. कभी-कभी तो ऐसा भी लगता है, कि मोहब्बत जैसी कोई चीज नहीं होती. तो कभी-कभी ऐसा ही लगता है, कि मोहब्बत हम सभी को करनी चाहिए. परंतु आज तक कोई भी इस निर्णय में नहीं पहुंच पाया है. कि मोहब्बत क्या होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है. तो हम आज आपको बताएंगे, कि मोहब्बत क्या है?, मोहब्बत किसे कहते हैं?.
मोहब्बत के लिए आकर्षण
अगर मोहब्बत की बात होती है तो सबसे पहला नाम आकर्षण का ही आता है. क्योंकि जब हम किसी की ओर आकर्षित होने लगते हैं, या उसे पसंद करने लगते हैं. चाहे वह कोई इंसान हो या कोई वस्तु हो या फिर कोई जीव या जंतु अगर आप उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं तो उसे मोहब्बत कहते हैं.
मोहब्बत की पहचान
मोहब्बत की पहचान यह होती है कि जब आप किसी वस्तु से या फिर किसी जीव जंतु या व्यक्ति से दूर जाने लगते हैं, तो उसका ध्यान आपके मन में बार-बार आने लगे. हमें हर पल ऐसा लगे,जैसे कि वह वस्तु या फिर इंसान या जीव-जंतु आपके आसपास ही हो. यदि आपको ऐसा लगने लगे, तो आप समझ जाइए कि आप उस इंसान वस्तु या जीव-जंतु की ओर आकर्षित हो रहे हैं. और इसके साथ ही आने वाले समय में आपको उससे मोहब्बत हो सकती है.
मन का लगाव
मन के लगाव से आशय है. कि जब हम किसी इंसान या जानवर के साथ कुछ समय तक रहते हैं. या फिर उसके साथ अपना कुछ समय व्यतीत करते हैं. तो उसमें हमारा मन लग जाता है. इसका तात्पर्य है, कि बहुत बार ऐसा होता है. कि कुछ लोगों से मिलने या फिर उनके साथ बैठने का मन ही नहीं करता. परंतु कई बार ऐसा भी होता है. कि किसी अपने खास इंसान या जीव-जंतु के साथ बैठने का मन करने लगता है. भले ही आप उसके साथ बैठे- बैठे अपना कुछ समय व्यतीत कर दें परंतु आपको पता ना चले. यदि ऐसा आपके साथ भी होता है तो आप यह समझ लीजिए कि उस चीज से आपको मोहब्बत हो गई है.
मोहब्बत कब होती है
इस प्रश्न का भी उत्तर सरल नहीं है. क्योंकि मोहब्बत करने के लिए ना तो कोई निर्धारित उम्र होती है, ना ही मोहब्बत करने के लिए कोई योग्यता होती. यह अपने आप हो जाती है. जब किसी वस्तु, व्यक्ति या जीव- जंतु के और आकर्षण बढ़ने लगता है. या फिर उसकी ओर मन लगने लगता है, तो उससे मोहब्बत होने लगती है. इसलिए यह भी निर्धारित करना बेहद मुश्किल है, कि मोहब्बत कितने लंबे समय तक के लिए हो जाएगी और कब हो जाएगी.
मोहब्बत से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
आप जब भी मोहब्बत करें. तो वह देख ले, कि जिस इंसान से कर रहे हैं, वह इंसान सच्चा है. या नहीं, अगर आप जान जाए कि वह इंसान आपसे झूठी बातें कर रहा है, तो आप उससे आप बात ना करें.
किसी भी इंसान से अगर आप मोहब्बत करते हैं, तो उससे कभी झूठ ना बोलें क्योंकि अगर आप मुझसे झूठ बोल रहे हैं, तो एक ना एक दिन आप का सच उसके सामने आ जाएगा. और आपको वह छोड़ देगा.
अगर आप किसी से मोहब्बत कर रहा है तो यह देखकर ना करें कि उससे हमें क्या फायदे या नुकसान होंगे. मोहब्बत करना दिल का मामला होता है, अगर आप इसमें भी फायदा और नुकसान देखेंगे तो आपकी मोहब्बत की उम्र दोस्ती से भी कम होगी.
मोहब्बत करने के लिए हमेशा आपका दिल बड़ा होना चाहिए. मोहब्बत करने के लिए आपको किसी भी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती. जैसे उम्र, लिंग, जाति और ना ही पैसे यह अपने आप ही हो जाती है.
मोहब्बत क्यों जरूरी है?
मोहब्बत से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
- जब भी मोहब्बत करें तो यह देख ले कि आप जिस इंसान से मोहब्बत कर रहे हैं वह इंसान कैसा है, क्योंकि कुछ ऐसे होते हैं जो आपसे झूठी और बनावटी बातें करते हैं.
- किसी से मोहब्बत करने के लिए कभी भी झूठी बातें ना करें. क्योंकि यदि आप झूठ बोलते हैं तो एक ना एक दिन उसे सच्चाई का पता चल जाएगी.
- किसी से मोहब्बत करते समय अपने फायदे या नुकसान के बारे में न सोचे, क्योंकि मोहब्बत करना दिलों का मामला होता है, यदि आप मोहब्बत में भी नुकसान देखेंगे तो यह ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी.
- अगर आप किसी से मोहब्बत कर रहे हैं तो उसके बीच में कभी लिंग या जाति का बंधन ना लाएं.
- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में मोहब्बत को मजाक बना लिया गया है इसलिए जब भी आप किसी से मोहब्बत करें, तो सबसे पहले उस इंसान के बारे में अच्छे से जान लें, कहीं वो इंसान गलत तो नहीं है, यदि आपके दिल से आवाज आती है, तो आप बिना कुछ सोचे समझे मोहब्बत कर लीजिए.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “मोहब्बत क्या है?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.