आज हम आपको मोबाइल से जमीन कैसे नापते हैं? मोबाइल से खेत या जमीन नापने की संपूर्ण प्रक्रिया, मोबाइल फोन से जमीन नापने का फायदा के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
मोबाइल से जमीन नापने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम जी.पी.एस. एरिया कैलकुलेटर है. उस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को ओपन करें. और अपने हाथ में रखकर जिस जगह को नापना है, उस जगह के चारों ओर चक्कर लगाएं, जैसे ही आप उस जमीन के चारों ओर का चक्कर लगा लेंगे उसके बाद उस ऐप के माध्यम से आपको पता चल जाएगा. कि आप की जमीन कितनी बड़ी है, या कितने एकड़ की है, परंतु अभी तक इस ऐप को सरकारी नाप की नजर से मान्य नहीं किया गया है.
मोबाइल से खेत या जमीन नापने की संपूर्ण प्रक्रिया
1. सबसे पहले अपने मोबाइल Geo Area GPS Area Calculator नाम से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. इस एप्प को आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको पहले उस ऐप के कुछ सेटिंग के बारे में जानकर उनको सुधारना होगा इसके बाद में आप जमीन की लंबाई और चौड़ाई को आसानी से माप सकते हैं.
2. एप्प डाउनलोड करने बाद इसे ओपन कीजिए. आप ध्यान दीजिए कि जब आप इस ऐप का उपयोग कर रहे होते हैं तो आपके मोबाइल में जी.पी.एस. (GPS) हमेशा ऑन होना चाहिए. और आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए. जिससे यह ऐप अच्छी तरह से काम कर सके.
3. जिओ एरिया ऐप का उपयोग करने से पहले उसकी सेटिंग अच्छे से कर ले. इसके लिए एप्प को ओपन करके फील्ड मेजर ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. और यहां पर आप जा कर के आप एरिया यूनिट जो है वहां पर क्लिक कीजिए, उसके बाद एकड़ (AC) सेलेक्ट कर लीजिए और कुछ भी नहीं करना है.
4. सेटिंग करने के बाद बैक आइकन पर क्लिक करके हम वापस आ जाते हैं. अब एक त्रिभुजाकार जैसा आइकन जो दिख रहा है, यहां पर हमें क्लिक करना है, और यूज द जीपीएस(GPS) ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है. और जब आप इसको सेलेक्ट करते हैं तो आपका ऐप एक बार फिर आपकी लोकेशन को दोबारा से रीलोकेट करता है. और इसके बाद आप प्लस(+) के चिन्ह पर क्लिक करेंगे और आप जमीन नापना शुरू कर सकते हैं.
5. जमीन को नापने के लिए सबसे पहले जहां से जमीन नापना शुरू करना चाहते हैं जाकर वहां पास खड़े हो जाएं और फिर उसके बाद अपने फोन में डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन के अनुसार प्लस का चिन्ह दवाएं इसके बाद जो हमारा खेत है, उसके चारों तरफ चलना शुरू करते हैं. यहाँ एक चीज का ध्यान रखें कि जहां-जहां भी आपको मोड़ना रहेगा वहां पर यह जो प्लस(+) का निशान बना हुआ है, उसे क्लिक कर दीजिएगा. इस तरह इस प्रक्रिया को आपको करना है जहां से आज चलना शुरू करें वही पास आकर चलना बंद कर दें.
6. और जैसे ही आप चारों तरफ चल कर रुक जाए. तुरंत उसके बाद जमीन का एरिया उसमें सेलेक्ट करें. इसके बाद Geo Area GPS Area Calculator एप में आप जमीन का वास्तु एकमात्र कर चेक कर सकते हैं इसमें दिखाई देगा कि आप की जमीन कितनी है.
मोबाइल फोन से जमीन नापने का फायदा
- मोबाइल फोन से अपने खेत या जमीन को नापने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि आप खुद से अपनी जगह को आसानी से नाप सकते हैं. इसके लिए आपको किसी की आवश्यकता नहीं होगी.
- मोबाइल फोन से जमीन नापने पर आप के समय की भी बचत होगी.
- मोबाइल फोन से जमीन नापने पर आपको पटवारी या लेखपाल की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- अपने खेत या जमीन को नापाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे आपके पैसे और समय दोनों की ही बचत होगी. और मोबाइल फोन के माध्यम से आप खुद से अपनी जमीन नाप पाएंगे.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको मोबाइल से जमीन कैसे नापते हैं? मोबाइल से खेत या जमीन नापने की संपूर्ण प्रक्रिया, मोबाइल फोन से जमीन नापने का फायदा की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.