आज हम आपको मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें? (Mobile Me Ads Kaise Band Kare) के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि जैसे ही आप अपने फोन में किसी ऐप या किसी वेबसाइट को ओपन करते होंगे, तो उसमें सबसे पहले आपको ऐड दिखाया जाता है. इसी ऐड से कुछ लोग बहुत परेशान होकर इसे बंद करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता, कि इसको हम बंद कैसे करें तो आज हम आपको इसे बंद करने के कुछ तरीकों को बताने वाले हैं, जो नीचे निम्नलिखित रूप से दिए गए हैं:-
1- मोबाइल ‘Setting’ को ओपन करें
अपने मोबाइल फोन में ऐड को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.
2- ‘Google’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
Setting में जाने के बाद स्क्रॉल डाउन करे, और “Google” के ऑप्शन पर क्लिक करें.

3- ‘Ads’ के विकल्प को चुनें
जैसे ही आप गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वहां आपको कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे, जिनमें से आपको ऐड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4- अब ‘Ads By Google’ पर टैप करें
ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एड बाय गूगल का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

5- Always पर क्लिक कर दें
ऐसे ही आप ऐड बाय गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने नए पेज को ब्राउज़र में ओपन करने के लिए Permission देना होगी, जिसके लिए “Always” पर क्लिक करना होगा.
6- Link को ओपन करें
जैसे ही आप ऑलवेज पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ऐड सेटिंग की लिंक मिल जाएगी, उस पर आपको क्लिक करना होगा.
7- Block Ads Personalized
अब जो आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा उसमें “Ads Personalized” का ऑप्शन दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा, जैसे ही आप उस पर क्लिक कर देंगे तो ऐड ब्लॉक हो जाएगा, और आपके फोन में ऐड आने बंद हो जाएंगे.
Block This एप से मोबाइल में Ads बंद करे
अब हम आपको Block This ऐप के माध्यम से ऐड कैसे बंद करें, उसकी प्रक्रिया को नीचे निम्नलिखित रुप में बताएंगे जो इस प्रकार है:-
- अपने फोन मेंऐड को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको Block This apps को डाउनलोड करना होगा यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा.
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको दी गई लिंक पर https://block-this.com/ क्लिक करना होगा, तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं.
- डाउनलोड कर लेने के बाद इसको ओपन करना होगा और इसमे होम पेज इमेज की तरह से आएगा आपको Start And Feel the Freedom के ऊपर जो आइकॉन होगा, उस पर एक बार टैप करना पड़ेगा.
- अब आप देखेंगे कि आइकॉन बदल जायेगा निचे Ad Blocking Enabled Enjoy आएगा फिर आपके जितने भी apps हैं उनमे एड्स आना बंद हो जायेगा.
अगर आप चाहते हैं कि एक बार फिर से ads आने लगे तो इसके लिए आपको Block This apps पर जाना है, और उसके पश्चात होम स्क्रीन पर आइकॉन पर क्लिक करना देना हैं ads आना शुरू हो जाएगी.
इस app माध्यम से आप बड़े ही आसानी के साथ अपने फोन में ऐड चालू और बंद कर सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें? (Mobile Me Ads Kaise Band Kare) की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
OTP (ओटीपी) क्या है? OTP Kya Hai
अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये?
Control Panel Kya Hai – कंट्रोल पैनल क्या है? Control Panel In Hindi
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?- जाने चोरी हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?
रेफरल कोड क्या होता है? रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
मोबाइल क्या है? Mobile का अविष्कार किसने और कब किया था?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?