आज हम आपको मोबाइल क्या है?, मोबाइल का आविष्कार किसने किया?, मोबाइल का पूरा नाम क्या है?, भारत की मोबाइल कंपनी के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
मोबाइल फ़ोन एक ऐसा वायरलेस हैंडहेल्ड डिवाइस है, जो कि मुख्य रूप से बातचीत के लिए उपयोग किया जाता है इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से एक दूसरे से बात कर सकते हैं. इस डिवाइस का उपयोग न सिर्फ बातचीत करने के लिए किया करते है बल्कि मोबाइल फ़ोन का प्रयोग संदेश भेजने में, Email करने में, Internet आदि ऑनलाइन कार्यों में भी करते है. इसके साथ ही Bluetooth, गेमिंग, वीडियो रिकॉर्ड, ऑडियो रिकॉर्ड, MP3 Player, Radio, GPS इत्यादि के साथ-साथ तस्वीर खींचने में भी मोबाइल फ़ोन का उपयोग किया जाता है. मोबाइल फ़ोन को Cell Phone, Cellular Phone, Wireless Phone जैसे अलग अलग नामों से भी जाना जाता है.
मोबाइल का पूरा नाम क्या है?
मोबाइल (Mobile) का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है. मोबाइल को हिंदी में “दूरभाष यंत्र” कहते है.
मोबाइल का आविष्कार किसने किया?
विश्व का सबसे पहला फोन 1973 में John F. Mitchell और Martin Cooper द्वारा लॉन्च किया गया था. जिसका वजन 2 Kg और कीमत 2 लाख रुपये थी. इसके पश्चात 1983 में मोटोरोला का ही Dynatac 8000X मॉडल आया, जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करके करीब 35 मिनट तक बात की जा सकती थी. उनके इस आविष्कार से संचार क्षेत्र में एक क्रांति आ गई. जो आज के समय मे लोगो के लिए ये एक वरदान है.
विश्व में सबसे पहले Automated Cellular Network जापान में सन 1979 में प्रारंभ किया गया था. यह एक First Generation (1G) System था, जिसके माध्यम से आप एक ही बार में कई लोगों से बात कर सकते थे. इसके बाद तो जैसे टेक्नोलॉजी की शुरुआत ही हो गई थी, 1991 में 2G टेक्नोलॉजी को लांच किया गया जो कि फ़िनलैंड में Radiolinja द्वारा शुरू की गयी थी, और 1997 में सर्वप्रथम कैमरे वाले मोबाइल की शुरुआत हुई.
2G मोबाइल फ़ोन आने के मात्र 10 वर्षों बाद ही सन 2001 में 3G मोबाइल फ़ोन को लॉन्च कर दिया गया, जो जापान की कंपनी NTT Docomo द्वारा किया गया. वर्तमान समय में तो लोग सबसे ज्यादा 4Gजी और 5G मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं. इन सभी फोनों के अलावा मोबाइल फोन के बारे में भी एक रोचक तथ्य है कि 1983 से 2014 तक दुनिया भर में लगभग 700 करोड़ मोबाइल फोन का उपयोग किया गया था. तथा अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन NOKIA 1100 है.
मोबाइल का महत्व क्या है?
वर्तमान समय में उपयोग होने वाले मोबाइल फोन को स्मार्टफोन में बदल दिया गया है और इसका उपयोग हर दिन कई आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. आज इनका उपयोग रोजमर्रा के कार्यों के प्रबंधन के लिए किया जाता है, जैसे – मीटिंग शेड्यूल, दस्तावेज भेजना और प्राप्त करना, प्रस्तुतिकरण, अलार्म आदि. मोबाइल फोन वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक गैजेट बन चुका है जिसके बिना वह रहे ही नहीं सकता.
भारत की मोबाइल कंपनी के नाम
- माइक्रोमैक्स
- लावा
- कार्बन
- इंटेक्स
- XOLO.
- स्पाइस
- lyf.
- वीडियोकॉन
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको मोबाइल क्या है?, मोबाइल का आविष्कार किसने किया?, मोबाइल का पूरा नाम क्या है?, भारत की मोबाइल कंपनी के नाम की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
कीबोर्ड (Keyboard) क्या है? कीबोर्ड का क्या कार्य है?
प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?
यूपीआई आईडी किसे कहते हैं? यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?