होमऑटोमोबाइलMG ग्लॉस्टर (Gloster) 2022...

MG ग्लॉस्टर (Gloster) 2022 नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई भारतीय बाजार में, कई मामले में टोयोटा फॉर्चुनर को देगी टक्कर

भारत के बाजार में MG अपनी नई मॉडल एमजी SUV ग्लॉस्टर (Gloster) को 31 अगस्त को लॉन्च कर दिया. मार्केट में हर साल नई नई गाड़ियां आती रहती हैं, इसके बाद उसमें कई अपडेट्स कर नए लुक के साथ उसे लॉन्च किया जाता है. अब बारी आई है, MG ग्लॉस्टर की जिसने अपने 2020 की ग्लॉस्टर में कई सारे चेंजेस कर नए अवतार के साथ मार्केट में पेश किया है.

क्या नए फीचर्स हैं 2022 MG Gloster में

बता दें 2022 की जो MG ग्लॉस्टर है उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके अंदर नए एडवांस टेक्निक और फीचर्स मिल रहे हैं. इस बार ऑटो मेमो फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. यहां बात करेंगे गाड़ी की डिजाइन और लुक के बारे में जैसा की सभी जानते हैं की ग्लॉस्टर अपने बड़े और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है. गाड़ी की जो वर्स्टाइल डिजाइन है वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस बार सबसे बड़े 90 इंच व्हील्स दिए गए हैं. एडवांस फीचर्स के साथ इसमें एक नया पेंट शेड मिलने वाला है, इससे पहले इस कार में सिर्फ रेड , ब्लैक , व्हाइट और मेटल व्हाइट ऐश कलर मिलता था. इस बार इसमें एक और कलर एड किया गया है जो डीप गोल्डन कलर है.

सम्बंधित – दीवाली से पहले करने आ रही हैं ये SUV कारें धमाका, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

इंजन में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल

इसके अलावा कुछ बदलाव और किए गए हैं जैसे LED प्रोजेक्टर हेड लैंप मिल जाते हैं. कुछ और हाईलाइट की बात करें तो इस कार में आप को इंडिकेटेड LED DRS मिल जाती है. एमजी ने इस एसयूवी को “एडवांस्ड ग्लोस्टर” कार कहा है. यह एक 7 सीटर कार है. नई एमजी ग्लॉस्टर में पॉवर के लिए एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल मिल सकता है, 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm अधिकतम टार्क पैदा करता है. इस नई कार में सैंड, इको, स्नो, स्पोर्ट, मड, रॉक और ऑटो जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स दिए जा सकते हैं. इस ऑफ रोडिंग गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. 

टोयोटो फॉर्चूनर को देगी टक्कर

कार के लुक की बात करें तो ये टोयोटा फॉर्च्यूनर से टक्कर लेती है. फ्रंट में बड़ा ग्रिल मिलता है एमजी लोगो के साथ. ऑल फॉर डिसब्रेक मिल जाता है. ये साइज में फॉर्च्यूनर से काफी काफी बड़ी है. कार के अंदर पैसेंजर को बैठने के लिए काफी स्पेस मिल जाता है सीट लेदर लुक और कलर में मिलता है. ऊपर की तरफ बड़े साइज में सन रूफ दिया गया है. गाड़ी के ड्राइवर सीट की बात करें तो काफी प्रीमियम फील आता है. इसमें 30 नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमें रोड क्लोज अलार्म रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंजेस जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेगा.

सम्बंधित – एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10

ऑप्शन से है भरपूर

MG ग्लॉस्टर के सप्लाई पर काफी काम किया जा रहा है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग तेज कर दी गई है ताकि वे टोयोटा फॉर्च्यूनर के वॉल्यूम के साथ राइवल कर सके. इसके नए अपडेट के बारे में और बात करें तो इसमें 12 स्पीकर मिल जायेगा वाइस कमांड से आप गाना सर्च कर सकते है.75 केनेक्टर का फीचर्स आप को देखने को मिलेगा. 2 व्हील और फोर व्हील का ऑप्शन मिल जायेगा. कुल मिलाकर आप को इसमें ऑप्शन की कमी देखने को नहीं मिलेगी.

अंत में यही कहेंगे कि अगर आप फीचर्स गाड़ी के शौकीन हैं तो MG ग्लॉस्टर की तरफ जा सकते हैं क्योंकि MG ग्लॉस्टर का ये अपडेटेड गाड़ी सारे फीचर्स से भरपूर है.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

भारत के बाजार में MG अपनी नई मॉडल एमजी SUV ग्लॉस्टर (Gloster) को 31 अगस्त को लॉन्च कर दिया. मार्केट में हर साल नई नई गाड़ियां आती रहती हैं, इसके बाद उसमें कई अपडेट्स कर नए लुक के साथ उसे लॉन्च किया जाता है. अब बारी आई है, MG ग्लॉस्टर की जिसने अपने 2020 की ग्लॉस्टर में कई सारे चेंजेस कर नए अवतार के साथ मार्केट में पेश किया है.

क्या नए फीचर्स हैं 2022 MG Gloster में

बता दें 2022 की जो MG ग्लॉस्टर है उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके अंदर नए एडवांस टेक्निक और फीचर्स मिल रहे हैं. इस बार ऑटो मेमो फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. यहां बात करेंगे गाड़ी की डिजाइन और लुक के बारे में जैसा की सभी जानते हैं की ग्लॉस्टर अपने बड़े और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है. गाड़ी की जो वर्स्टाइल डिजाइन है वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस बार सबसे बड़े 90 इंच व्हील्स दिए गए हैं. एडवांस फीचर्स के साथ इसमें एक नया पेंट शेड मिलने वाला है, इससे पहले इस कार में सिर्फ रेड , ब्लैक , व्हाइट और मेटल व्हाइट ऐश कलर मिलता था. इस बार इसमें एक और कलर एड किया गया है जो डीप गोल्डन कलर है.

सम्बंधित – दीवाली से पहले करने आ रही हैं ये SUV कारें धमाका, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

इंजन में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल

इसके अलावा कुछ बदलाव और किए गए हैं जैसे LED प्रोजेक्टर हेड लैंप मिल जाते हैं. कुछ और हाईलाइट की बात करें तो इस कार में आप को इंडिकेटेड LED DRS मिल जाती है. एमजी ने इस एसयूवी को "एडवांस्ड ग्लोस्टर" कार कहा है. यह एक 7 सीटर कार है. नई एमजी ग्लॉस्टर में पॉवर के लिए एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल मिल सकता है, 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm अधिकतम टार्क पैदा करता है. इस नई कार में सैंड, इको, स्नो, स्पोर्ट, मड, रॉक और ऑटो जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स दिए जा सकते हैं. इस ऑफ रोडिंग गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है. 

टोयोटो फॉर्चूनर को देगी टक्कर

कार के लुक की बात करें तो ये टोयोटा फॉर्च्यूनर से टक्कर लेती है. फ्रंट में बड़ा ग्रिल मिलता है एमजी लोगो के साथ. ऑल फॉर डिसब्रेक मिल जाता है. ये साइज में फॉर्च्यूनर से काफी काफी बड़ी है. कार के अंदर पैसेंजर को बैठने के लिए काफी स्पेस मिल जाता है सीट लेदर लुक और कलर में मिलता है. ऊपर की तरफ बड़े साइज में सन रूफ दिया गया है. गाड़ी के ड्राइवर सीट की बात करें तो काफी प्रीमियम फील आता है. इसमें 30 नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमें रोड क्लोज अलार्म रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंजेस जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेगा.

सम्बंधित – एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10

ऑप्शन से है भरपूर

MG ग्लॉस्टर के सप्लाई पर काफी काम किया जा रहा है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग तेज कर दी गई है ताकि वे टोयोटा फॉर्च्यूनर के वॉल्यूम के साथ राइवल कर सके. इसके नए अपडेट के बारे में और बात करें तो इसमें 12 स्पीकर मिल जायेगा वाइस कमांड से आप गाना सर्च कर सकते है.75 केनेक्टर का फीचर्स आप को देखने को मिलेगा. 2 व्हील और फोर व्हील का ऑप्शन मिल जायेगा. कुल मिलाकर आप को इसमें ऑप्शन की कमी देखने को नहीं मिलेगी.

अंत में यही कहेंगे कि अगर आप फीचर्स गाड़ी के शौकीन हैं तो MG ग्लॉस्टर की तरफ जा सकते हैं क्योंकि MG ग्लॉस्टर का ये अपडेटेड गाड़ी सारे फीचर्स से भरपूर है.