भारत के बाजार में MG अपनी नई मॉडल एमजी SUV ग्लॉस्टर (Gloster) को 31 अगस्त को लॉन्च कर दिया. मार्केट में हर साल नई नई गाड़ियां आती रहती हैं, इसके बाद उसमें कई अपडेट्स कर नए लुक के साथ उसे लॉन्च किया जाता है. अब बारी आई है, MG ग्लॉस्टर की जिसने अपने 2020 की ग्लॉस्टर में कई सारे चेंजेस कर नए अवतार के साथ मार्केट में पेश किया है.
क्या नए फीचर्स हैं 2022 MG Gloster में
बता दें 2022 की जो MG ग्लॉस्टर है उसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके अंदर नए एडवांस टेक्निक और फीचर्स मिल रहे हैं. इस बार ऑटो मेमो फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. यहां बात करेंगे गाड़ी की डिजाइन और लुक के बारे में जैसा की सभी जानते हैं की ग्लॉस्टर अपने बड़े और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है. गाड़ी की जो वर्स्टाइल डिजाइन है वो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस बार सबसे बड़े 90 इंच व्हील्स दिए गए हैं. एडवांस फीचर्स के साथ इसमें एक नया पेंट शेड मिलने वाला है, इससे पहले इस कार में सिर्फ रेड , ब्लैक , व्हाइट और मेटल व्हाइट ऐश कलर मिलता था. इस बार इसमें एक और कलर एड किया गया है जो डीप गोल्डन कलर है.
सम्बंधित – दीवाली से पहले करने आ रही हैं ये SUV कारें धमाका, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
इंजन में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल
इसके अलावा कुछ बदलाव और किए गए हैं जैसे LED प्रोजेक्टर हेड लैंप मिल जाते हैं. कुछ और हाईलाइट की बात करें तो इस कार में आप को इंडिकेटेड LED DRS मिल जाती है. एमजी ने इस एसयूवी को “एडवांस्ड ग्लोस्टर” कार कहा है. यह एक 7 सीटर कार है. नई एमजी ग्लॉस्टर में पॉवर के लिए एक 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल मिल सकता है, 218 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm अधिकतम टार्क पैदा करता है. इस नई कार में सैंड, इको, स्नो, स्पोर्ट, मड, रॉक और ऑटो जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स दिए जा सकते हैं. इस ऑफ रोडिंग गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है.
टोयोटो फॉर्चूनर को देगी टक्कर
कार के लुक की बात करें तो ये टोयोटा फॉर्च्यूनर से टक्कर लेती है. फ्रंट में बड़ा ग्रिल मिलता है एमजी लोगो के साथ. ऑल फॉर डिसब्रेक मिल जाता है. ये साइज में फॉर्च्यूनर से काफी काफी बड़ी है. कार के अंदर पैसेंजर को बैठने के लिए काफी स्पेस मिल जाता है सीट लेदर लुक और कलर में मिलता है. ऊपर की तरफ बड़े साइज में सन रूफ दिया गया है. गाड़ी के ड्राइवर सीट की बात करें तो काफी प्रीमियम फील आता है. इसमें 30 नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए है जिसमें रोड क्लोज अलार्म रेड क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंजेस जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेगा.
सम्बंधित – एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Alto K10
ऑप्शन से है भरपूर
MG ग्लॉस्टर के सप्लाई पर काफी काम किया जा रहा है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग तेज कर दी गई है ताकि वे टोयोटा फॉर्च्यूनर के वॉल्यूम के साथ राइवल कर सके. इसके नए अपडेट के बारे में और बात करें तो इसमें 12 स्पीकर मिल जायेगा वाइस कमांड से आप गाना सर्च कर सकते है.75 केनेक्टर का फीचर्स आप को देखने को मिलेगा. 2 व्हील और फोर व्हील का ऑप्शन मिल जायेगा. कुल मिलाकर आप को इसमें ऑप्शन की कमी देखने को नहीं मिलेगी.
अंत में यही कहेंगे कि अगर आप फीचर्स गाड़ी के शौकीन हैं तो MG ग्लॉस्टर की तरफ जा सकते हैं क्योंकि MG ग्लॉस्टर का ये अपडेटेड गाड़ी सारे फीचर्स से भरपूर है.