दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपना जन्मदिन पता नहीं होता किस तारीख को उनका जन्म हुआ है उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती जब ऐसे लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपना जन्मदिन मनाते देखते हैं तो उनके मन भी अपने जन्मदिन को लेकर सवाल उठते हैं और सोचते हैं काश मुझे भी मेरा बर्थडे किस तारीख को आता है पता होता तो मैं भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करता.
ऐसा देखा गया है कि हजारों की संख्या में लोग गूगल पर मेरा जन्मदिन कब है , मेरा बर्थडे कब आता है , कैसे अपना जन्मदिन पता करें इस तरह से सर्च करते हैं क्योंकि लोग अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं एक साल तक अपने जन्मदिन की तारीख का इंतजार करते हैं ताकि धूम धाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना सकें. जिन लोगों को अपनी जन्म तारीख और महीना पता नहीं होता वे पूरे साल दूसरों को जन्मदिन मनाते देख दुखी होते हैं.
अकसर आप ने अपने आस पास या रिश्तेदारों में देखा होगा कि लोग अपना डॉक्यूमेंट अपने जन्म के सन के आधार पर बनवा लेते हैं तारीख और महीना अपने हिसाब से कुछ भी डाल देते हैं उनका प्रमाणपत्र का तो काम हो जाता है लेकिन उन्हें अपनी सही जन्म तारीख नहीं मिल पाती है उसे लेकर लोग अक्सर परेशान रहते हैं. अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपना जन्म तारीख का पता लगाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
अगर आप को अपना जन्मदिन नहीं पता तो आप अपने माता पिता से पूछ सकते हैं या फिर अपने आस पड़ोस से जो आपके जन्म के समय मौजूद रहे होंगे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर अपने स्कूल के सर्टिफिकेट से अपनी जन्म तारीख का पता लगा सकते हैं अपने दिमाग पर जोर देते हुए बचपन में अपने जन्मदिन से जुड़ी हुई किसी बात या किसी तस्वीर को याद करिए जिसके जरिए आपको आपके बर्थ डेट का पता चल सके आप अपने किसी दोस्त जो आपके उम्र का है और उसे अपनी जन्म तारीख और महीना पता है तो उसके हिसाब से आप अपना बर्थडे का पता लगा सकते हैं.
कैसे पता लगाएं मेरा बर्थडे कब है?
अपने माता पिता या परिवार के सदस्यों से पूछें जो आपके जन्म के समय मौजूद रहा हो.
अपने आधारकार्ड , पैन कार्ड या स्कूल सर्टिफिकेट से पता लगा सकते हैं.
स्कूल के सर्टिफिकेट से भी आपको आपकी जन्म तारीख मिल सकती है.
अपने पड़ोसियों से भी पूछ सकते हैं शायद उन्हें आपकी जन्म तारीख के बारे में पता हो.
अगर आपके घर में आपसे कोई बड़ा भाई बहन है तो आप महीने और सन के हिसाब से जोड़कर अपनी जन्म तारीख तक लगभग पहुंच सकते हैं.
आप को अगर जन्मदिन नहीं पता है तो और अगर आपका बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बना है तो आप जिस हॉस्पिटल में पैदा हुए होंगे वहां जाकर अपना बर्थ सर्टिफिकेट निकलवाकर अपनी जन्म तारीख के बारे में जान सकते हैं .
आपका का कोई पुराना पड़ोसी जहां आप पहले रहते होंगे या वे लोग कहीं शिफ्ट हो गए होंगे उनसे संपर्क कर आप अपनी जन्म तारीख के बारे में पता लगा सकते हैं.
अपने रिश्तेदारों से पूछ सकते हैं कि उनके किसी बच्चे का जन्म आप के साथ या उस तारीख के आसपास हुआ होगा तो आप अपनी जन्म तारीख के बारे में पता लगा सकते हैं .
गूगल से कैसे पता लगाएं अपना जन्मदिन
बता दें अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं मेरा जन्मदिन कब है , मेरा बर्थडे कब आता है तो आपको सही जवाब नहीं मिलेगा. आपने कभी अपना गूगल अकाउंट बनाया होगा या और उसमें अपनी जन्म तारीख डाली होगी और अब आपको याद नहीं आ रहा है तो आजकल के लेटेस्ट मोबाइल में गूगल असिस्टेंट (googal Assistant) पहले से इनबिल्ट रहता है अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट पहले से इनबिल्ट नहीं है तो आप गूलग प्ले लिस्ट से googal Assistant App इंस्टॉल कर सकते हैं इसके बाद App खोले और googal Assistant सेटअप कर लें थोड़े समय तक गूगल असिस्टेंट पावर बटन को दबा कर रखें googal Assistant एक्टिव हो जाएगा यहां पर आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे और उसके बाद आपको आपकी जन्म तारीख का पता चल जाएगा.
ज्योतिष से पता लगाएं जन्म तारीख
अगर आप के माता पिता को आपकी जन्मतिथि या उसके आसपास की तारीख याद है तो अपनी कुंडली के आधार आप ज्योतिष से अपनी जन्म तारीख का पता लगा सकते हैं .
अनाथ हैं तो कैसे जन्म तारीख का पता लगाएं
जिनके माता पिता की बचपन में देहांत हो गया है और ऐसे लोगों को अपने जन्म की तारीख और महीना नहीं पता है ऐसे लोग अपने साथ हुई घटनाओं या पिछली घटनाओं को याद करें या आपके संपर्क में कोई रिश्तेदार है तो उससे पता लगाने की कोशिश करें शायद आपकी जन्म तारीख के बारे उससे आपको जानकारी मिल जाए जिस स्कूल से पढ़ाई की है वहां से भी आप अपने जन्मदिन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस प्रकार आप कई तरीकों और थोड़ा अपने दिमाग पर जोर डालकर अपनी बचपन की कुछ यादों को याद कर अपने जन्मदिन के बारे में पता लगा सकते है और अपने दोस्तों और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हर साल अपना बर्थडे धूम धाम से मना सकते हैं.