प्रत्येक माह हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है, प्रत्येक शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा का विधान होता है, मार्गशीर्ष यथार्थ अगहन माह की शुरुआत हो चुकी है, इस माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत 22 नवंबर 2022 को रखा जाएगा, इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत लाभकारी माना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, तो आज हम आपके इस ब्लॉग के माध्यम से अगहन माह की शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं.
अगहन मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि
मार्गशीर्ष यथार्थ अगहन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 22 नवंबर 2022 को सुबह 08 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी और और यह तिथि 23 नवंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. इस तिथि के अनुसार शिवरात्रि का व्रत 22 नवंबर 2022 को रखा जाएगा.
अगहन शिवरात्रि 2022 पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 22 नवंबर को शिव पूजा का मुहूर्त रात में 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 40 तक है.
मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः काल सुबह उठकर आपको स्नान आदि कर लेना होगा.
शिवरात्रि पूजा विधि में सबसे पहले आपको शिव जी के समक्ष पूजा स्थान में दीप प्रज्वलित करना होगा.
यदि आपके घर में शिवलिंग है, तो उस शिवलिंग को दूध और गंगाजल से अभिषेक कराना होगा.
इसके पश्चात आपको शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित करना होगा, और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा आराधना करनी चाहिए.
साथ ही भगवान शिव की पूजा आराधना करते समय नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए, और भगवान शिव को भोग लगाकर, आरती करनी चाहिए.
शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की सबसे प्रिय तिथि होती है, इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान के साथ पूजन व व्रत करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, और भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है, कि समस्या से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है.