यह मारूति सुजुकी ऑल्टो और मारूति सुजुकी वैगनआर भारत की यह 2 सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मानी जाती है, और जैसे कि इनके नाम से ही स्पष्ट हो जाता है, कि इन्हें भारत में इंडोनेशिया-जापानी निर्माता मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के द्वारा पेश किया जाता है, भारत में इन दोनों कारों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया लगा सकते हैं, कि ये दोनों कारें दो दशक से भारत की सड़कों पर राज कर रही हैं और अभी भी मासिक बिक्री की सूची में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है.
भारत में मारुति सुजुकी अल्टो के पहले जेनरेशन को साल 2000 में लॉन्च किया गया था, और अब तक इसकी 40 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है, आपको जानकर हैरानी होगी कि Alto Car भारत के 84 प्रतिशत खरीददारों की पहली कार है, वहीं Maruti Suzuki Wagon R को भी भारत में पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था, और अब तक भारत में इसकी 25 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है.
डिजाइन
मारुति सुजुकी वैगनआर में आपको बॉक्सी डिजाइन देखने मिल जाती है, और ग्रिल के साथ-साथ टेलगेट में बदलाव किया गया है, यह ऑल्टो के मुकाबले काफी बड़ी दिखती है, इसके एक्सटीरियर में नए हेडलैंप, संशोधित फ्रंट ग्रिल, रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर और नए डिजाइन वाला 15-इंच के अलॉय व्हील है, वैगनआर को सिल्की सिल्वर, प्राइम-गैलेंट-रेड, पूलसाइड ब्लू, नटमेग ब्राउन, प्राइम-गैलेंट रेड प्लस ब्लैक और मैग्मा ग्रे जैसे कलर के विकल्प दिए जाते हैं.
वहीं मारुति सुजुकी अल्टो का डिजाइन पहले से काफी बेहतर कर दिया गया है, और अब यह नए जेनरेशन के साथ और भी आकर्षक लगती है, इसमें एक लंबा ग्राउंड क्लीयरेंस, बढ़िया लो एंड टॉर्क और एक्सीलेंट ग्रेड-एबिलिटी इसे आकर्षक पैकेज बनाने में मदद करती है, भारत के खरीददारों के लिए यह कार ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, Cerulean ब्लू और मोजितो ग्रीन जैसे कलर के कई ऑप्शन मिल जाते हैं.
फीचर्स
मारूति सुजुकी वैगनआर को फीचर्स के रूप में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील आज मिल जाते हैं, Wagon R Car में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट आज सेफ्टी पैकेज भी दिया जाता है.
वहीं मारुति सुजुकी अल्टो के फीचर्स की बात करें तो इसे 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है, इसे कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स भी दिया जाता है, जबकि सेफ्टी के लिए इसे ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी भी मिल जाता है.
इंजन
भारत में वैगन आर कार को 1-लीटर (67पीएस/89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस/113एनएम) को दो इंजन विकल्पों मैं भी पेश किया जाता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, वहीं 1-लीटर इंजन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है, जो 57 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, सीएनजी वर्जन को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है.
दूसरी ओर मारुति सुजुकी अल्टो को 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, कंपनी इस इंजन को सीएनजी वर्जन के साथ भी पेश करती है, जो 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, सीएनजी वर्जन को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है.
कीमत और वेरिएंट
भारत में मारुति सुजुकी अल्टो स्टैंडर्ड (ओ), एलएक्सआई(ओ), वीएक्सआई और वीएक्सआई+ जैसे वेरिएंट में उपलब्ध है, Alto Price की बात करें तो यह 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपए में उपलब्ध है, वहीं वैगनआर को एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई जैसे वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है, Wagon R Price 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है.
मारूति सुजुकी वैगनआर और मारूति सुजुकी ऑल्टो एसेसरीज
मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी अल्टो भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक हैं, और इसलिए इनके लिए कई जरूरी एसेसरीज भी मार्केट में उपलब्ध है.