मणिपुर भारत के पूर्व में बसा हुआ एक छोटा सा राज्य है, यह राज्य भी अपनी दक्षिणी सीमा बांग्लादेश और पूर्वी सीमा म्यांमार से बनाता है. मणिपुर को प्राचीन समय में कंलैपाक् नाम से जाना जाता था. मणिपुर से संबंधित कई ऐतिहासिक कथाएं भी है मणिपुर का नामकरण पुरानी कथाओं के अनुसार ही किया गया था. मणिपुर का गठन 21 जनवरी 1972 को एक नए राज्य के रूप में किया गया था. साथ ही हम आपको बता दें, कि मणिपुर में मूल रूप से तीन भाषा-परिवार मिलते हैं – भारत ईरानी, चीनी-तिब्बती तथा आस्ट्रिक आदि. और यहां की मुख्य भाषा (मीतैलोन) साइनो-तिब्बती परिवार के उप-कुल तिब्बती-बर्मी के अन्तर्गत बोली जाती है. तो अब हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि मणिपुर की राजधानी क्या है?
मणिपुर की राजधानी क्या है?
मणिपुर की राजधानी इम्फाल है, इम्फाल मणिपुर का सबसे बड़ा शहर है. यह मणिपुर के मध्य में बसा हुआ एक छोटा सा शहर है. मणिपुर में बसा पैलेस कंपाउंड इस राज्य का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है. यहां प्रत्येक माह भारी जनसंख्या में दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं. इस राज्य में मुख्य रूप से जेते जनजाति के लोग निवास करते हैं.
FAQ:-
मणिपुर का कुल क्षेत्रफल कितना है?
मणिपुर का कुल क्षेत्रफल लगभग 223,7 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
मणिपुर का सबसे बड़ा एरिया किस शहर में है ?
मणिपुर का सबसे बड़ा एरिया इम्फाल पश्चिम में है.
मणिपुर की राजधानी क्या है ?
मणिपुर की राजधानी इम्फाल है.
मणिपुर की कुल जनसंख्या कितनी है ?
मणिपुर की कुल जनसँख्या लगभग 3,437,332 है.
मणिपुर में कुल कितनी जनजातियां निवास करती हैं?
मणिपुर में लगभग 60 जनजातियाँ निवास करती हैं.
मणिपुर में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं?
मणिपुर में लगभग 3 भाषाएं बोली जाती हैं.
मणिपुर में कुल कितनी विधानसभा की सीटें हैं?
मणिपुर में कुल 60 विधानसभा की सीटें हैं.
मणिपुर में कुल कितने जिले हैं?
मणिपुर में कुल 16 जिले हैं?