हाल ही में महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा बोलेरो को नए फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, जो कि Thar, xuv700 और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ी को फीचर्स के मामले में पीछे छोड़ रही है, महिंद्रा की इस नई बोलोरो suv में मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (एमटीटी), इंजन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, इको ड्राइव मोड, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
2022 महिंद्रा मॉडल अपडेशन में बोलेरो suv को महिंद्रा का नया ‘ट्विन पीक्स’ लोगो नहीं मिला, जो कि इससे पहले महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी 700 में देखा गया था.
बोलेरो SUV के फीचर्स
महिंद्रा की नई बोलोरो suv की बॉडी में स्ट्रेट-कट पैनल हैं. साथ ही इस गाड़ी के स्पेयर व्हील कवर पर पीछे की तरफ महिंद्रा का नया लोगो भी देखने को मिलेगा, इस गाड़ी के अंदर स्टीयरिंग व्हील में भी महिंद्रा का नया लोगो दिखेगा, महिंद्रा की इस नई बोलेरो एसयूवी के अंदर कई नई तरह के ब्रांडिंग देखने को मिलेंगे, जैसे स्लेटेड ग्रिल, स्पोर्टी हेडलैंप और डीआरएल, स्लीक फॉग लैंप हाउसिंग और स्पेयर व्हील कवर पर सिग्नेचर बोलेरो आदि, इसके अतिरिक्त महिंद्रा की इस नई बोलेरो एक्सयूवी में साइड प्रोफाइल में अच्छी बॉडी क्लैडिंग, स्क्वायर ऑफ व्हील आर्च, रनिंग बोर्ड, स्ट्रेट कट विंडो और ब्लैक आउट पिलर भी देखने को मिलेंगे.
सम्बंधित : – महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार XUV 400 EV हुई लॉन्च
बोलेरो SUV का बदला हुआ, डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री
महिंद्रा की इस नई बोलेरो एस यू वी के अंदर कम से कम 7 लोगों के बैठने की जगह होती है, इस बोलेरो एस यू वी के पीछे की सीटें साइड-फेसिंग सीटें होती है, जिनका उपयोग बूट स्पेस बनाने के लिए किया जाता है. इस गाड़ी के अंदर कई तरीके के नई फीचर्स है, जैसे 3.5 इंच का एलसीडी क्लस्टर डिस्प्ले, ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पावर स्टीयरिंग, इंजन स्टार्ट स्टॉप, इको मोड के साथ एसी और 12 वी चार्जिंग पॉइंट आदि.
सम्बंधित : – इस साल लांच होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें
बोलेरो SUV का डीजल इंजन और कीमत
महिंद्रा बोलेरो के इस नए मॉडल मे 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूद है. जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक तक का टॉर्क बनाता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. एआरएआई के अनुसार एक लीटर डीजल में महिंद्रा की नई बोलेरो SUV 16.7 किमी की दूरी तय कर पायेगी. और अगर बात करें, इस बोलोरो suv की कीमत की तो इस बोलोरो suv की कीमत 12 लाख से 15 लाख रुपए तक है.