महेश बाबू अपनी दमदार एक्टिंग, अट्रैक्टिव लुक्स और लग्जरियस लाइफ स्टाइल के कारण जाने जाते हैं, यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर हैं, महेश बाबू को साउथ इंडस्ट्री में ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ के नाम से भी जाने जाता है, इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी. रमेश बाबू ने अपने करियर में अभी तक कुल 36 फिल्में की है, जिनमें से 9 फिल्में उन्होंने अपने बचपन में की थी, महेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें फेमस ‘नंदी अवॉर्ड’ से 8 बार सम्मानित किया गया है.
वर्तमान समय में महेश बाबू एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में एक्टिव रहने लगे हैं. महेश बाबू का ‘महेश बाबू एंटरटेनमेंट’ के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है. इसके साथ हम आपको बता दें कि साउथ फिल्म के एक्टर महेश बाबू कार के भी शौकीन है, इनकी कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कार है. महेश के कार कलेक्शन में 88 लाख से लेकर 6 करोड़ रुपए तक की गाड़ियां शामिल हैं. आइए जानते हैं, रमेश बाबू के कार कलेक्शन के बारे में.
1. Mercedes GLS 350d

महेश बाबू के कार कलेक्शन में सबसे पहली कार ‘Mercedes Benz’ की एक अल्ट्रा-लक्ज़री ‘SUV’ कार है. जोकि ज्यादातर सुपरस्टार्स के पास होती है, जिनमें से एक महेश बाबू के पास ‘Mercedes GLS350d’ है जिसकी बात करें तो, इस ‘SUV’ में 3.6-लीटर V6 डीजल इंजन लगा है, और यह 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होती है. ‘SUV’ एक ऑल-व्हील-ड्राइव कार है, और इसमें ‘Merc’ का ‘4MATIC AWD’ सिस्टम होते हैं, और अगर बात करें इस कार की कीमत की तो इस कार की कीमत 88 लाख रुपए है.
2. Mercedes GL Class 450

महेश बाबू की कार कलेक्शन में दूसरी कार का नाम ‘मर्सिडीज जीएल क्लास 450’ है. यह प्रीमियम ऑटोमेकर की लक्ज़री SUV कार है, इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए होती है, और अगर इस कार के खासियत की बात करें, तो इस कार में 4.7 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन GL Class 450 के पावर के साथ आता है, जोकि 362hp व 486 Nm का टार्क इंजन जनरेट करता है. यह ‘मर्सिडीज एसयूवी’ की लेटेस्ट SUV है, जो अपनी बेस्ट पैसेंजर क्वालिटी के लिए जानी जाती है.
संबंधित : – ऊर्फी जावेद की छोटी बहन डोली जावेद दे रही है, उनको बोल्डनेस के मामले में टक्कर
3. BMW 7 Series 730 Ld

महेश बाबू के कार कलेक्शन में ‘BMW 7 Series 730 Ld’ कार भी मौजूद है, जो कि कारों की पसंद में इंडियन सेलिब्रिटीज की पहली पसंद होती है, और लगभग ज्यादातर सेलेब्रिटी के पास होती है, और अगर इस कार की खासियत की बात करें, तो यह 5 सीटर 2993 से 6592 हायब्रिड, इलेक्ट्रिक+पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है, जो 7 से 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. और अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1.38 करोड़ रुपए होती है.
4. Toyota Land Cruiser

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार ‘SUV, Toyota Land Cruiser’ भी मौजूद है, यह कार इंडिया के कुछ गिने-चुने लोगों के पास ही है, इस कार की खासियत यह है, कि यह 7 सीटर 4461 सीसी डील इंजन के साथ 9 से 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. और अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.4 करोड़ रुपए में मिलती है.
5. Range Rover Vogue

रमेश बाबू की कार कलेक्शन में सबसे पसंदीदा कार ‘Range Rover Vogue’ है, यह कार उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर ने उनके 36वें जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में दी थी. और अगर बात करें इस कार की कीमत की तो यह कार 1.8 करोड़ रुपए की है.
6. AUDI A8L

AUDI A8L कार भी रमेश बाबू के कार कलेक्शन में शामिल है, इस कार को रमेश बाबू ने हाल ही में खरीदा है, जो एक ‘चॉफर ड्रिवेन’ कार है. और अगर इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत लगभग 1.81 करोड़ रुपए है.
संबंधित : – देवरकोंडा की ‘Liger’ देखने से पहले जानें कैसी है फिल्म
7. Lamborghini Gallardo

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में ‘लैंबॉर्गिनी गेलार्डो’ भी शामिल है, इस कार की कीमत लगभग 2.80 करोड़ रुपए होती है,
8. Vanity Van

रमेश बाबू के कार कलेक्शन में खुद की एक लग्जरी ‘Vanity Van’ भी मौजूद है, इस Vanity Van की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए होती है, और यह Vanity Van इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद सबसे महंगी वैन में से एक होती है, इस वैन का उपयोग एक्टर्स ज्यादातर शूटिंग के समय करते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको महेश बाबू है कार के शौकीन, उनके पास है एक से बढ़कर एक कार की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.