आज हम आपको VoLTE Aur LTE Kya Hai के बारे में बताने जा रहे हैं. कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें. और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
LTE क्या है? (LTE Kya hai)
LTE का फुल फॉर्म Long Term Evolution होता है, भारत में सन 2012 में एयरटेल कंपनी ने पहली बार LTE नेटवर्क सेवा की शुरुआत की थी. LTE को 4G भी कहा जाता है. इस सेवा के अंतर्गत आपके स्मार्टफोन में 4G स्पीड में इंटरनेट चलता है. इस नेटवर्क में हाई स्पीड बैंडविथ के साथ आप इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं, परंतु इस नेटवर्क की खराबी यह है, कि अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में उपयोग करते हैं, और आपके नंबर पर किसी का कॉल आ गया तो इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती है. इसी को दूर करने के लिए VoLTE तकनीक का उपयोग वर्तमान समय में होने लगा है, रिलायंस जियो भारत में VoLTE सेवा प्रदान करने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है.
VoLTE क्या है? (VoLTE Kya hai)
VoLTE का फुल फॉर्म Voice Over Long-Term Evolution होता है, यह भी 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. LTE के तरह ही इसमें भी आप हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठाया जा सकता है, इस नेटवर्क के साथ अगर आप अपना स्मार्टफोन उपयोग करते हैं, तो कॉल आने की स्थिति में भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होती है. रिलायंस जियो के बाद से अब भारतीय एयरटेल एवं वोडाफोन भी देश के ज्यादातर टेलिकॉम सर्किल में VoLTE सेवा शुरू करने के लिए टेस्टिंग कर रहे हैं. साथ ही कई सर्किल में यह सेवा शुरू भी की जा चुकी है.
LTE और VoLTE में क्या अंतर है ? (LTE aur VoLTE me kya antar hai)
अब हम आपको बताएंगे, कि LTE और VoLTE में क्या अंतर होते हैं, LTE और VoLTE में अंतर नीचे निम्नलिखित रुप में दिए गए हैं:-
LTE | VoLTE |
LTE का फुल फॉर्म Long Term Evolution होता है. | VoLTE का फुल फॉर्म Voice Over Long-Term Evolution होता है. |
इसे मुख्यत इन्टरनेट के लिए ही design किया गया है. | इसे मुख्यत Voice और इन्टरनेट के लिए ही design किया गया है. |
यह voice transmission को support नहीं करता. | यह voice transmission और Data transmission दोनों को support करता है . |
Voice Call तभी हो सकती है जब internet connection चालू रहे नहीं तो call drop हो सकती है. | Internet connection के न होने से भी Voice Call किया जा सकता है. |
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको VoLTE Aur LTE Kya Hai की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा. अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.