अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अगले महीने कतर में स्टार्ट होने वाले फीफा विश्व कप-2022 के बाद फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे. 35 वर्षीय फुटबॉलर ने अर्जेंटीना के पत्रकार सेबेस्टियन विग्नोलो को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘कतर में फीफा विश्व कप के बाद मैं इस खेल से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा मैंने पहले ही निर्णय ले लिया है और टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है, यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा. यह मेसी का पांचवां फीफा वर्ल्ड कप होगा. मेसी की घोषणा के बाद आइए जानिए इस रिपोर्ट में उनका सफर, करियर, रिकॉर्ड और उनकी उपलब्धियां.
में इस बार आखिरी वर्ल्ड कप के लिए खेलूंगा : लियोनेल मेसी
आपको बता दें कि, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा कि, वह अपने करियर का सबसे बड़ा और आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं, जहां उन्होंने कहा यह बिल्कुल आखिरी है. मेसी अब 39 साल के हो गए हैं और अगला विश्व कप चार साल बाद 2026 में खेला जाएगा, इसलिए उम्र के कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसी अटकलें हैं कि कतर विश्व कप के बाद मेसी संन्यास ले सकते हैं. साथ ही कहा, ‘मैं थोड़ा तनाव में हूं. मैं विश्व कप आने तक एक दिन गिन रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा यह मेरे करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा, इसलिए चिंता यह है कि यह कैसा प्रदर्शन करेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और बहुत उत्सुक भी हूं. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम ही जीत पाए.
मेसी ने 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 90 गोल किए हैं
मेसी अर्जेंटीना टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अर्जेंटीना के लिए अब तक कुल चार विश्व कप मैच खेले हैं. मेसी ने अपनी राष्ट्रीय टीम में पदार्पण वर्ष 2005 में किया था. उन्होंने कुल 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 90 गोल किए हैं.उन्होंने 164 मैचों में 90 गोल किए हैं. मेसी वर्ल्ड कप के 19 मैचों में 6 गोल किए हैं. ओवरऑल करियर की अगर हम बात करें तो मेसी ने 781 गोल अब कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप-2022 में यह टीम ग्रुप-सी में अपने अभियान की स्टार्टिंग 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ मैच से करेगी.
पहला अनुबंध के बारे में साझा की जानकारी
सन 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना में शामिल हुए थे. मेसी ने नैपकिन पेपर पर अपना पहला अनुबंध साइन किया है. वह कागज की कमी के कारण, उन्होंने एक नैपकिन पर अनुबंध पर साइन किए. बार्सिलोना क्लब मेसी के इलाज का सारा खर्च इस शर्त पर देने के लिए तैयार हो गया – ‘उसे यूरोप में बसना चाहिए’. इस पर उनका परिवार यूरोप चला गया.