आपने अक्सर सुना होगा ठंड ज्यादा लग रही है तो थोड़ा रम पी लेने से शरीर में गर्माहट आ जाती है. सर्दियों में थोड़ी सी रम पी लेने से कोई नुकसान नहीं होता ऐसा कहा जाता है. लेकिन ड्रिंक करने से नुकसान तब तक नहीं है जब तक इसे लिमिट में लिया जाए. किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती उसके परिणाम बुरे ही होते हैं. चलिए जानते हैं कि क्यों सर्दियों में रम और गर्मियों में व्हिस्की पीते हैं लोग.
क्यों सर्दियों में रम पीते हैं लोग?
अल्कोहल का सेवन करने वाले लोग ठंड के मौसम में रम पीना ज्यादा पसंद करते हैं. रम पीने के कई फायदे भी बताए गए हैं. लेकिन सीमित मात्रा में इसका सेवन फायदेमंद होता है. ये नहीं की जब तक मन किया पीते रहो इससे विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं रम पीने से क्या फायदे होते हैं.
हड्डियों और मांसपेशियों के दर्द में राहत
जो आर्थराइटिस के मरीज होते हैं और जिन्हें हड्डियों और मांसपेशियों में अक्सर दर्द रहता है. उनके लिए ठंड का मौसम बहुत तकलीफ दायक होता है क्योंकि ठंड का मौसम आते ही उनके जोड़ों में भयंकर दर्द होने लगता है. ऐसे में ठंड के मौसम में थोड़ा रम पी लेने से बोन मिनरल डेंसिटी बढ़ जाती है और दर्द में राहत मिलती है.
हार्ट की सुरक्षा
सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है. इस लिहाज से ठंड के मौसम में अपने दिल का देखभाल ज्यादा करना चाहिए. जानकारों की मानें तो सर्दियों में रम के सेवन से हार्ट हेल्दी रहता है और खून भी पतला होता है. ब्लॉकेज का भी खतरा कम रहता है.
शरीर होगा गर्म
ये बात साबित हो चुकी है कि सर्दियों में रम पीने से थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन शरीर गर्म हो जाता है. इसलिए लोग ठंड के मौसम में रम का सेवन करते हैं.
बात करते हैं व्हिस्की की तो शराब प्रेमी इसे गर्मियों में ज्यादा पीना पसंद करते हैं. ऐसा नहीं है की इसे सर्दियों में नहीं पी सकते, लेकिन सर्दियों में रम की मांग ज्यादा बढ़ जाती है तो लोग व्हिस्की पीना थोड़ा कम कर देते हैं.
सम्बंधित : – डेंगू फीवर के लक्षण और उससे बचाव
व्हिस्की की तासीर को ठंडा माना गया है इसलिए इसे लोग ज्यादा गर्मियों में पीना पसंद करते हैं.
गर्मियों के मौसम में शादी पार्टी ज्यादा होती हैं ऐसे में व्हिस्की का सेवन करना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि कहा जाता है कि पार्टी हो या दोस्तों के साथ मुलाकात व्हिस्की का अपना अलग मजा होता है. इसलिए लोग गर्मियों में व्हिस्की पीना ज्यादा पसंद करते हैं.
व्हिस्की भी अगर सीमित मात्रा में पी जाए तो इसके कई फायदे हैं. थोड़ी मात्रा में ड्रिंक लेने से मेमोरी पावर स्ट्रांग होती है. डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है. हार्ट अटैक का भी खतरा कम रहता है.
शराब का सेवन कभी भी सही नहीं माना गया है. लेकिन जो लोग शराब पीते हैं वे अगर सीमित मात्रा में इसका सेवन करें तो ये कभी भी नुकसानदेह नहीं होगा. लेकिन हद से ज्यादा इसके सेवन से नुकसान बहुत अधिक होता है.
सम्बंधित : – जानिए Pharmacist Kaise Bane? इस क्षेत्र में है अपार संभावनाएं