VLC मीडिया प्लेयर बैन हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में छाया हुआ है दरअसल मीडिया प्लेयर के पब्लिशर ने अब इस मामले में DoT और Mei ty को नोटिस भेजा है. और VLC मीडिया प्लेयर को बैन करने की वजह पूछी है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
फरवरी से ही बैन है
VLC media player को बैन हुए काफी समय हो गया है लेकिन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है और वजह है कि VLC के पब्लिशर ने videoLAN ने दूर संचार विभाग और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी (Mei ty) को VLC को बैन करने के मामले में लीगल नोटिस भेजा है. और VLC मीडिया प्लेयर को बैन करने की वजह जानने के लिए RTI फाइल किया है.
हैरान करने वाली बात ये है कि में Mei TY ने जवाब में कहा है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. यानि की मंत्रालय को ही नहीं पता VLC को क्यों बैन किया गया है. वहीं इंटरनेट फ्रिडम फाउंडेशन ( IFF) का कहना है कि videoLAN को VLC media player पर प्रतिबंध लगाने से पहले कोई नोटिस भी नहीं दी गई.
पूरी दुनिया में पॉपुलर है VLC media player
VLC भारत में ही नई पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है इसका इस्तेमाल स्मार्ट एंड्रॉयड फोन के फेमस होने से पहले से लोग करते आ रहे हैं. अब ऐसे में उसके बैन हो जाने पर पब्लिशर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि VLC मीडिया प्लेयर का URL ब्लॉक करने में नियमों का उल्लंघन किया है. अब ऐसे में videoLAN ने जवाब मांगा है और अपनी तरफ से भी बात रखने का मौका मांगा है ताकि वो बातों को क्लियर कर के VLC पर लगे बैन को हटवा सके.
सम्बंधित : – मंगलयान के नहीं रहने पर क्या नुकसान होगा भारत को?
क्यों भारत में बैन हुआ VLC media player
जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार ने इस साल के फरवरी महीने में ही VLC मीडिया प्लेयर पर बैन लगा दिया था जिसके बाद से भारत में ना तो कोई इसके ऐप को डाउनलोड कर सकेगा और ना ही इसकी साइट को एक्सेस कर पाएंगे. VLC मीडिया प्लेयर के बैन होने की मुख्य वजह साइबर अटैक माना जा रहा था VLC media player के जरिए एक चीनी हैकिंग ग्रुप Cicada एक्टिव था जो इसके जरिए लोगों को अपना टारगेट बना रहा था मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने जांच में पाया था कि Cicada मालवेयर लोडर को फैलाने के लिए VLC मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल कर रहा था और मॉलवेयल के जरिए साइबर अटैक को अंजाम देने के फिराक में थें. लोगों को साइबर फ्रॉड और साइबर अटैक से बचाने के लिए भारत सरकार ने VLC media player को बैन कर दिया फिलहाल सरकार ने इसे बैन करने की कोई जानकारी साझा नहीं की है.
इस ऐप के बंद होने के इतने महीने बाद एक बार भी VLC मीडिया प्लेयर मामले में नया मोड़ आया है जिसमें videoLAN अब आरटीआई फाइल कर मंत्रालय से जवाब तलब कर रहा हैं अब देखना होगा सरकार इस मामले में क्या जवाब देती है.
सम्बंधित : – केंद्र सरकार ने 67 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का दिया आदेश, आइटी नियमों के उल्लंघन का आरोप