भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रिलायंस रिटेल की कमान अपनी बेटी ईशा पीरामल अंबानी को सौप दी हैं. जी हां ईशा होंगी रिलायंस रिटेल की चेयरमैन. सोमवार को रिलायंस की 45वीं AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कई घोषणा की जिसमे से अब ईशा अंबानी होंगी रिलायंस रिटेल की चेयरमैन ऐलान किया.
ईशा के कंधो पर रिटेल इंडस्ट्री का भार
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बिजनेस स्किल की दाद हर कोई देता है. अब ऐसे में रिलायंस रिटेल का पूरा कार्यभार उनके कंधों पर है. बता दें ईशा येल और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. 2015 में उन्होंने फैमिली बिजनेस ज्वाइन किया था. वे जियो प्लेटफार्म और जियो लिमिटेड बोर्ड में भी शामिल हैं. इनकी शादी 2018 में कारोबारी अजय पिलामल के बेटे आनंद पिरामल से हुई थी .
संबंधित : – Ganesh Chaturthi 2022 – जानिए इस बार किस विधि से होगी गणेश जी की पूजा
कंपनी लॉन्च करेगी नया FMCG व्यापार
ईशा इससे पहले रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्ट थीं. अपने पापा की तरह ईशा को भी बिजनेस में काफी महारत हासिल है, उन्होंने बताया कि रिलायंस रिटेल ने पीछले एक सालों में 2500 स्टोर खोले हैं कहा कि कंपनी इस साल नया FMCG बिजनेस लॉन्च करेगी. इसमें कंपनी की टक्कर नेस्ले, ब्रिटानिया और HUL से होगी. भारतीय रिटेल मार्केट लगभग 900 अरब डॉलर का है और 2024 तक इसके 1.3 ट्रिलियम होने की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है की रिलायंस ऑनलाइन मार्केट के साथ साथ ऑफलाइन मार्केट में भी पकड़ बनाना चाहती है. मुकेश अंबानी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा था अब युवा पीढ़ी कमान संभालने के लिए तैयार है और यही देखने को मिला जब मुकेश ने अपनी लाडली बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल की कमान थमा दी.
नई पीढ़ी के हाथों में रिलायंस इंडस्ट्री
मुकेश अंबानी लगभग दो दशक तक रिलायंस का कार्यभार संभालने के बाद लगता है अब रिटायरमेंट के मूड में हैं. उनका कहना है कि नई पीढ़ी अब लीडरशिप के लिए रेडी है. तभी तो अब अपना व्यापार अपने तीनों बच्चों में बांटने का इशारा करते नजर आए. आकाश अंबानी को पहले ही रिलायंस जियो की जिम्मेदारी सौप दी गई है और बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान थमा दी गई है ,और बचे छोटे बेटे अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार में ध्यान देने की बात कही गई. इस बात से जाहिर है की अब रिलायंस जियो, रिटेल और एनर्जी की जिम्मेदारी अंबानी की नई पीढ़ी के कंधों पर है. अब देखना होगा कि अपने इस जम्मेदारी को ये कैसे और किस तरह संभालते हैं.
संबंधित : – जल्द ही भारत में लॉन्च होगी Honda Electric Activa Scooty, जानिए क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
क्या ईशा उठा पाएंगी नई जिम्मेदारी का भार
इसमें कोई दो राय नहीं कि ईशा अंबानी बिजनेस के मामले में किसी से कम हैं. तो वहीं आकाश अंबानी भी काफी समय से फैमिली बिजनेस से जुड़े हुए हैं ऐसे में दोनों बखूबी जानते हैं कि व्यापार कैसे किया जाता है, और ये तो सभी जानते हैं कि बिजनेस स्किल इन्हें विरासत में मिली हुई है. हो सकत है इसी स्किल का इस्तेमाल कर नई जनरेशन रिलायंस इंडस्ट्री को नई ऊंचाईयों पर ले जाएं.