जल्द ही शुरू होने वाली है रैपिड ट्रेन की टिकटिंग का तरीका एकदम हाईटेक होने वाला है. बता दें, प्रीमियम कोच में दाखिले के लिए यात्रियों को एएफएसी गेट पर डबल टैप सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. यह देश में शुरू होने वाली पहली सर्विस होगी. प्रीमियम क्लास में सफर के लिए यात्री को दो बार टिकट पंच करना होगा.
हाईटेक होगा टिकटिंग का तरीका
साल 2023 तक दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानी की RRTS का फर्स्ट सेक्शन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. और इसके टिकटिंग का तरीका काफी हाईटेक होने वाला है जैसा कि अगर किसी पैसेंजर को RRTS ट्रेन के प्रीमियम कोच में यात्रा करनी हो तो उसे अपनी टिकट को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन AFC गेट पर सिर्फ दो बार पंच करना होगा और वे ट्रेन के प्रीमियम कोच में सफर कर सकता है. इस तरह की सुविधा आप सभी ने मेट्रो स्टेशन पर देखी होगी.
टिकट लेना बेहद आसान
मॉर्डन टेक्नोलॉजी वाला टिकट की सुविधा मोबाइल एप या फिर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पर निर्भर होगा. टिकिट RRTS स्टेशनों पर QR कोड से खरीदें जायेंगे. इसके लिए आप के मोबाइल में एनसीआरसीटीसी (NCRTC) एप डाउनलोड होना चाहिए. चाहें तो कॉमन मोबिलिटी कार्ड से भी टिकट ले सकते हैं.
आ गई मिनि बुलेट ट्रेन
रैपिड ट्रेन शुरू होते ही लोगों का सफर बहुत ही आसान होने वाला है. पहला चरण मार्च 2023 से साहिबाबाद से दुहाई 17Km तक शुरू कर दी जाएगी और आम लोग बेहतर सुविधा के साथ रैपिड ट्रेन में सफर कर सकेंगे. लुक की बात करे तो इस ट्रेन को बुलेट ट्रेन की तरह बनाने को कोशिश की गई है. इसके लुक को देखते हुए इसे मिनी बुलेट कहा जा रहा है. ये भारत की पहली रैपिड ट्रेन है.
सम्बंधित : – चाँद धरती से कितना दूर है
समय की होगी बचत
एक समय था जब दिल्ली से मेरठ और मेरठ से दिल्ली आने के लिए 4 से 5 घंटे तक काफी मश्कत करनी पड़ती थी. लेकिन अब ये सफर कुछ महीनों में बेहद आसान हो जाएगा क्योंकि रैपिड रेल घंटो के सफर को कुछ मिनटों में तय करेगी.
क्या है ट्रेन की खासियत
180 किलोमिटर प्रति घंटे की डिजाइन स्पीड 160 किलोमिटर प्रति घंटे की ऑपरेशनल स्पीड और 100 किलोमीटर प्रति घंटे के एवरेज स्पीड के साथ यह RRTS की ट्रेनें भारत में चलने वाली अब तक की सबसे तेज स्पीड वाली ट्रेनें होंगी. साथ इन ट्रेनों में एर्गोनोमिक डिजाइन ट्रांसवर्स कुशन सिटिंग लगेज रैक, लैपटॉप मोबाइल चार्जिंग की सुविधा डायनेमिक रूट मैप जैसी कई सुविधाएं दी गई है.
वैसे आप इस ट्रेन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं हमें कमेंट कर के जरूर बताएं. बने रहिए नव जगत के साथ
सम्बंधित : – पृथ्वी क्या है, पृथ्वी का वजन कितना है?