मोदी सरकार ने कार में 6 एयर बैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को फिलहाल एक साल के लिए टाल दिया है. बता दें 1 अक्टूबर 2022 से कारों में 6 एयर बैग अनिवार्य होने वाला था लेकिन अब यह नियम 1 अक्टूबर 2023 तक के लिए केंद्र सरकार ने स्थगित कर दिया है.
दरअसल 1 अक्टूबर 2022 से नई कारों में 6 एयरबैग का नियम लागू होने वाला था लेकिन इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि कारों में 6 एयरबैग वाला नियम अब 1 अक्टूबर 2022 से नहीं बल्कि 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा नितिन गडकरी ने आगे बताया कि जल्द इस नियम के लागू करने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सामने आने वाली सप्लाई चैन की परेशानियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए पांच सीटर से ज्यादा कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य रूप होने के लिए नियम लागू करने की तारीख 1 अक्टूबर 2022 तय की थी, लेकिन मार्केट की समस्याओं को देखते हुए इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है.
जब कारों में 6 एयर बैग नियम को 1 अक्टूबर 2022 से लागू करने की बात कही गई थी तब ऑटोमोबाइल कंपनियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि फिलहाल कच्चे माला की सप्लाई को लेकर चल रही परेशानियों की वजह से 6 एयरबैग नियम बाजार में दिक्कतें पैदा कर सकता है. ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस संबंध में सरकार से बात की थी जिसके चलते सरकार ने इस नियम को अगले साल लागू करने का बड़ा फैसला लिया है.
बता दें भारत में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं भारत में दुनिया की एक प्रतिशत वाहन है लेकिन सड़क हादसों में होने वाली मौत का आंकड़ा 11 प्रतिशत है. और इन्हीं घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने 6 एयरबैग नियम लागू करने का फैसला लिया है.
सम्बंधित : – भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानिए कीमत