टॉलीवुड के जॉनी लीवर यानी की साउथ के महशूर कॉमेडियन ब्रह्मानंद कनगनती को कौन नहीं जानता इन्होंने एक हजार से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपने कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया है. ब्रह्मानंद साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार हैं. लेकिन आज हम इनकी नहीं बल्कि इनके बड़े बेटे राजा गौतम कनगनती की बात करने जा रहे है. जी हां कॉमेडियन ब्रह्मानंद के बड़े बेटे राजा गौतम भी साउथ के एक जाने माने सुपरस्टार हैं. आज हम इन्हीं से जुड़ी कुछ बातों से आप को रूबरू कराएंगे.
पहली फिल्म से बने स्टार
राजा गौतम कनगनती साउथ के मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंद के बड़े बेटे हैं. इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. इन्होंने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की. लेकिन एक एक्टर का खून इनकी रगो में दौड़ रहा था तो इन्होंने अपना करियर साउथ फिल्मों में ही बनना बेहतर समझा. बचपन से ही राजा गौतम एक्टर बनना चाहते थें. इन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में आई टॉलीवुड की फिल्म “पालकिलो पल्लीकूतुरू” से किया जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. पहली फिल्म से ही राजा गौतम रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद इन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे. पहली फिल्म के बाद 2011 में इनकी दूसरी फिल्म आई “वारेवा” लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह पिट गई और सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई. इसके बाद राजा गौतम को निर्देशक चैतन्य दंतुलुरी की फिल्म बसंती में देखा गया इस फिल्म में एक्ट्रेस अलीशा बेग के साथ गौतम अहम भूमिका में नजर में नजर आए थें. इसके बात इन्होंने साउथ की कई फ़िल्मों में काम किया.
सम्बंधित : – बॉलीवुड में सबसे अमीर कौन है?
ब्रह्मानंद के बड़े बेटे हैं राजा गौतम
गौरतलब है कि एक मशहूर अभिनेता ब्रह्मानंद के बेटे होने के बावजूद राजा गौतम को उतनी शोहरत नहीं मिली जितनी उनके पिता को मिली थी. लेकिन बावजूद इसके वे आज साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर में शुमार हैं.
फिलहाल राजा गौतम ने 24 अक्टूबर 2012 में ज्योत्सना रेड्डी से शादी कर ली और आज वे एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं और इनका एक बेटा भी है.